बर्मिंघम: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 8वें दिन भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. कुश्ती में बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और दीपक पूनिया ने गोल्ड जीता. वहीं, अंशु मलिक ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. दिव्या काकरान और मोहित ग्रेवाल ने ब्रॉन्ज जीते. रेसलिंग में शुक्रवार को भारत ने कुल 6 मेडल अपने नाम किए. 2018 राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता दिव्या काकरन बर्मिंघम से भी खाली हाथ नहीं लौटेंगी. उन्होंने फ्रीस्टाइल 68 किग्रा वर्ग में टोंगा की लिली कॉकर को 2-0 से हराया. उन्होंने यह मैच सिर्फ 30 सेकंड में अपने नाम कर लिया. दिव्या ने एशियाई खेलों (2018) में भी कांस्य पदक जीता था.
भारतीय पहलवान मोहित ग्रेवाल ने फ्रीस्टाइल 125 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीत लिया है. उन्होंने जमैका के एरॉन जॉनसन को 6-0 से हरा दिया. कुश्ती में भारत का यह छठा पदक हैं. शुक्रवार को छह पहलवान उतरे और सभी ने देश को पदक दिलाया. इस तरह भारत के पदकों की संख्या 26 हो गई है.
यह भी पढ़ें: CWG 2022: दीपक ने भी दिखाया जलवा, पकिस्तान के पहलवान को हराकर अपने नाम किया गोल्ड