चेन्नई: भारतीय शतरंज खिलाड़ी अन्वेष उपाध्याय यूक्रेन से अपनी मंगेतर विक्टोरिया इवानोवा के साथ स्वदेश लौट आये हैं. रूस ने लगभग दो सप्ताह पहले यूक्रेन पर हमला कर दिया था.
पूर्व राष्ट्रीय रैपिड चैंपियन अन्वेष युद्ध शुरू होने के बाद कई अन्य भारतीयों के साथ यूक्रेन में फंस गये थे. वह कई तरह की बाधाओं को पार करते हुए बुधवार की रात को अपने गृह नगर भुवनेश्वर पहुंच गये.
ये भी पढ़ें- श्रीकांत जीते, सिंधू और साइना German Open से बाहर
अन्वेष ने कहा कि अब वह भारत में नयी जिंदगी की शुरुआत करेंगे.
उन्होंने कहा, "हां हम कुछ बाधाओं के बाद सुरक्षित भारत पहुंचने में सफल रहे लेकिन यूक्रेन हमेशा दिमाग में रहेगा."
शतरंज में अंतरराष्ट्रीय मास्टर अन्वेष पेशे से चिकित्सक हैं. वह कीव से निकलकर लीव पहुंचे और आखिर में पोलैंड होते हुए भारत लौटे.