ETV Bharat / sports

ISSF Junior World Cup 2023 : शूटिंग में धनुष श्रीकांत ने भारत के लिए जीता तीसरा गोल्ड, मेडल टैली में टॉप इंडिया - अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ

Dhanush Srikanth Won Gold Medal In Junior WC 2023 : निशानेबाज धनुष श्रीकांत ने ISSF जूनियर वर्ल्डकप 2023 में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है. सोमवार 5 जून को खेले गए पुरुषों के दस मीटर एयर राइफल इवेंट में धनुष श्रीकांत इंडिया को तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया है.

Dhanush Srikanth
धनुष श्रीकांत
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 7:22 AM IST

नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ जूनियर वर्ल्डकप 2023 शूटिंग के तीसरे दिन सोमवार 5 जून को भारतीय निशानेबाज धनुष श्रीकांत ने गोल्ड मेडल जीता है. ISSF द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में धनुष ने भारत को तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया. इस इवेंट में धनुष ने 24 शॉट के फाइनल में 249.4 का स्कोर किया और रजत पदक विजेता स्वीडन के पोंटस कॉलिन को नजदीकी मुकाबले में 1.3 अंक से पीछे छोड़ दिया. फ्रांस के रोमैन औफ्रेरे ने कांस्य पदक जीता. भारत ने स्कीट मिक्स्ड टीम प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक जीता है. हरमेहर लैली और संजना सूद ने कांस्य पदक के लिए शूटऑफ में एक बार फिर स्वीडिश विरोधियों, डेविड जोंसन और फेलिशिया रोस की जोड़ी को हराया है.

भारत ने जीते सबसे ज्यादा मेडल
भारतीय टीम अब तीन स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदकों के साथ पदक तालिका में टॉप पर काबिज है. अमेरिका ने अब तक दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीता है. मंगलवार 6 जून की देर रात महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल का फाइनल भी होना है. तीन भारतीयों ने जूनियर पुरुष 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में जगह बनाई थी. धनुष श्रीकांत ने 628.4 के स्कोर के साथ क्वोलिफायर में छठा स्थान हासिल किया था. प्रथम भड़ाना ने 628.7 के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर और अभिनव श्याम ने 626.7 के स्कोर के साथ आठवें और अंतिम स्थान पर क्वोलिफाई किया था.

ISSF Junior WC 2023 Top 5 Team
ISSF जूनियर वर्ल्डकप 2023 टॉप पांच टीम

फाइनल में अभिनव सातवें स्थान पर रहे, जबकि प्रथम चौथे स्थान पर रहे और पदक से चूक गए. धनुष फाइनल में अलग रंग में नजर आए. वह शुरू से ही आगे रहे और लगातार अपना स्कोर बढ़ाते हुए विरोधियों को कोई मौका नहीं दिया. स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट में दो भारतीय टीमें थीं. रितु राज बुंदेला और रायजा ढिल्लन की जोड़ी 134 के स्कोर के साथ क्वालीफाइंग में सातवें स्थान पर रही. दूसरी जोड़ी हरमेहर लाली और संजना सूद की जोड़ी 150 में से 136 का स्कोर करते हुए चौथे स्थान पर रही, कांस्य पदक मैच के लिए मौका बनाने में कामयाब रही. वहां उनका सामना डेविड जोंसन और फेलिशिया रोस की स्वीडिश जोड़ी से हुआ जो 137 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

खेल की खबरें पढ़ें:

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ जूनियर वर्ल्डकप 2023 शूटिंग के तीसरे दिन सोमवार 5 जून को भारतीय निशानेबाज धनुष श्रीकांत ने गोल्ड मेडल जीता है. ISSF द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में धनुष ने भारत को तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया. इस इवेंट में धनुष ने 24 शॉट के फाइनल में 249.4 का स्कोर किया और रजत पदक विजेता स्वीडन के पोंटस कॉलिन को नजदीकी मुकाबले में 1.3 अंक से पीछे छोड़ दिया. फ्रांस के रोमैन औफ्रेरे ने कांस्य पदक जीता. भारत ने स्कीट मिक्स्ड टीम प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक जीता है. हरमेहर लैली और संजना सूद ने कांस्य पदक के लिए शूटऑफ में एक बार फिर स्वीडिश विरोधियों, डेविड जोंसन और फेलिशिया रोस की जोड़ी को हराया है.

भारत ने जीते सबसे ज्यादा मेडल
भारतीय टीम अब तीन स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदकों के साथ पदक तालिका में टॉप पर काबिज है. अमेरिका ने अब तक दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीता है. मंगलवार 6 जून की देर रात महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल का फाइनल भी होना है. तीन भारतीयों ने जूनियर पुरुष 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में जगह बनाई थी. धनुष श्रीकांत ने 628.4 के स्कोर के साथ क्वोलिफायर में छठा स्थान हासिल किया था. प्रथम भड़ाना ने 628.7 के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर और अभिनव श्याम ने 626.7 के स्कोर के साथ आठवें और अंतिम स्थान पर क्वोलिफाई किया था.

ISSF Junior WC 2023 Top 5 Team
ISSF जूनियर वर्ल्डकप 2023 टॉप पांच टीम

फाइनल में अभिनव सातवें स्थान पर रहे, जबकि प्रथम चौथे स्थान पर रहे और पदक से चूक गए. धनुष फाइनल में अलग रंग में नजर आए. वह शुरू से ही आगे रहे और लगातार अपना स्कोर बढ़ाते हुए विरोधियों को कोई मौका नहीं दिया. स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट में दो भारतीय टीमें थीं. रितु राज बुंदेला और रायजा ढिल्लन की जोड़ी 134 के स्कोर के साथ क्वालीफाइंग में सातवें स्थान पर रही. दूसरी जोड़ी हरमेहर लाली और संजना सूद की जोड़ी 150 में से 136 का स्कोर करते हुए चौथे स्थान पर रही, कांस्य पदक मैच के लिए मौका बनाने में कामयाब रही. वहां उनका सामना डेविड जोंसन और फेलिशिया रोस की स्वीडिश जोड़ी से हुआ जो 137 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

खेल की खबरें पढ़ें:

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.