ब्यूनस आयर्स: फीफा अध्यक्ष जियानी इनफेनटिनो का मानना है कि ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच विश्व कप क्वॉलीफायर का निलंबित मैच खेला जाए. साओ पाउलो में पांच सितंबर को यह मैच शुरू होने के सात मिनट बाद ही कोरोना प्रोटोकॉल के कथित उल्लंघन के कारण रद्द कर दिया गया था.
इनफेनटिनो ने कहा, मैचों का फैसला मैदान पर ही होना चाहिए, उसके बाहर नहीं. उन्होंने कहा, यह हमेशा संभव नहीं है. हमारे पास नियम है. देखते हैं कि फीफा की अनुशासन समिति क्या तय करती है.
यह भी पढ़ें: लंका प्रीमियर लीग की शुरुआत 5 दिसंबर से होगी
मैच उस समय बाधित हो गया था, जब ब्राजील की स्वास्थ्य एजेंसी अनविसा के एक अधिकारी और पुलिसकर्मी ने मैदान पर जाकर इंग्लैंड में बसे अर्जेंटीना के चार फुटबॉलरों को कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के कारण बाहर कर दिया. उस समय इंग्लैंड से आने वाले सभी लोगों के लिए ब्राजील में पृथकवास अनिवार्य था.