नई दिल्ली: महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में दुनिया की नंबर-1 निशानेबाज एलावेनिल व्लारीवेन और शाहू तुषार माने रविवार को यहां ऑन लाइन शेख रसेल इंटरनेशनल एयर राइफल चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. भारतीय राष्ट्रीय राइफल निशानेबाजी संघ ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.
बांग्लादेश निशानेबाजी खेल महासंघ द्वारा आयोजित होने वाला यह ऑन लाइन टूर्नामेंट-बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीब उर रहमान और मौजूदा प्रधानमंत्री शेख हसीना के भाई शेख रसेल की जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है.
एनआरएआई ने कहा कि इस टूर्नामेंट में मेजबान बांग्लादेश समेत कुल सात देश भाग लेंगे और इसमें भाग लेने वाले सभी महासंघों का अपना आईएसएसएफ ज्यूरी सदस्य इसमें भाग लेगा.
एलावेनिल अपनी परीक्षा के कारण दिल्ली कैम्प में भाग नहीं ले पाई थीं, लेकिन वो ऑनलाइन प्रतियोगिता के लिए उपलब्ध थीं.
माने का चयन 18 मार्च 2020 को जारी राष्ट्रीय रैंकिंग के आधार पर किया गया है. ऑन लाइन शेख रसेल इंटरनेशनल एयर राइफल चैंपियनशिप में एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक दांव पर होंगे.