ETV Bharat / sports

शी चिनफिंग: चीन के बर्फ खेल को नई राह पर ले जाना चाहिए - Tokyo olympics

निरीक्षण दौरा करने के दौरान चीन में प्रतिस्पर्धात्मक खेलों के भावी विकास की चर्चा में शी चिनफिंग ने कहा कि चीन में शक्तिशाली देश का निर्माण करने के लिए नवाचार और विज्ञान व तकनीक की जरूरत है.

China's winter sports in full swing as 2022 Winter Olympics approaches
China's winter sports in full swing as 2022 Winter Olympics approaches
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 7:23 AM IST

बीजिंग : चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक और पैरालम्पिक के विभिन्न कार्यों को बड़ा महत्व देते हैं. इधर के दिनों में शी चिनफिंग ने क्रमश: शीतकालीन ओलंपिक के तीन प्रतियोगिता स्थलों का निरीक्षण दौरा किया.

ये भी पढ़े: जापान में ज्यादातर लोग टोक्यो ओलंपिक को रद्द या टाले जाने के पक्ष में : सर्वे

निरीक्षण दौरा करने के दौरान चीन में प्रतिस्पर्धात्मक खेलों के भावी विकास की चर्चा में शी चिनफिंग ने कहा कि चीन में शक्तिशाली देश का निर्माण करने के लिए नवाचार और विज्ञान व तकनीक की जरूरत है. एक तरफ हमें नवाचार करने के साथ अंतरराष्ट्रीय समुन्नत तकनीक से सीखना भी चाहिए.

अब पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के लिए एक साल से ज्यादा समय बाकी है. हाल में चीन में विभिन्न तैयारियां पूर्ण रूप से हो रही हैं. सभी प्रतियोगिता स्थलों का निर्माण पूरा हो चुका है. पेइचिंग-चांगचाखो हाईवेइ और पेइचिंग-छोंगली हाईवेइ भी खुल चुके हैं.

ये भी पढ़े: टोक्यो ओलंपिक समय पर होगा : IOC उपाध्यक्ष

बता दें कि 2022 के शीतकालीन खेलों की मेजबानी चीन के बीजिंग को दी गई है वहीं इससे पहले 2008 में बीजिंग ने ग्रीष्मकालीन खेलों की मेजबानी की थी.

बीजिंग : चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक और पैरालम्पिक के विभिन्न कार्यों को बड़ा महत्व देते हैं. इधर के दिनों में शी चिनफिंग ने क्रमश: शीतकालीन ओलंपिक के तीन प्रतियोगिता स्थलों का निरीक्षण दौरा किया.

ये भी पढ़े: जापान में ज्यादातर लोग टोक्यो ओलंपिक को रद्द या टाले जाने के पक्ष में : सर्वे

निरीक्षण दौरा करने के दौरान चीन में प्रतिस्पर्धात्मक खेलों के भावी विकास की चर्चा में शी चिनफिंग ने कहा कि चीन में शक्तिशाली देश का निर्माण करने के लिए नवाचार और विज्ञान व तकनीक की जरूरत है. एक तरफ हमें नवाचार करने के साथ अंतरराष्ट्रीय समुन्नत तकनीक से सीखना भी चाहिए.

अब पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के लिए एक साल से ज्यादा समय बाकी है. हाल में चीन में विभिन्न तैयारियां पूर्ण रूप से हो रही हैं. सभी प्रतियोगिता स्थलों का निर्माण पूरा हो चुका है. पेइचिंग-चांगचाखो हाईवेइ और पेइचिंग-छोंगली हाईवेइ भी खुल चुके हैं.

ये भी पढ़े: टोक्यो ओलंपिक समय पर होगा : IOC उपाध्यक्ष

बता दें कि 2022 के शीतकालीन खेलों की मेजबानी चीन के बीजिंग को दी गई है वहीं इससे पहले 2008 में बीजिंग ने ग्रीष्मकालीन खेलों की मेजबानी की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.