नई दिल्ली: पटियाला और बेंगलुरु के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई) में रह रहे खिलाड़ियों ने बुधवार को खेल गतिविधयां शुरू कर दी हैं. इन सभी खिलाड़ियों ने सरकार द्वार बनाई गई गाइडलाइंस और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा बनाई गई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करते हुए खेल गतिविधयां शुरू कीं.
गृह मंत्रालय ने 17 मई को लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया था और इसी के साथ बताया था कि खिलाड़ियों के लिए स्टेडियमों और खेल परिसरों को खोला जा सकता है.
![SAI Patiala, Bengaluru](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/131590586412898-29_2705email_1590586424_307.jpg)
पटियाला केंद्र में भारोत्तोलन के खिलाड़ियों के अलावा एथलेटिक्स के भी कई खिलाड़ी हैं जो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं.
बेंगलुरु केंद्र में भारत की महिला एवं पुरुष हॉकी टीमें हैं. उनके अलावा 10 एथलेटिक्स के खिलाड़ी भी वहां हैं.
साई ने एक बयान जारी कर बताया है कि खेल गतिविधयों के दौरान सभी तरह के सुरक्षा इंतजामात, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का खिलाड़ियों ने पालन किया.
![SAI Patiala, Bengaluru](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/111590586412899-76_2705email_1590586424_920.png)
बयान में कहा गया है, "खेल उपकरणों को खिलाड़ियों ने खुद उपयोग करने के बाद सैनेटाइज किया. अब एक ही उपकरण को दो खिलाड़ी उपयोग में ले सकते हैं."
बयान के मुताबिक, "पटियाला और बेंगलुरू में खिलाड़ियों को खेल गतिविधयों को लेकर अलग-अलग कार्यक्रम दिए गए हैं, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके. दोनों केंद्रों पर जूते और किट्स को सैनेटाइज करने की सुविधा है."