अम्मान(जॉर्डन) : भारत के मुक्केबाज विकास कृष्ण ने शुक्रवार को खेले गए ओलंपिक क्वालीफायर के पुरुषों के 69 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. विकास ने दूसरे दौर के मैच में किर्गिस्तान के नूरसुल्तान मामाताली को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया.
विकास इस मैच में पूरी तरह से हावी दिखे. उन्होंने अपने अनुभव का पूरी तरह से फायदा उठाया. पहले राउंड में विकास ने अपने प्रतिद्वंद्वी को समझने की कोशिश की और काउंटर पर खेले. अपने बाएं हाथ का अच्छा इस्तेमाल करते हुए उन्होंने कुछ अच्छे पंच लगाए और डिफेंस करते हुए मामाताली के पंचों को मिस करवाया.
-
Punch👊 it like Vikas!
— Boxing Federation (@BFI_official) March 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The fearless 🇮🇳 boxer showed his class, displaying sheer power & flurry of uppercuts-Vikash knocked off NMamataly of 🇰🇬 in no time with a unanimous decision to reach the QFs of the #OlympicQualifiers. Way to go!@officialvkyadav #PunchMeinHaiDum#Olympics pic.twitter.com/AiLBHzz6QX
">Punch👊 it like Vikas!
— Boxing Federation (@BFI_official) March 6, 2020
The fearless 🇮🇳 boxer showed his class, displaying sheer power & flurry of uppercuts-Vikash knocked off NMamataly of 🇰🇬 in no time with a unanimous decision to reach the QFs of the #OlympicQualifiers. Way to go!@officialvkyadav #PunchMeinHaiDum#Olympics pic.twitter.com/AiLBHzz6QXPunch👊 it like Vikas!
— Boxing Federation (@BFI_official) March 6, 2020
The fearless 🇮🇳 boxer showed his class, displaying sheer power & flurry of uppercuts-Vikash knocked off NMamataly of 🇰🇬 in no time with a unanimous decision to reach the QFs of the #OlympicQualifiers. Way to go!@officialvkyadav #PunchMeinHaiDum#Olympics pic.twitter.com/AiLBHzz6QX
दूसरे राउंड में विकास ने अपने बाएं हाथ से बेहतरीन क्रॉस, हुक और अपर कट का इस्तेमाल किया जो सटीक रहे. इस राउंड के अंत में दाहिने हाथ से एक बेहतरीन अपर कट ने भी उन्हें अंक दिलाए. इस राउंड के बाद मामाताली दबाव में थे जो तीसरे राउंड में उन पर आसानी से दिखाई दिया.
तीसरे राउंड की शुरुआत में ही विकास ने दमदार राइट अपरकट लगाया और यहां से वो हावी ही रहे.
अगले दौर में उनका सामना जापान के मेनसाह सेवोनरेट्स से होगा जिन्हें तीसरी सीड प्राप्त है.
इससे पहले सचिन कुमार (81 भारवर्ग) ने सामोआ के डी लाओपो को 5-0 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया था. इस प्रतियोगिता में सेमीफाइनल में पहुंचते ही मुक्केबाज का टोक्यो ओलंपिक का टिकट बुक हो जाएगा.