ETV Bharat / sports

खाली सर्किट में नहीं होगी सिंगापुर एफवन रेस: आयोजक -  Singapore F1

सिंगापुर फॉर्मूला वन के प्रवक्ता ने कहा, 'सिंगापुर एफ वन रेस सड़क पर होने वाली रेस है इसलिए रेस को दर्शकों के बना कराना व्यावहारिक नहीं होगा.'

Singapore F1
Singapore F1
author img

By

Published : May 18, 2020, 7:17 PM IST

सिंगापुर: सिंगापुर एफ वन के आयोजकों ने सोमवार को कहा कि खाली सर्किट में रेस का आयोजन व्यावहारिक नहीं होगा जिससे कोरोना वायरस से प्रभावित फॉर्मूला वन विश्व चैम्पियनशिप की परेशानी और बढ़ सकती है.

फॉर्मूला वन सत्र की 10 रेसों के स्थगित या रद होने के बाद फॉर्मूला वन प्रमुखों ने जुलाई में ऑस्ट्रिया में दो रेस के साथ शुरू करने की योजना बनाई थी. ये दोनों ही रेस दर्शकों की गैरमौजूदगी में खाली सर्किट में होनी थी. अन्य देशों में भी दर्शकों के बिना ही रेसों के आयोजन की उम्मीद थी.

सितंबर में होने वाले सिंगापुर ग्रां प्री हालांकि रात्रि के समय सड़कों पर होती है जहां दर्शकों को दूर रखना चुनौतीपूर्ण है.

Singapore F1
सिंगापुर फॉर्मूला वन

आयोजकों ने कहा कि वे रेस के आयोजन के लिए विभिन्न संभावनाओं के आकलन के लिए फॉर्मूला वन, सिंगापुर सरकार और अन्य हितधारकों के संपर्क में हैं.

सिंगापुर फॉर्मूला वन के प्रवक्ता ने कहा, 'सिंगापुर एफ वन रेस सड़क पर होने वाली रेस है इसलिए रेस को दर्शकों के बना कराना व्यावहारिक नहीं होगा.'

फेरारी के सबेस्टियन वेटेल ने पिछले साल की रेस जीती थी जिसे देखने के लिए तीन दिन में लगभग दो लाख 68 हजार दर्शक पहुंचे थे. इसमें विदेशी दर्शकों की संख्या भी काफी अधिक थी.

Singapore F1
सिंगापुर फॉर्मूला वन

आयोजकों ने कहा कि सड़क वाले सर्किट के लिए काफी अस्थाई ढांचे की जरूरत पड़ती है जिसे तैयार करने में तीन महीने तक का समय लगता है.

प्रवक्ता ने कहा, 'हम चीजो पर करीबी नजर रखेंगे. हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता प्रशंसकों, कर्मचारियों, वालंटियर्स और सभी सिंगापुरवासियों की सेहत और स्वास्थ्य है.'

बता दें कि सभी देशों की तरह सिंगापुर ने भी देश में लॉकडाउन लगा रखा है और लोगों के घर में ही रहने की सलाह दी है.

इस देश में 28 हजार से ज्यादा लोग कोरोना महामारी से संक्रमित हैं.

सिंगापुर: सिंगापुर एफ वन के आयोजकों ने सोमवार को कहा कि खाली सर्किट में रेस का आयोजन व्यावहारिक नहीं होगा जिससे कोरोना वायरस से प्रभावित फॉर्मूला वन विश्व चैम्पियनशिप की परेशानी और बढ़ सकती है.

फॉर्मूला वन सत्र की 10 रेसों के स्थगित या रद होने के बाद फॉर्मूला वन प्रमुखों ने जुलाई में ऑस्ट्रिया में दो रेस के साथ शुरू करने की योजना बनाई थी. ये दोनों ही रेस दर्शकों की गैरमौजूदगी में खाली सर्किट में होनी थी. अन्य देशों में भी दर्शकों के बिना ही रेसों के आयोजन की उम्मीद थी.

सितंबर में होने वाले सिंगापुर ग्रां प्री हालांकि रात्रि के समय सड़कों पर होती है जहां दर्शकों को दूर रखना चुनौतीपूर्ण है.

Singapore F1
सिंगापुर फॉर्मूला वन

आयोजकों ने कहा कि वे रेस के आयोजन के लिए विभिन्न संभावनाओं के आकलन के लिए फॉर्मूला वन, सिंगापुर सरकार और अन्य हितधारकों के संपर्क में हैं.

सिंगापुर फॉर्मूला वन के प्रवक्ता ने कहा, 'सिंगापुर एफ वन रेस सड़क पर होने वाली रेस है इसलिए रेस को दर्शकों के बना कराना व्यावहारिक नहीं होगा.'

फेरारी के सबेस्टियन वेटेल ने पिछले साल की रेस जीती थी जिसे देखने के लिए तीन दिन में लगभग दो लाख 68 हजार दर्शक पहुंचे थे. इसमें विदेशी दर्शकों की संख्या भी काफी अधिक थी.

Singapore F1
सिंगापुर फॉर्मूला वन

आयोजकों ने कहा कि सड़क वाले सर्किट के लिए काफी अस्थाई ढांचे की जरूरत पड़ती है जिसे तैयार करने में तीन महीने तक का समय लगता है.

प्रवक्ता ने कहा, 'हम चीजो पर करीबी नजर रखेंगे. हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता प्रशंसकों, कर्मचारियों, वालंटियर्स और सभी सिंगापुरवासियों की सेहत और स्वास्थ्य है.'

बता दें कि सभी देशों की तरह सिंगापुर ने भी देश में लॉकडाउन लगा रखा है और लोगों के घर में ही रहने की सलाह दी है.

इस देश में 28 हजार से ज्यादा लोग कोरोना महामारी से संक्रमित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.