ETV Bharat / sports

Chess: आनंद का मिला जुला प्रदर्शन, मैगनस कार्लसन का खिताब जीतना तय

author img

By

Published : Nov 26, 2019, 9:07 AM IST

टाटा स्टील रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट में विश्वनाथन आनंद संयुक्त पांचवें स्थान पर बने हुए हैं. जबकि मैगनस कार्लसन ने अपनी बढ़त पांच अंक की कर दी है.

Tata Steel Rapid And Blitz Chess
Tata Steel Rapid And Blitz Chess

कोलकाता: भारतीय स्टार विश्वनाथन आनंद को सोमवार को यहां दो बाजियों में जीत और इतनी ही बाजियों में हार मिली जिससे वे टाटा स्टील रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट में संयुक्त पांचवें स्थान पर बने हुए हैं. मौजूदा विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन ने अपना दबदबा बरकरार रखा और उन्होंने अपनी बढ़त पांच अंक की कर दी है.

अभी टूर्नामेंट में एक दिन बचा हुआ है लेकिन नार्वे के इस खिलाड़ी ने खिताब अपने नाम पर लगभग पक्का कर दिया है. आनंद के कुल अंक 12.5 हैं और वे लंदन में दिसंबर में होने वाले ग्रैंड शतरंज टूर के ग्रैंड फिनाले में जगह बनाने के दावेदार बने हुए हैं.

मैगनस कार्लसन, Chess, Vishwanathan Anand
विश्वनाथन आनंद और मैगनस कार्लसन

पांच बार के विश्व चैंपियन ने रूस के इयान नेपोमिनियाची के खिलाफ हार से शुरुआत की लेकिन दूसरे और तीसरे दौर में लेवोन आरोनियन और वेस्ली सो को हराने में सफल रहे. उनकी बाकी बाजियां ड्रॉ छूटी जबकि कार्लसन से उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

मंगलवार को नौ बाजियां खेली जाएंगी और कार्लसन संभावित 27 में से 21.5 अंकों के साथ बढ़त पर हैं. वे बाकी बची बाजियों में केवल दो अंक बनाने पर खिताब अपने नाम कर देंगे. अमेरिका के हिकारू नकामुरा 16.5 अंक के साथ दूसरे जबकि उनके हमवतन वेस्ली सो (13.5) तीसरे स्थान पर हैं.

नीदरलैंड के अनीस गिरी चौथे जबकि आनंद, चीन के डिंग लीरेन और नेपोमिनियाची संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं. पी हरिकृष्णा 12 अंक साथ आठवें जबकि आर्मेनिया के आरोनियन (11) नौवें और भारत के विदित गुजराती (10 अंक) दसवें स्थान पर हैं.

कोलकाता: भारतीय स्टार विश्वनाथन आनंद को सोमवार को यहां दो बाजियों में जीत और इतनी ही बाजियों में हार मिली जिससे वे टाटा स्टील रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट में संयुक्त पांचवें स्थान पर बने हुए हैं. मौजूदा विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन ने अपना दबदबा बरकरार रखा और उन्होंने अपनी बढ़त पांच अंक की कर दी है.

अभी टूर्नामेंट में एक दिन बचा हुआ है लेकिन नार्वे के इस खिलाड़ी ने खिताब अपने नाम पर लगभग पक्का कर दिया है. आनंद के कुल अंक 12.5 हैं और वे लंदन में दिसंबर में होने वाले ग्रैंड शतरंज टूर के ग्रैंड फिनाले में जगह बनाने के दावेदार बने हुए हैं.

मैगनस कार्लसन, Chess, Vishwanathan Anand
विश्वनाथन आनंद और मैगनस कार्लसन

पांच बार के विश्व चैंपियन ने रूस के इयान नेपोमिनियाची के खिलाफ हार से शुरुआत की लेकिन दूसरे और तीसरे दौर में लेवोन आरोनियन और वेस्ली सो को हराने में सफल रहे. उनकी बाकी बाजियां ड्रॉ छूटी जबकि कार्लसन से उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

मंगलवार को नौ बाजियां खेली जाएंगी और कार्लसन संभावित 27 में से 21.5 अंकों के साथ बढ़त पर हैं. वे बाकी बची बाजियों में केवल दो अंक बनाने पर खिताब अपने नाम कर देंगे. अमेरिका के हिकारू नकामुरा 16.5 अंक के साथ दूसरे जबकि उनके हमवतन वेस्ली सो (13.5) तीसरे स्थान पर हैं.

नीदरलैंड के अनीस गिरी चौथे जबकि आनंद, चीन के डिंग लीरेन और नेपोमिनियाची संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं. पी हरिकृष्णा 12 अंक साथ आठवें जबकि आर्मेनिया के आरोनियन (11) नौवें और भारत के विदित गुजराती (10 अंक) दसवें स्थान पर हैं.

Intro:Body:



Chess: आनंद का मिला जुला प्रदर्शन, मैगनस कार्लसन का खिताब जीतना तय

 



कोलकाता: भारतीय स्टार विश्वनाथन आनंद को सोमवार को यहां दो बाजियों में जीत और इतनी ही बाजियों में हार मिली जिससे वे टाटा स्टील रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट में संयुक्त पांचवें स्थान पर बने हुए हैं. मौजूदा विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन ने अपना दबदबा बरकरार रखा और उन्होंने अपनी बढ़त पांच अंक की कर दी है.



अभी टूर्नामेंट में एक दिन बचा हुआ है लेकिन नार्वे के इस खिलाड़ी ने खिताब अपने नाम पर लगभग पक्का कर दिया है. आनंद के कुल अंक 12.5 हैं और वे लंदन में दिसंबर में होने वाले ग्रैंड शतरंज टूर के ग्रैंड फिनाले में जगह बनाने के दावेदार बने हुए हैं.



पांच बार के विश्व चैंपियन ने रूस के इयान नेपोमिनियाची के खिलाफ हार से शुरुआत की लेकिन दूसरे और तीसरे दौर में लेवोन आरोनियन और वेस्ली सो को हराने में सफल रहे. उनकी बाकी बाजियां ड्रॉ छूटी जबकि कार्लसन से उन्हें हार का सामना करना पड़ा.



मंगलवार को नौ बाजियां खेली जाएंगी और कार्लसन संभावित 27 में से 21.5 अंकों के साथ बढ़त पर हैं. वे बाकी बची बाजियों में केवल दो अंक बनाने पर खिताब अपने नाम कर देंगे. अमेरिका के हिकारू नकामुरा 16.5 अंक के साथ दूसरे जबकि उनके हमवतन वेस्ली सो (13.5) तीसरे स्थान पर हैं.



नीदरलैंड के अनीस गिरी चौथे जबकि आनंद, चीन के डिंग लीरेन और नेपोमिनियाची संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं. पी हरिकृष्णा 12 अंक साथ आठवें जबकि आर्मेनिया के आरोनियन (11) नौवें और भारत के विदित गुजराती (10 अंक) दसवें स्थान पर हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.