ETV Bharat / sports

बिग बाउट लीग: बाम्बे बुलेट्स ने बेंगलुरू ब्रॉलर्स को 5-2 से दी मात

बाम्बे बुलेट्स ने शानदार खेल दिखाते हुए बेंगलुरू ब्रॉलर्स को हराया. इस जीत के साथ बॉम्बे अंकतालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गया है.

बिग बाउट लीग
बिग बाउट लीग
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 8:25 AM IST

नई दिल्ली: बाम्बे बुलेट्स ने बेंगलुरू ब्रॉलर्स को 5-2 से हराकर बिग बाउट इंडियन बॉक्सिंग लीग (आईबीएल) में चौथा स्थान हासिल कर लिया.

बॉम्बे बुलेट्स की दो मैचों में ये पहली जीत है जबकि ब्रॉलर्स को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है.बॉम्बे बुलेट्स के दो मैचों में अब सात अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गया है.

पंजाब पैंथर्स और ओडिशा वॉरियर्स के दो-दो मैचों से 10-10 अंक है. वहीं, गुजरात जाएंट्स के दो मैचों से नौ अंक और बेंगलुरू ब्रॉलर्स के तीन मैचों से छह अंक हैं.

बिग बाउट लीग का ट्वीट
बिग बाउट लीग का ट्वीट

इंग्रित लोरेना ने टीम को दिलाई अच्छी शुरुआत

बॉम्बे बुलेट्स को रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और टीम की कप्तान इंग्रित लोरेना वालेंसिया और राष्ट्रीय चैंपियन नवीन बूरा ने क्रमश: महिलाओं और पुरुषों के अपने-अपने मुकाबले जीत कर अच्छी शुरुआत दिलाई.

वालेंसिया ने महिलाओं के 51 किग्रा में अनामिका और नवीन ने पुरुषों के 69 किग्रा में दिनेश डागर को हराया.

सिमरनजीत कौर ने जीता मैच

बेंगलुरू की कप्तान सिमरनजीत कौर ने महिलाओं की 60 किग्रा में बॉम्बे बुलेट्स की मेलिसा नेओमी गोंजालेज के खिलाफ जीत दर्ज की.

कविंदर सिंह ने टीम की बढ़त को किया मजबूत

बॉम्बे बुलेट्स ने इसके बाद कविंदर सिंह की जीत की मदद से अपनी बढ़त को मजबूत किया. कविंदर ने पुरुषों के 57 किग्रा में बेंगलुरू ब्रॉलर्स के गौरव बिधुड़ी को एक कड़े मुकाबले में मात दी.

मीनाक्षी ने महिलाओं के 57 किग्रा में प्रिया खुशवाहा को हराकर बेंगलुरू को दूसरी जीत दिला लेकिन बॉम्बे बुलेटस ने प्रयाग चौहान 75 किग्रा में बेंगलुरू के पवन कुमार को हराकर अपनी टीम की जीत पक्की की.

नई दिल्ली: बाम्बे बुलेट्स ने बेंगलुरू ब्रॉलर्स को 5-2 से हराकर बिग बाउट इंडियन बॉक्सिंग लीग (आईबीएल) में चौथा स्थान हासिल कर लिया.

बॉम्बे बुलेट्स की दो मैचों में ये पहली जीत है जबकि ब्रॉलर्स को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है.बॉम्बे बुलेट्स के दो मैचों में अब सात अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गया है.

पंजाब पैंथर्स और ओडिशा वॉरियर्स के दो-दो मैचों से 10-10 अंक है. वहीं, गुजरात जाएंट्स के दो मैचों से नौ अंक और बेंगलुरू ब्रॉलर्स के तीन मैचों से छह अंक हैं.

