ETV Bharat / sports

आस्टिन अर्नस्ट ने जेनिफर कुपचो को हराकर जीती ड्राइव ऑन चैंपियनशिप - Austin Ernst

अर्नस्ट और कुपचो पहले दो दौर में संयुक्त बढ़त पर थी. अर्नस्ट ने तीसरे दौर में एक शॉट की बढ़त बनाई और अंतिम दौर में दो अंडर 70 का कार्ड खेलकर कुल 15 अंडर 273 के स्कोर के साथ खिताब जीता.

Austin Ernst
Austin Ernst
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 10:42 AM IST

ओकाला: आस्टिन अर्नस्ट ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए जेनिफर कुपचो को पांच शॉट से हराकर ड्राइव ऑन गोल्फ चैंपियनशिप जीती जो उनका तीसरा एलपीजीए खिताब है.

अर्नस्ट और कुपचो पहले दो दौर में संयुक्त बढ़त पर थी. अर्नस्ट ने तीसरे दौर में एक शॉट की बढ़त बनाई और अंतिम दौर में दो अंडर 70 का कार्ड खेलकर कुल 15 अंडर 273 के स्कोर के साथ खिताब जीता.

कुपचो ने शनिवार को आखिरी होल में ईगल बनाया था लेकिन रविवार को वह एक डबल बोगी और तीन बोगी कर बैठी और उनका स्कोर दो ओवर 74 रहा.

रोम रैंकिंग सीरीज में 65 किग्रा के फाइनल में पहुंचे बजरंग पुनिया

कोर्डा बहनों जेसिका और नेली ने इस साल की पहली दो प्रतियोगिताएं जीती थी और अब अर्नस्ट ने अमेरिका को लगातार तीसरा खिताब दिलाया है. ऐसा 2007 के बाद पहली बार हुआ है जबकि अमेरिकी खिलाड़ियों ने सत्र के पहले तीन खिताब जीते.

ओकाला: आस्टिन अर्नस्ट ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए जेनिफर कुपचो को पांच शॉट से हराकर ड्राइव ऑन गोल्फ चैंपियनशिप जीती जो उनका तीसरा एलपीजीए खिताब है.

अर्नस्ट और कुपचो पहले दो दौर में संयुक्त बढ़त पर थी. अर्नस्ट ने तीसरे दौर में एक शॉट की बढ़त बनाई और अंतिम दौर में दो अंडर 70 का कार्ड खेलकर कुल 15 अंडर 273 के स्कोर के साथ खिताब जीता.

कुपचो ने शनिवार को आखिरी होल में ईगल बनाया था लेकिन रविवार को वह एक डबल बोगी और तीन बोगी कर बैठी और उनका स्कोर दो ओवर 74 रहा.

रोम रैंकिंग सीरीज में 65 किग्रा के फाइनल में पहुंचे बजरंग पुनिया

कोर्डा बहनों जेसिका और नेली ने इस साल की पहली दो प्रतियोगिताएं जीती थी और अब अर्नस्ट ने अमेरिका को लगातार तीसरा खिताब दिलाया है. ऐसा 2007 के बाद पहली बार हुआ है जबकि अमेरिकी खिलाड़ियों ने सत्र के पहले तीन खिताब जीते.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.