ETV Bharat / sports

चेन्नइयन एफसी ने मिडफील्डर निंथोई मीतेई के साथ किया तीन साल का करार - Indian Super League

चेन्नइयन एफसी (सीएफसी) ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 सीजन के लिए मिडफील्डर निंथोई मीतेई के साथ तीन साल का करार किया है.

Chennaiyin FC  मिडफील्डर निंथोई मीतेई  midfielder Ninthoi Meitei  करार  agreement  इंडियन सुपर लीग  आईएसएल  Indian Super League  ISL
चेन्नइयन एफसी
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 2:56 PM IST

चेन्नई: चेन्नइयन एफसी (सीएफसी) ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 सीजन के लिए मिडफील्डर निंथोई मीतेई के साथ तीन साल का करार किया है. इंफाल में जन्मे फुटबॉलर निंथोई 2017 में भारत द्वारा आयोजित फीफा अंडर-17 विश्व कप में भाग लेने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.

सीएफसी की सह-मालिक वीटा दानी ने कहा, हम निंथोई को अपने टीम में शामिल कर के बहुत खुश हैं. वह युवा हैं, उनके पास 24 आईएसएल मैच खेलने का अनुभव है. वह आने वाले साल में टीम के लिए काफी मददगार साबित होंगे.

यह भी पढ़ें: भारत ने इंग्लैंड टेस्ट टीम की सभी कमियों को उजागर किया : वॉन

20 साल के निंथोई ने कहा, मैं इस क्लब का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. इस टीम ने बीते साल में शानदार खेल दिखाया है. मैं टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए उत्सुक हूं और मैं चेन्नइयन एफसी के साथ शुरूआत करने के लिए बहुत उत्साहित हूं.

यह भी पढ़ें: चौथे टेस्ट मैच में मिली हार काफी निराशाजनक : जोए रूट

सीएफसी के कोच बोजिदार बैनडोविच ने कहा, निंथोई टीम में गुणवत्ता लाने वाले खिलाड़ी है, जिसमें सुधार करने के लिए जगह है. हमारा लक्ष्य युवा घरेलू खिलाड़ियों को बनाना, उनके साथ काम करना और उनमें सुधार करना है, क्योंकि वह हमारे भविष्य हैं. इस आईएसएल का सीजन साल के अंत में शुरू होगा.

चेन्नई: चेन्नइयन एफसी (सीएफसी) ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 सीजन के लिए मिडफील्डर निंथोई मीतेई के साथ तीन साल का करार किया है. इंफाल में जन्मे फुटबॉलर निंथोई 2017 में भारत द्वारा आयोजित फीफा अंडर-17 विश्व कप में भाग लेने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.

सीएफसी की सह-मालिक वीटा दानी ने कहा, हम निंथोई को अपने टीम में शामिल कर के बहुत खुश हैं. वह युवा हैं, उनके पास 24 आईएसएल मैच खेलने का अनुभव है. वह आने वाले साल में टीम के लिए काफी मददगार साबित होंगे.

यह भी पढ़ें: भारत ने इंग्लैंड टेस्ट टीम की सभी कमियों को उजागर किया : वॉन

20 साल के निंथोई ने कहा, मैं इस क्लब का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. इस टीम ने बीते साल में शानदार खेल दिखाया है. मैं टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए उत्सुक हूं और मैं चेन्नइयन एफसी के साथ शुरूआत करने के लिए बहुत उत्साहित हूं.

यह भी पढ़ें: चौथे टेस्ट मैच में मिली हार काफी निराशाजनक : जोए रूट

सीएफसी के कोच बोजिदार बैनडोविच ने कहा, निंथोई टीम में गुणवत्ता लाने वाले खिलाड़ी है, जिसमें सुधार करने के लिए जगह है. हमारा लक्ष्य युवा घरेलू खिलाड़ियों को बनाना, उनके साथ काम करना और उनमें सुधार करना है, क्योंकि वह हमारे भविष्य हैं. इस आईएसएल का सीजन साल के अंत में शुरू होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.