ETV Bharat / sports

Corona के कारण Olympic Hockey फाइनल रद्द होने पर क्या होगा...?

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना संक्रमण मामलों के कारण अगर टोक्यो ओलंपिक में हॉकी फाइनल रद्द होता है तो दोनों टीमों को स्वर्ण पदक दिया जाएगा.

hockey cancelled due to corona infection  FIH  Sports  Olympic  Hockey  Sports Olympic Hockey FIH  कोरोना संक्रमण  ओलंपिक हॉकी फाइनल रद्द  ओलंपिक हॉकी रद्द  अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ
ओलंपिक हॉकी फाइनल रद्द
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 5:20 PM IST

टोक्यो: अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना संक्रमण मामलों के कारण अगर टोक्यो ओलंपिक में हॉकी फाइनल रद्द होता है तो दोनों टीमों को स्वर्ण पदक दिया जाएगा.

एफआईएच के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थियरे वील ने कहा, कोरोना मामलों के कारण हॉकी स्पर्धा से नाम वापस लेने का अधिकार टीमों को होगा.

एफआईएच की ओर से बनाए गए खेल विशेष नियमों (एसएसआर) के तहत अगर कोई टीम पूल मैच नहीं खेल पाती है तो दूसरी टीम को 5.0 से विजयी माना जाएगा. दोनों टीमें नहीं खेल पाती हैं तो इसे गोल रहित ड्रॉ माना जाएगा. टीमें बाकी पूल मैच खेल सकती हैं.

यह भी पढ़ें: रोजर के दावे ने मचाई सनसनी, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को लेकर बड़े खुलासे

उन्होंने कहा, फाइनल में दोनों टीमों के नाम वापिस लेने पर दोनों को स्वर्ण पदक दिया जाएगा. यह एसएसआर में साफ लिखा गया है.

टोक्यो ओलंपिक को आम खेलों से अलग बताते हुए उन्होंने कहा कि टीम में कोरोना के मामले आने पर भी वह खेल सकती है.

उन्होंने कहा, नियमों को लेकर काफी 'अगर मगर' है, जिस पर स्पष्टीकरण की जरूरत है. उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसी नौबत ही नहीं आएगी. जब किसी टीम को कोरोना के कारण नाम वापस लेना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: VIDEO: टोक्यो रवाना होने से पहले सानिया मिर्जा का 'चांस पे डांस'

उन्होंने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ये खेल आम खेलों से अलग है. ये ओलंपिक इतिहास में दर्ज हो जाएंगे. यह पहले जैसे ओलंपिक नहीं है. सभी खिलाड़ियों और संबंधित लोगों को पता है कि उनका और लोगों का स्वास्थ्य दाव पर है.

कोरोना के कारण हॉकी टीम के नाम वापस लेने संबंधी नियम के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, कोई आंकड़ा तय नहीं है. यह टीम पर निर्भर करता है. छह, सात मामले आने पर भी टीम खेल सकती है. पूरी टीम प्रभावित होने पर ही नाम वापस लेने की नौबत आएगी.

टोक्यो: अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना संक्रमण मामलों के कारण अगर टोक्यो ओलंपिक में हॉकी फाइनल रद्द होता है तो दोनों टीमों को स्वर्ण पदक दिया जाएगा.

एफआईएच के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थियरे वील ने कहा, कोरोना मामलों के कारण हॉकी स्पर्धा से नाम वापस लेने का अधिकार टीमों को होगा.

एफआईएच की ओर से बनाए गए खेल विशेष नियमों (एसएसआर) के तहत अगर कोई टीम पूल मैच नहीं खेल पाती है तो दूसरी टीम को 5.0 से विजयी माना जाएगा. दोनों टीमें नहीं खेल पाती हैं तो इसे गोल रहित ड्रॉ माना जाएगा. टीमें बाकी पूल मैच खेल सकती हैं.

यह भी पढ़ें: रोजर के दावे ने मचाई सनसनी, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को लेकर बड़े खुलासे

उन्होंने कहा, फाइनल में दोनों टीमों के नाम वापिस लेने पर दोनों को स्वर्ण पदक दिया जाएगा. यह एसएसआर में साफ लिखा गया है.

टोक्यो ओलंपिक को आम खेलों से अलग बताते हुए उन्होंने कहा कि टीम में कोरोना के मामले आने पर भी वह खेल सकती है.

उन्होंने कहा, नियमों को लेकर काफी 'अगर मगर' है, जिस पर स्पष्टीकरण की जरूरत है. उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसी नौबत ही नहीं आएगी. जब किसी टीम को कोरोना के कारण नाम वापस लेना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: VIDEO: टोक्यो रवाना होने से पहले सानिया मिर्जा का 'चांस पे डांस'

उन्होंने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ये खेल आम खेलों से अलग है. ये ओलंपिक इतिहास में दर्ज हो जाएंगे. यह पहले जैसे ओलंपिक नहीं है. सभी खिलाड़ियों और संबंधित लोगों को पता है कि उनका और लोगों का स्वास्थ्य दाव पर है.

कोरोना के कारण हॉकी टीम के नाम वापस लेने संबंधी नियम के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, कोई आंकड़ा तय नहीं है. यह टीम पर निर्भर करता है. छह, सात मामले आने पर भी टीम खेल सकती है. पूरी टीम प्रभावित होने पर ही नाम वापस लेने की नौबत आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.