ETV Bharat / sports

PKL-7: यू-मुम्बा को हरा शीर्ष स्थान के साथ लीग चरण का समापन चाहेगी दबंग दिल्ली - अंकतालिका

दबंग दिल्ली के कप्तान जोगिंदर नरवाल ने कहा है कि उनकी टीम पूरे लीग में टॉप पर रही है और अब टॉप के साथ ही लीग चरण का समापन करेगी.

Dabang
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 9:43 AM IST

Updated : Oct 11, 2019, 3:35 PM IST

ग्रेटर नोएडा: दबंग दिल्ली की टीम प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में शुक्रवार को यू-मुम्बा के खिलाफ होने वाले लीग चरण के अपने अंतिम मुकाबले में जीत दर्ज कर शीर्ष स्थान पर रहकर लीग चरण का समापन करना चाहेगी.

दबंग दिल्ली इस समय 21 मैचों में 82 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि बंगाल वॉरियर्स 22 मैचों के साथ 83 अंकों की बदौलत शीर्ष पर है.

बंगाल का लीग चरण पूरा हो चुका है, ऐसे में दबंग दिल्ली के पास शीर्ष स्थान पर रहकर लीग चरण का समापन करने का मौका है और टीम ये मैच जीतते ही टॉप पर पहुंच जाएगी.

दबंग दिल्ली के कप्तान जोगिंदर नरवाल
दबंग दिल्ली के कप्तान जोगिंदर नरवाल

दबंग दिल्ली के कप्तान जोगिंदर नरवाल ने इस मैच को लेकर कहा,"हम पूरे लीग में टॉप पर थे और अब टॉप के साथ ही लीग चरण का समापन करेंगे. यू-मुम्बा भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, इसलिए वो भी एक मजबूत टीम है और मुझे उम्मीद है कि ये काफी प्रतिस्पर्धात्मक मुकाबला होगा."

दबंग दिल्ली की टीम इस सीजन में यू-मुम्बा को 40-24 से करारी शिकस्त दे चुकी है और ऐसे में वो बढ़े हुए मनोबल के साथ इस मैच में कोर्ट पर उतरेगी.

लेकिन कप्तान का मानना है कि जो लक्ष्य हमारा है, वही लक्ष्य यू-मुम्बा का भी होगा और वो भी टॉप पर रहना चाहेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे में मुम्बा से भी कड़ी टक्कर मिलेगी.

वीडियो

जोगिदर ने कहा,"मुम्बा भी हमें कड़ी टक्कर देगी. लेकिन हम यू-मुम्बा के किसी एक खिलाड़ी के खिलाफ नहीं बल्कि पूरी टीम के साथ एक अलग रणनीति के साथ उतरेंगे. टीम का ध्यान किसी एक खिलाड़ी पर न होकर पूरी टीम पर है."

यू-मुम्बा की टीम के भी लीग चरण में अभी दो मैच बचे हैं, लेकिन उसके अभी 64 ही अंक हैं और ऐसे में वो किसी भी हालत में टॉप पर नहीं पहुंच पाएगी.

दबंग दिल्ली vs  यू-मुम्बा
दबंग दिल्ली vs यू-मुम्बा

उन्होंने कहा,"प्लेऑफ में उतरने से पहले ये मैच हमारे लिए काफी अहम होने वाला है. हम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं और अब हमारा मुख्य लक्ष्य सेमीफाइनल है. लेकिन टीम उससे पहले अपनी जीत की लय कायम रखना चाहती है और हम इसी लय को सेमीफाइनल में भी बरकरार रखना चाहते हैं."

ग्रेटर नोएडा: दबंग दिल्ली की टीम प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में शुक्रवार को यू-मुम्बा के खिलाफ होने वाले लीग चरण के अपने अंतिम मुकाबले में जीत दर्ज कर शीर्ष स्थान पर रहकर लीग चरण का समापन करना चाहेगी.

दबंग दिल्ली इस समय 21 मैचों में 82 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि बंगाल वॉरियर्स 22 मैचों के साथ 83 अंकों की बदौलत शीर्ष पर है.

बंगाल का लीग चरण पूरा हो चुका है, ऐसे में दबंग दिल्ली के पास शीर्ष स्थान पर रहकर लीग चरण का समापन करने का मौका है और टीम ये मैच जीतते ही टॉप पर पहुंच जाएगी.

दबंग दिल्ली के कप्तान जोगिंदर नरवाल
दबंग दिल्ली के कप्तान जोगिंदर नरवाल

दबंग दिल्ली के कप्तान जोगिंदर नरवाल ने इस मैच को लेकर कहा,"हम पूरे लीग में टॉप पर थे और अब टॉप के साथ ही लीग चरण का समापन करेंगे. यू-मुम्बा भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, इसलिए वो भी एक मजबूत टीम है और मुझे उम्मीद है कि ये काफी प्रतिस्पर्धात्मक मुकाबला होगा."

