ETV Bharat / sports

इथियोपिया के वेलेलेगन, येहुआलॉ ने रिकॉर्ड समय में जीती दिल्ली हाफ मैराथन - दिल्ली हाफ मैराथन news

कोविड-19 महामारी के बीच जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में आयोजित एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में रिकॉर्ड समय के साथ इथियोपिया के अमेदेवर्क वेलेलेगन और यालेमजर्फ येहुआलॉ ने क्रमश: पुरूष और महिला खिताब अपने नाम किए.

Delhi Half Marathon
Delhi Half Marathon
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 9:17 PM IST

नई दिल्ली : इथियोपिया के अमेदेवर्क वेलेलेगन और यालेमजर्फ येहुआलॉ ने रविवार को यहां कोविड-19 महामारी के बीच जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में आयोजित एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में रिकॉर्ड समय के साथ क्रमश: पुरूष और महिला खिताब अपने नाम किए.

इस विश्व एथलेटिक्स गोल्ड लेबल रोड रेस में दोनों पुरूष और महिला एलीट रेस विजेताओं ने कोर्स रिकॉर्ड बनाए. वेलेलेगन (58.53 सेकेंड) और येहुआलॉ को पहला स्थान हासिल करने के लिए 27,000 डॉलर की इनामी राशि के साथ रिकॉर्ड के बोनस के लिए अतिरिक्त 10,000 डॉलर मिले.

Delhi Half Marathon
यालेमजर्फ येहुआलॉ

बल्कि येहुआलॉ दूसरी सबसे तेज महिला हाफ मैराथन दौड़ने वाली एथलीट रहीं. उन्होंने एक घंटे चार मिनट 46 सेकेंड का समय लिया जो विश्व रिकॉर्ड समय (1:04:31) से सेंकेंड के एक चौथाई समय से ज्यादा था जो हमवतन अबाबेल येशानेह के नाम है जो तीसरे स्थान पर रहीं.

भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके अविनाश साबले ने 1:00:30 के समय से राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. महाराष्ट्र के 26 साल के साबले ओवरआल 10वें स्थान पर रहे. उन्हें पहले स्थान के लिए 3.5 लाख रूपये की राशि हासिल की और भारतीयों में कोर्स रिकॉर्ड बनाने के लिए अतिरिक्त एक लाख रूपये दिये गए.

इस साल का रेस रिकॉर्ड स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के कारण हालांकि पिछले दो वर्षों के रिकॉर्ड से अलग था और एलीट एथलीट महामारी के कारण अलग तरह के माहौल में दौड़े जिसमें आयोजकों ने उनके लिए जैविक रूप से सुरक्षित जोन बनायी हुई थी.

Delhi Half Marathon
दिल्ली हाफ मैराथन

पुरूषों की रेस में पिछले साल के रजत पदक विजेता वेलेलेगन ने हमवतन और गत चैम्पियन अंदामलाक बेलिहू को रोमांचक मुकाबले में हराकर 58 मिनट 53 सेकंड के कोर्स रिकॉर्ड समय से स्वर्ण पदक जीता. वेलेलेगन ने पिछले महीने विश्व हाफ मैराथन चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था. बेलिहू ने 2018 और 2019 में यहां खिताब जीता था. उन्हें 58 . 54 के समय के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

स्टार सुसज्जित महिला एलीट रेस में येहुआलॉ ने एक घंटा चार मिनट 46 सेकेंड के कोर्स रिकॉर्ड समय से रेस जीती और उन्होंने हमवतन और गत चैम्पियन सेहे गेमेचु के 1:06:00 समय से बेहतर किया जबकि इस बार गेमेचु पोडियम स्थान हासिल नहीं कर पायीं.

कीनिया की रूथ चेपंगेटिच (1:05:06) दूसरे और एक अन्य इथियोपियाई और विश्व हाफ मैराथन की रिकॉर्ड धारी अबाबेल येशानेह (1:05:21) तीसरे स्थान पर रहीं.

नई दिल्ली : इथियोपिया के अमेदेवर्क वेलेलेगन और यालेमजर्फ येहुआलॉ ने रविवार को यहां कोविड-19 महामारी के बीच जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में आयोजित एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में रिकॉर्ड समय के साथ क्रमश: पुरूष और महिला खिताब अपने नाम किए.

इस विश्व एथलेटिक्स गोल्ड लेबल रोड रेस में दोनों पुरूष और महिला एलीट रेस विजेताओं ने कोर्स रिकॉर्ड बनाए. वेलेलेगन (58.53 सेकेंड) और येहुआलॉ को पहला स्थान हासिल करने के लिए 27,000 डॉलर की इनामी राशि के साथ रिकॉर्ड के बोनस के लिए अतिरिक्त 10,000 डॉलर मिले.

Delhi Half Marathon
यालेमजर्फ येहुआलॉ

बल्कि येहुआलॉ दूसरी सबसे तेज महिला हाफ मैराथन दौड़ने वाली एथलीट रहीं. उन्होंने एक घंटे चार मिनट 46 सेकेंड का समय लिया जो विश्व रिकॉर्ड समय (1:04:31) से सेंकेंड के एक चौथाई समय से ज्यादा था जो हमवतन अबाबेल येशानेह के नाम है जो तीसरे स्थान पर रहीं.

भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके अविनाश साबले ने 1:00:30 के समय से राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. महाराष्ट्र के 26 साल के साबले ओवरआल 10वें स्थान पर रहे. उन्हें पहले स्थान के लिए 3.5 लाख रूपये की राशि हासिल की और भारतीयों में कोर्स रिकॉर्ड बनाने के लिए अतिरिक्त एक लाख रूपये दिये गए.

इस साल का रेस रिकॉर्ड स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के कारण हालांकि पिछले दो वर्षों के रिकॉर्ड से अलग था और एलीट एथलीट महामारी के कारण अलग तरह के माहौल में दौड़े जिसमें आयोजकों ने उनके लिए जैविक रूप से सुरक्षित जोन बनायी हुई थी.

Delhi Half Marathon
दिल्ली हाफ मैराथन

पुरूषों की रेस में पिछले साल के रजत पदक विजेता वेलेलेगन ने हमवतन और गत चैम्पियन अंदामलाक बेलिहू को रोमांचक मुकाबले में हराकर 58 मिनट 53 सेकंड के कोर्स रिकॉर्ड समय से स्वर्ण पदक जीता. वेलेलेगन ने पिछले महीने विश्व हाफ मैराथन चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था. बेलिहू ने 2018 और 2019 में यहां खिताब जीता था. उन्हें 58 . 54 के समय के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

स्टार सुसज्जित महिला एलीट रेस में येहुआलॉ ने एक घंटा चार मिनट 46 सेकेंड के कोर्स रिकॉर्ड समय से रेस जीती और उन्होंने हमवतन और गत चैम्पियन सेहे गेमेचु के 1:06:00 समय से बेहतर किया जबकि इस बार गेमेचु पोडियम स्थान हासिल नहीं कर पायीं.

कीनिया की रूथ चेपंगेटिच (1:05:06) दूसरे और एक अन्य इथियोपियाई और विश्व हाफ मैराथन की रिकॉर्ड धारी अबाबेल येशानेह (1:05:21) तीसरे स्थान पर रहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.