बर्मिंघम: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (commonwealth games 2022) में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के छठे दिन भी ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा बनाकर मेडल टैली में पहला स्थान बरकरार रखा. वहीं, भारत मेडल टैली में सातवें स्थान पर पहुंचा दिया.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के अब तक के पदक विजेता
5 स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, पुरुष टेबल टेनिस टीम.
6 रजतः संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान.
7 कांस्यः गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर.