सिनसिनाटी: नोवाक जोकोविच अगले सप्ताह शुरू होने वाले हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट सिनसिनाटी ओपन 2022 से बाहर हो गए. जोकोविच के सिनसिनाटी ओपन 2022 से बाहर होने की वजह कोविड-19 वैक्सीन है.
बता दें, जोकोविच ने अब तक COVID-19 वैक्सीन का एक भी खुराक नहीं लिया है, जिसके कारण उन्हें यूएस की यात्रा करने की अनुमति नहीं है. इसी कारण उन्हें सिनसिनाटी ओपन से बाहर होना पड़ा. यही वजह है कि जोकोविच के यूएस ओपन में प्रवेश करने की उम्मीद भी काम लग रही है. साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन 29 अगस्त से न्यूयॉर्क में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे दौरे पर द्रविड़ नहीं, लक्ष्मण होंगे भारतीय टीम के मुख्य कोच
35 साल के सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच अब तक कुल 21 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं, जो राफेल नडाल से सिर्फ एक काम है. वहीं जोकोविच तीन बार यूएस ओपन चैंपियन रह चुके हैं. जोकोविच ने कहा है कि वह कोरोना वायरस का टीका नहीं लगवाएंगे, भले ही उन्हें कुछ टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति नहीं मिले. इससे पहले टीका नहीं लगवाने के कारण जनवरी में साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी जोकोविच हिस्सा नहीं ले सके थे.