नई दिल्ली: राष्ट्रीय डोप जांच प्रयोगशाला में खिलाड़ियों के नमूने के जांच में डोपिंग के मामले बढ़ते हुए दिख रहे है जिसमें साल के शुरूआती दो महीनों में ही 57 नमूने पॉजिटिव पाये गए है.
मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी तक 1599 नमूनों की जांच की गई जिसमें 57 यानी 3.6 प्रतिशत नमूने पॉजिटिव पाये गए.
एनडीएलटी ने पिछले साल (2018) 7307 नमूने की जांच की थी जिसमें 1.8 प्रतिशत नमूने पॉजिटिव पाए गए थे.
आंकड़ों के मुताबिक फरवरी तक एनडीएलटी ने 452 अंतरराष्ट्रीय नमूनों की जांच की लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि पॉजिटिव पाए गए कितने मामले अंतरराष्ट्रीय है और कितने भारतीय खिलाड़ियों के है.
नाडा के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने मीडिया से कहा, "भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों के मिलाकर 1599 नमूने हैं इसलिए यह नहीं बताया जा सकता कि इसमें से कितने नमूने भारतीय खिलाड़ियों के हैं."
एनडीएलटी एशिया में उन छह प्रयोगशालाओं में से है जिसे वाडा से मान्यता मिली है. अन्य पांच प्रयोगशालाएं चीन, जापान, कोरिया, कतर और थाईलैंड में हैं.