नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को सात पद्म विभूषण प्रदान किए, जिनमें पूर्व केंद्रीय मंत्रियों जॉर्ज फर्नांडीस, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज, मॉरीशस के पूर्व प्रधान मंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ और विश्वेश तीर्थ स्वामीजी (सभी मरणोपरांत) और मुक्केबाज मांगटे चुंगनेइजैंग मैरी कॉम का नाम शामिल है.
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल थे.
पद्मभूषण पुरस्कार विजेताओं में बांग्लादेशी राजनयिक सैयद मुअज्जम अली (मरणोपरांत), आध्यात्मिक नेता मुमताज अली, वास्तुकार बालकृष्ण दोशी, नागालैंड के पूर्व मुख्यमंत्री और गोवा के राज्यपाल एससी जमीर, पर्यावरण कार्यकर्ता डॉ. अनिल प्रकाश जोशी, पूर्व सिविल सेवक नीलकांत रामकृष्ण माधव मेनन, उद्यमी, अमेरिकी डॉ. जगदीश एन. शेठ और खिलाड़ी पी.वी. सिंधु के नाम शामिल थे.
ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में कप्तानी रोहित को, कोहली को आराम, हार्दिक पंड्या बाहर
पद्मश्री पुरस्कार विजेता थे: नृत्य प्रतिपादक शशधर आचार्य (कला), प्लास्टिक सर्जन डॉ. योगी एरोन (चिकित्सा), सूर्या फाउंडेशन के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल (व्यापार और उद्योग), शिक्षाविद् काजी मासूम अख्तर (साहित्य और शिक्षा), एयर मार्शल पद्म बंदोपाध्याय (सेवानिवृत्त), 'वन रुपया डॉक्टर', डॉ. सुशोवन बनर्जी, संथाली लेखक और आदिवासी शोधकर्ता डॉ दमयंती बेशरा (साहित्य और शिक्षा), हिम्मतराम भंभू (सामाजिक कार्य), गांधीवादी और सामाजिक कार्यकर्ता गफूरभाई एम. बिलाखिया (व्यापार और उद्योग), सूफी गायक मदन सिंह चौहान (कला), कथक नर्तक डॉ पुरुषोत्तम दधीच (कला), श्रीलंकाई भाषाविद्, प्रोफेसर इंद्र दासनायके (मरणोपरांत) (साहित्य और कला), फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान, ओइनम बेमबेम देवी (खेल), ब्राजीलियाई लिया डिस्किन (सामाजिक कार्य), निमहंस , बेंगलुरू, निदेशक प्रो बी. नंजुंदैया गंगाधर (चिकित्सा), डॉ. रमन गंगाखेडकर (विज्ञान और इंजीनियरिंग), भारत गोयनका (व्यापार और उद्योग) और हरेकला हजब्बा (सामाजिक कार्य).