दबंग दिल्ली की टीम इस सीजन में यू-मुम्बा को 40-24 से करारी शिकस्त दे चुकी है और ऐसे में वो बढ़े हुए मनोबल के साथ इस मैच में कोर्ट पर उतरेगी.

लेकिन कप्तान का मानना है कि जो लक्ष्य हमारा है, वही लक्ष्य यू-मुम्बा का भी होगा और वो भी टॉप पर रहना चाहेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे में मुम्बा से भी कड़ी टक्कर मिलेगी.

वीडियो

जोगिदर ने कहा,"मुम्बा भी हमें कड़ी टक्कर देगी. लेकिन हम यू-मुम्बा के किसी एक खिलाड़ी के खिलाफ नहीं बल्कि पूरी टीम के साथ एक अलग रणनीति के साथ उतरेंगे. टीम का ध्यान किसी एक खिलाड़ी पर न होकर पूरी टीम पर है."

यू-मुम्बा की टीम के भी लीग चरण में अभी दो मैच बचे हैं, लेकिन उसके अभी 64 ही अंक हैं और ऐसे में वो किसी भी हालत में टॉप पर नहीं पहुंच पाएगी.

दबंग दिल्ली vs  यू-मुम्बा
दबंग दिल्ली vs यू-मुम्बा

उन्होंने कहा,"प्लेऑफ में उतरने से पहले ये मैच हमारे लिए काफी अहम होने वाला है. हम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं और अब हमारा मुख्य लक्ष्य सेमीफाइनल है. लेकिन टीम उससे पहले अपनी जीत की लय कायम रखना चाहती है और हम इसी लय को सेमीफाइनल में भी बरकरार रखना चाहते हैं."

Intro:Body:

PKL-7: यू-मुम्बा को हरा शीर्ष स्थान के साथ लीग चरण का समापन चाहेगी दबंग दिल्ली



 



दबंग दिल्ली के कप्तान जोगिंदर नरवाल ने कहा है कि उनकी टीम पूरे लीग में टॉप पर रही है और अब टॉप के साथ ही लीग चरण का समापन करेगी.



ग्रेटर नोएडा: दबंग दिल्ली की टीम प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में शुक्रवार को यू-मुम्बा के खिलाफ होने वाले लीग चरण के अपने अंतिम मुकाबले में जीत दर्ज कर शीर्ष स्थान पर रहकर लीग चरण का समापन करना चाहेगी.



दबंग दिल्ली इस समय 21 मैचों में 82 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि बंगाल वॉरियर्स 22 मैचों के साथ 83 अंकों की बदौलत शीर्ष पर है.



बंगाल का लीग चरण पूरा हो चुका है, ऐसे में दबंग दिल्ली के पास शीर्ष स्थान पर रहकर लीग चरण का समापन करने का मौका है और टीम ये मैच जीतते ही टॉप पर पहुंच जाएगी.



दबंग दिल्ली के कप्तान जोगिंदर नरवाल ने इस मैच को लेकर कहा,"हम पूरे लीग में टॉप पर थे और अब टॉप के साथ ही लीग चरण का समापन करेंगे. यू-मुम्बा भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, इसलिए वो भी एक मजबूत टीम है और मुझे उम्मीद है कि ये काफी प्रतिस्पर्धात्मक मुकाबला होगा."



दबंग दिल्ली की टीम इस सीजन में यू-मुम्बा को 40-24 से करारी शिकस्त दे चुकी है और ऐसे में वो बढ़े हुए मनोबल के साथ इस मैच में कोर्ट पर उतरेगी.



लेकिन कप्तान का मानना है कि जो लक्ष्य हमारा है, वही लक्ष्य यू-मुम्बा का भी होगा और वो भी टॉप पर रहना चाहेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे में मुम्बा से भी कड़ी टक्कर मिलेगी.



जोगिदर ने कहा,"मुम्बा भी हमें कड़ी टक्कर देगी. लेकिन हम यू-मुम्बा के किसी एक खिलाड़ी के खिलाफ नहीं बल्कि पूरी टीम के साथ एक अलग रणनीति के साथ उतरेंगे. टीम का ध्यान किसी एक खिलाड़ी पर न होकर पूरी टीम पर है."



यू-मुम्बा की टीम के भी लीग चरण में अभी दो मैच बचे हैं, लेकिन उसके अभी 64 ही अंक हैं और ऐसे में वो किसी भी हालत में टॉप पर नहीं पहुंच पाएगी.



उन्होंने कहा,"प्लेऑफ में उतरने से पहले ये मैच हमारे लिए काफी अहम होने वाला है. हम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं और अब हमारा मुख्य लक्ष्य सेमीफाइनल है. लेकिन टीम उससे पहले अपनी जीत की लय कायम रखना चाहती है और हम इसी लय को सेमीफाइनल में भी बरकरार रखना चाहते हैं."


Conclusion:
Last Updated : Oct 11, 2019, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.