लंदन: आर्सेनल (Arsenal) ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एक और जीत दर्ज की जबकि लिवरपूल (Liverpool) का संघर्ष पहले की तरह बरकरार है. आर्सेनल ने शनिवार को टोटेनहैम (Tottenham) को 3-1 से हराया जो उसकी आठ मैचों में सातवीं जीत है. इस जीत से यह भी सुनिश्चित हो गया कि उसकी टीम कम से कम एक सप्ताह तक शीर्ष पर बनी रहेगी.
आर्सेनल को एकमात्र हार मैनचेस्टर यूनाइटेड से मिली है लेकिन इसके बाद टीम ने दमदार प्रदर्शन किया है. इस बीच लिवरपूल के लिए शीर्ष चार में जगह बनाना दूर की कौड़ी लगता है. ब्राइटन के खिलाफ एक रोमांचक मैच को उसने 3-3 से ड्रॉ खेला. लिवरपूल चोटी पर काबिज आर्सेनल से अभी 11 अंक पीछे है. अन्य मैचों में चेल्सी ने क्रिस्टल पैलेस को 2-1 से, न्यू कास्टल ने फुलहम को 4-1 से, एवर्टन ने साउथम्पटन को 2-1 से और वेस्ट हैम ने वॉल्वरहैम्प्टन को 2-0 से हराया.
लेवांडोव्स्की ने फिर दिलाई बार्सिलोना को जीत, एटलेटिको ने सेविला को हराया
पोलैंड के स्टार स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए फिर से गोल दाग कर बार्सिलोना को मालोर्का पर 1-0 से जीत दिलाई. मालोर्का ने बार्सिलोना को रोकने के लिए पांच रक्षकों के पीछे मध्य पंक्ति के चार खिलाड़ियों को रखा था, लेकिन लेवांडोव्स्की को 20वें मिनट में जैसे ही मौका मिला उन्होंने गोल करके प्रतिद्वंदी टीम की सारी योजना विफल कर दी.
यह भी पढ़ें: इंडोनेशिया से पहले भी फुटबॉल में दर्ज हो चुका है काला दिन, यहां देखें पांच बड़ी त्रासदी
लेवांडोव्स्की बार्सिलोना से जुड़ने के बाद अब तक ला लीगा में नौ गोल कर चुके हैं. यदि इसमें चैंपियंस लीग के गोल को भी जोड़ा जाए तो बार्सिलोना की तरफ से अब तक वह कुल 12 गोल कर चुके हैं, लीग के एक अन्य मैच में एटलेटिको मैड्रिड ने अलवारो मोराटा और मार्कोस लोरेंटे के गोल की मदद से सेविला को 2-0 से हराया.
पीटीआई-भाषा