ETV Bharat / sports

क्ले कोर्ट किंग नडाल ने दर्ज की 300वीं ग्रैंड स्लैम जीत - 300वीं जीत

स्पेन के स्टार खिलाड़ी नडाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्थानीय खिलाड़ी कोरेंटिन मौटेट को 6-3, 6-1, 6-4 से हराकर फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में जगह बनाई.

Tennis News  French Open  Grand Slam  rafael nadal  Clay Court King  300th win  tennis news in hindi  sports news  फ्रेंच ओपन  राफेल नडाल  कोरेंटिन मौटेट  300वीं जीत  ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट
rafael nadal
author img

By

Published : May 26, 2022, 6:04 PM IST

पेरिस: क्ले कोर्ट किंग राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में कोरेंटिन मौटेट को हराकर ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में अपनी 300वीं जीत दर्ज की. स्पेन के स्टार खिलाड़ी नडाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्थानीय खिलाड़ी कोरेंटिन मौटेट को 6-3, 6-1, 6-4 से हराकर फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में जगह बनाई. नडाल यह उपलब्धि हासिल करने वाले रोजर फेडरर (369 जीत) और नोवाक जोकोविच (324) के बाद केवल तीसरे टेनिस खिलाड़ी हैं.

टूर्नामेंट के अन्य मुकाबले में जर्मनी के स्टार टेनिस खिलाड़ी एक्जेंडर ज्वेरेव और दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने भी फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. ज्वेरेव ने दूसरे दौर के मुकाबले में अर्जेंटीना के सेबेस्टियन बेज को शिकस्त दी.

ज्वेरेव ने तीन घंटे 36 मिनट तक चले मैच में बेज को 2-6, 4-6, 6-1, 6-2, 7-5 से मात दी. वहीं, जोकोविच ने स्लोवाकिया के एलेक्स मोल्कन को 6-2, 6-3, 7-6(4) से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया. मुकाबला दो घंटे और 16 मिनट तक चला.

यह भी पढ़ें: भारत के मुरली श्रीशंकर ने यूनान में लंबी कूद में गोल्ड मेडल जीता

बोपन्ना और मिडेलकूप की जोड़ी फ्रेंच ओपन अंतिम-16 में

भारत के रोहन बोपन्ना और नीदरलैंड के एम मिडेलकूप की जोड़ी आंद्रे गोलुबेव और फेब्रिस मार्टिन को सीधे सेटों में हराकर फ्रेंच ओपन पुरूष युगल के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई.

Tennis News  French Open  Grand Slam  rafael nadal  Clay Court King  300th win  tennis news in hindi  sports news  फ्रेंच ओपन  राफेल नडाल  कोरेंटिन मौटेट  300वीं जीत  ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट
Rohan bopanna

सोलहवीं वरीयता प्राप्त बोपन्ना और मिडेलकूप ने दूसरे दौर का मुकाबला एक घंटे छह मिनट में 6-3, 6-4 से जीता. बोपन्ना रोलां गैरो पर 2011, 2016, 2018 और 2021 में फाइनल तक पहुंचे हैं. रामकुमार रामनाथन और सानिया मिर्जा भी युगल में चुनौती पेश करेंगे.

पेरिस: क्ले कोर्ट किंग राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में कोरेंटिन मौटेट को हराकर ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में अपनी 300वीं जीत दर्ज की. स्पेन के स्टार खिलाड़ी नडाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्थानीय खिलाड़ी कोरेंटिन मौटेट को 6-3, 6-1, 6-4 से हराकर फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में जगह बनाई. नडाल यह उपलब्धि हासिल करने वाले रोजर फेडरर (369 जीत) और नोवाक जोकोविच (324) के बाद केवल तीसरे टेनिस खिलाड़ी हैं.

टूर्नामेंट के अन्य मुकाबले में जर्मनी के स्टार टेनिस खिलाड़ी एक्जेंडर ज्वेरेव और दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने भी फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. ज्वेरेव ने दूसरे दौर के मुकाबले में अर्जेंटीना के सेबेस्टियन बेज को शिकस्त दी.

ज्वेरेव ने तीन घंटे 36 मिनट तक चले मैच में बेज को 2-6, 4-6, 6-1, 6-2, 7-5 से मात दी. वहीं, जोकोविच ने स्लोवाकिया के एलेक्स मोल्कन को 6-2, 6-3, 7-6(4) से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया. मुकाबला दो घंटे और 16 मिनट तक चला.

यह भी पढ़ें: भारत के मुरली श्रीशंकर ने यूनान में लंबी कूद में गोल्ड मेडल जीता

बोपन्ना और मिडेलकूप की जोड़ी फ्रेंच ओपन अंतिम-16 में

भारत के रोहन बोपन्ना और नीदरलैंड के एम मिडेलकूप की जोड़ी आंद्रे गोलुबेव और फेब्रिस मार्टिन को सीधे सेटों में हराकर फ्रेंच ओपन पुरूष युगल के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई.

Tennis News  French Open  Grand Slam  rafael nadal  Clay Court King  300th win  tennis news in hindi  sports news  फ्रेंच ओपन  राफेल नडाल  कोरेंटिन मौटेट  300वीं जीत  ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट
Rohan bopanna

सोलहवीं वरीयता प्राप्त बोपन्ना और मिडेलकूप ने दूसरे दौर का मुकाबला एक घंटे छह मिनट में 6-3, 6-4 से जीता. बोपन्ना रोलां गैरो पर 2011, 2016, 2018 और 2021 में फाइनल तक पहुंचे हैं. रामकुमार रामनाथन और सानिया मिर्जा भी युगल में चुनौती पेश करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.