ETV Bharat / sports

शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी में चूंगली काउंटी को मिलेगा नया रूप - Beijing Olympics

पेइचिंग-चांगच्याकाउ हाई स्पीड रेल मार्ग के प्रशस्त होने के चलते चूंगली काउंटी को भी पेइचिंग-थिएनचिन-हपेइ समन्वित विकास क्षेत्र में शामिल कराया गया है. वहीं ये एक बड़ा कारण है ओलंपिक की मेजबानी का.

china is preparing chungli county for upcoming 2022 winter olympics
china is preparing chungli county for upcoming 2022 winter olympics
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 8:48 AM IST

बीजिंग: पेइचिंग शहर और इसके आसपास स्थित चांगच्याकाउ शहर 2022 शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी करेंगे. चांगच्याकाउ शहर के अधीन चूंगली काउंटी को शीतकालीन ओलंपिक स्नो इवेंट का मुख्य स्थल तय किया गया है जिससे इस काउंटी को विकास का अवसर मिल गया है.

china is preparing chungli county for upcoming 2022 winter olympics
ओलंपिक की मेजबानी मिलने पर चीन में उत्साह

चूंगली काउंटी एक पहाड़ी क्षेत्र है जहां की प्राकृतिक स्थिति कठोर है. सन 1996 से इस काउंटी ने अपनी प्राकृतिक स्थितियों के मुताबिक स्की उद्योग का विकास करना शुरू किया.

बहुत से किसानों ने पर्यटन कारोबार में नौकरी पाकर काम करना शुरू किया. अभी तक चूंगली काउंटी में स्की स्थल खोले गये हैं जिससे तीस हजार रोजगार के मौके तैयार हुए हैं.

चूंगली काउंटी के विकास से बहुत से युवाओं को आकर्षित किया गया है. पहले इस काउंटी के युवाओं को बाहर जाकर काम करना पड़ता था, अब वो अपनी जन्मभूमि लौटकर नौकरी करने के इच्छुक हैं.

china is preparing chungli county for upcoming 2022 winter olympics
ओलंपिक की मेजबानी मिलने पर चीन में उत्साह

पेइचिंग-चांगच्याकाउ हाई स्पीड रेल मार्ग के प्रशस्त होने के चलते चूंगली काउंटी को भी पेइचिंग-थिएनचिन-हपेइ समन्वित विकास क्षेत्र में शामिल कराया गया है.

बता दें कि चीन में 2022 ओलंपिक को लेकर कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है जिसमें उनका कहना है कि 2008 में बीजिंग ओलंपिक के आयोजन को इसलिए मंजूरी दी गई थी कि वहां पर मानव अधिकार का रिकॉर्ड सुधरेगा लेकिन इतने सालों के बावजूद वहां पर हालात बद से बदतर हैं.

तिब्बती लोगों पर हो रहे हमले और उस पर चीन को पॉलिसी को लेकर उन विरोधी ग्रुपों का मानना हैं कि चीन को 2022 ओलंपिक की मेजबानी देकर IOC ने काफी बड़ी गलती कर दी है और उसको सुधारने की जरूरत है.

बीजिंग: पेइचिंग शहर और इसके आसपास स्थित चांगच्याकाउ शहर 2022 शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी करेंगे. चांगच्याकाउ शहर के अधीन चूंगली काउंटी को शीतकालीन ओलंपिक स्नो इवेंट का मुख्य स्थल तय किया गया है जिससे इस काउंटी को विकास का अवसर मिल गया है.

china is preparing chungli county for upcoming 2022 winter olympics
ओलंपिक की मेजबानी मिलने पर चीन में उत्साह

चूंगली काउंटी एक पहाड़ी क्षेत्र है जहां की प्राकृतिक स्थिति कठोर है. सन 1996 से इस काउंटी ने अपनी प्राकृतिक स्थितियों के मुताबिक स्की उद्योग का विकास करना शुरू किया.

बहुत से किसानों ने पर्यटन कारोबार में नौकरी पाकर काम करना शुरू किया. अभी तक चूंगली काउंटी में स्की स्थल खोले गये हैं जिससे तीस हजार रोजगार के मौके तैयार हुए हैं.

चूंगली काउंटी के विकास से बहुत से युवाओं को आकर्षित किया गया है. पहले इस काउंटी के युवाओं को बाहर जाकर काम करना पड़ता था, अब वो अपनी जन्मभूमि लौटकर नौकरी करने के इच्छुक हैं.

china is preparing chungli county for upcoming 2022 winter olympics
ओलंपिक की मेजबानी मिलने पर चीन में उत्साह

पेइचिंग-चांगच्याकाउ हाई स्पीड रेल मार्ग के प्रशस्त होने के चलते चूंगली काउंटी को भी पेइचिंग-थिएनचिन-हपेइ समन्वित विकास क्षेत्र में शामिल कराया गया है.

बता दें कि चीन में 2022 ओलंपिक को लेकर कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है जिसमें उनका कहना है कि 2008 में बीजिंग ओलंपिक के आयोजन को इसलिए मंजूरी दी गई थी कि वहां पर मानव अधिकार का रिकॉर्ड सुधरेगा लेकिन इतने सालों के बावजूद वहां पर हालात बद से बदतर हैं.

तिब्बती लोगों पर हो रहे हमले और उस पर चीन को पॉलिसी को लेकर उन विरोधी ग्रुपों का मानना हैं कि चीन को 2022 ओलंपिक की मेजबानी देकर IOC ने काफी बड़ी गलती कर दी है और उसको सुधारने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.