अम्मान (जॉर्डन): भारत के पुरुष मुक्केबाज आशीष कुमार ने जारी एशिया/ओसनिया ओलंपिक क्वालीफायर के 75 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.
आशीष ने दूसरे दौर के मैच में टूर्नामेंट के चौथी सीड उज्बेकिस्तान के बेकझहिदित युलू को दूसरे दौर के मैच में 5-0 से हरा क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. टोक्यो ओलंपिक का टिकट कटाने के लिए उन्हें अब सिर्फ एक जीत की जरूरत है.
आशीष ने धीमी शुरुआत की जिसके कारण युलू ने कुछ अच्छे पंच लगाए. आशीष ने तुरंत अपने आप को संभाला और अपने विपक्षी के पंचों का माकूल जवाब दिया. हालांकि दूसरे राउंड में उज्बेक्सितान के खिलाड़ी ने वापसी की कोशिश की. उन्होंने अपने दाएं हाथ का अच्छा इस्तेमाल करते हुए कुछ अंक बटोरे. हालांकि आशीष यहां भी उनसे बेहतर साबित हुए.
तीसरा राउंड पूरी तरह से एकतरफा रहा और आशीष ने मुकाबला अपने नाम करने में देरी नहीं लगाई.
मैच के बाद आशीष ने कहा,"मेरा मुकाबला काफी अच्छा रहा. मैं इस जीत से काफी खुश हूं. अगले मुक्केबाज के लिए मैं अपनी रणनीति बनाऊंगा मेरे लिए ये मैच काफी अहम होगा क्योंकि मैं टोक्यो का टिकट पाने से एक कदम दूर हूं. ओलंपिक सपने को सच करने के लिए मैं अपना सौ फीसदी दूंगा."
-
Listen in to #AshishKumar#OlympicQualifiers#Tokyo2020#Olympics #Jordan pic.twitter.com/qejkjL3MsO
— Boxing Federation (@BFI_official) March 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Listen in to #AshishKumar#OlympicQualifiers#Tokyo2020#Olympics #Jordan pic.twitter.com/qejkjL3MsO
— Boxing Federation (@BFI_official) March 5, 2020Listen in to #AshishKumar#OlympicQualifiers#Tokyo2020#Olympics #Jordan pic.twitter.com/qejkjL3MsO
— Boxing Federation (@BFI_official) March 5, 2020
सेमीफाइनल में जगह बनाने और अपने टोक्यो ओलंपिक बर्थ को पक्का करने के लिए आशीष अपने मुकाबले में इंडोनेशिया के मैखेल रॉबर्ड मस्किटा से भिड़ेंगे.
महिला मुक्केबाजों में बुधवार को सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) और साक्षी चौधरी (57 किग्रा) ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने के लिए अपने-अपने मुकाबलों में कड़ी मेहनत कर जीत हासिल की.