नई दिल्ली: राशिद खान, उदयन माणे और करणदीप कोच्चर सहित देश के शीर्ष गोल्फर मंगलवार से यहां शुरू होने वाली दिल्ली-एनसीआर गोल्फ चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण में अपनी चुनौती पेश करते नजर आएंगे.
गुरुग्राम के गोल्डन ग्रीन्स क्लब में 16 से 19 मार्च तक होने वाले टूर्नामेंट में कुल 30 लाख रुपये की पुरस्कार राशि रखी गई है. इस टूर्नामेंट को टोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन के हिसाब से काफी अहम माना जा रहा है.
राशिद खान (311), उदयन माने (320), करणदीप कोचर (351) और चिकारंगप्पा (352) दिल्ली-एनसीआर ओपन गोल्फ चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं और उन्हें अपने विश्व गोल्फ रैंकिंग सुधारने का मौका मिलेगा.