लंदन: फार्मूला वन (एफवन) को ब्रिटेन के सिल्वरस्टोन में दो रेस आयोजित करने की योजना को उस वक्त झटका लगा जब ब्रिटिश सरकार ने देश में आने वाले किसी भी व्यक्ति को पृथकवास में 14 दिन बिताने के नियम के तहत खेल के लिए कोई छूट देने से इनकार कर दिया.
एफवन ने इस सप्ताह पृथकवास के नियमों में छूट देने की मांग करते हुए कहा था कि नये नियमों से ‘एफवन और इसकी आपूर्ति से जुड़ी हजारों नौकरियां के जाने का खतरा है.
सिल्वरस्टोन के प्रबंध निदेशक ने हालांकि कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रेस को आयोजित करने की सहमति बन जाएगी.
उन्होंने कहा, " इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट हूं कि सरकार इस उद्योग के महत्व को समझेगी. मैं आशावान हूं कि इसका आयोजन होगा क्योंकि एफवन की 10 में सात टीमों का संबंध ब्रिटेन से है.