ETV Bharat / sports

क्वारंटाइन के नियमों में छूट नहीं मिलने से अधर में अटकी ब्रिटिश ग्रां प्री - फार्मूला वन

सिल्वरस्टोन के प्रबंध निदेशक ने कहा कि, 'इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट हूं कि सरकार इस उद्योग के महत्व को समझेगी. मैं आशावान हूं कि इसका आयोजन होगा क्योंकि एफवन की 10 में सात टीमों का संबंध ब्रिटेन से है.'

File photo
File photo
author img

By

Published : May 23, 2020, 2:37 PM IST

लंदन: फार्मूला वन (एफवन) को ब्रिटेन के सिल्वरस्टोन में दो रेस आयोजित करने की योजना को उस वक्त झटका लगा जब ब्रिटिश सरकार ने देश में आने वाले किसी भी व्यक्ति को पृथकवास में 14 दिन बिताने के नियम के तहत खेल के लिए कोई छूट देने से इनकार कर दिया.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

एफवन ने इस सप्ताह पृथकवास के नियमों में छूट देने की मांग करते हुए कहा था कि नये नियमों से ‘एफवन और इसकी आपूर्ति से जुड़ी हजारों नौकरियां के जाने का खतरा है.

सिल्वरस्टोन के प्रबंध निदेशक ने हालांकि कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रेस को आयोजित करने की सहमति बन जाएगी.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

उन्होंने कहा, " इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट हूं कि सरकार इस उद्योग के महत्व को समझेगी. मैं आशावान हूं कि इसका आयोजन होगा क्योंकि एफवन की 10 में सात टीमों का संबंध ब्रिटेन से है.

लंदन: फार्मूला वन (एफवन) को ब्रिटेन के सिल्वरस्टोन में दो रेस आयोजित करने की योजना को उस वक्त झटका लगा जब ब्रिटिश सरकार ने देश में आने वाले किसी भी व्यक्ति को पृथकवास में 14 दिन बिताने के नियम के तहत खेल के लिए कोई छूट देने से इनकार कर दिया.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

एफवन ने इस सप्ताह पृथकवास के नियमों में छूट देने की मांग करते हुए कहा था कि नये नियमों से ‘एफवन और इसकी आपूर्ति से जुड़ी हजारों नौकरियां के जाने का खतरा है.

सिल्वरस्टोन के प्रबंध निदेशक ने हालांकि कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रेस को आयोजित करने की सहमति बन जाएगी.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

उन्होंने कहा, " इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट हूं कि सरकार इस उद्योग के महत्व को समझेगी. मैं आशावान हूं कि इसका आयोजन होगा क्योंकि एफवन की 10 में सात टीमों का संबंध ब्रिटेन से है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.