बिग बाउट लीग का ट्वीट
बिग बाउट लीग का ट्वीट

इंग्रित लोरेना ने टीम को दिलाई अच्छी शुरुआत

बॉम्बे बुलेट्स को रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और टीम की कप्तान इंग्रित लोरेना वालेंसिया और राष्ट्रीय चैंपियन नवीन बूरा ने क्रमश: महिलाओं और पुरुषों के अपने-अपने मुकाबले जीत कर अच्छी शुरुआत दिलाई.

वालेंसिया ने महिलाओं के 51 किग्रा में अनामिका और नवीन ने पुरुषों के 69 किग्रा में दिनेश डागर को हराया.

सिमरनजीत कौर ने जीता मैच

बेंगलुरू की कप्तान सिमरनजीत कौर ने महिलाओं की 60 किग्रा में बॉम्बे बुलेट्स की मेलिसा नेओमी गोंजालेज के खिलाफ जीत दर्ज की.

कविंदर सिंह ने टीम की बढ़त को किया मजबूत

बॉम्बे बुलेट्स ने इसके बाद कविंदर सिंह की जीत की मदद से अपनी बढ़त को मजबूत किया. कविंदर ने पुरुषों के 57 किग्रा में बेंगलुरू ब्रॉलर्स के गौरव बिधुड़ी को एक कड़े मुकाबले में मात दी.

मीनाक्षी ने महिलाओं के 57 किग्रा में प्रिया खुशवाहा को हराकर बेंगलुरू को दूसरी जीत दिला लेकिन बॉम्बे बुलेटस ने प्रयाग चौहान 75 किग्रा में बेंगलुरू के पवन कुमार को हराकर अपनी टीम की जीत पक्की की.

Intro:Body:

नई दिल्ली: बाम्बे बुलेट्स ने बेंगलुरू ब्रॉलर्स को 5-2 से हराकर बिग बाउट इंडियन बॉक्सिंग लीग (आईबीएल) में चौथा स्थान हासिल कर लिया.



बॉम्बे बुलेट्स की दो मैचों में ये पहली जीत है जबकि ब्रॉलर्स को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है.बॉम्बे बुलेट्स के दो मैचों में अब सात अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गया है.



पंजाब पैंथर्स और ओडिशा वॉरियर्स के दो-दो मैचों से 10-10 अंक है. वहीं, गुजरात जाएंट्स के दो मैचों से नौ अंक और बेंगलुरू ब्रॉलर्स के तीन मैचों से छह अंक हैं.



इंग्रित लोरेना ने टीम को दिलाई अच्छी शुरुआत



बॉम्बे बुलेट्स को रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और टीम की कप्तान इंग्रित लोरेना वालेंसिया और राष्ट्रीय चैंपियन नवीन बूरा ने क्रमश: महिलाओं और पुरुषों के अपने-अपने मुकाबले जीत कर अच्छी शुरुआत दिलाई.

वालेंसिया ने महिलाओं के 51 किग्रा में अनामिका और नवीन ने पुरुषों के 69 किग्रा में दिनेश डागर को हराया.



सिमरनजीत सिंह ने जीता मैच



बेंगलुरू की कप्तान सिमरनजीत कौर ने महिलाओं की 60 किग्रा में बॉम्बे बुलेट्स की मेलिसा नेओमी गोंजालेज के खिलाफ जीत दर्ज की.



कविंदर सिंह ने टीम की बढ़त को किया मजबूत



बॉम्बे बुलेट्स ने इसके बाद कविंदर सिंह की जीत की मदद से अपनी बढ़त को मजबूत किया. कविंदर ने पुरुषों के 57 किग्रा में बेंगलुरू ब्रॉलर्स के गौरव बिधुड़ी को एक कड़े मुकाबले में मात दी.



मीनाक्षी ने महिलाओं के 57 किग्रा में प्रिया खुशवाहा को हराकर बेंगलुरू को दूसरी जीत दिला लेकिन बॉम्बे बुलेटस ने प्रयाग चौहान 75 किग्रा में बेंगलुरू के पवन कुमार को हराकर अपनी टीम की जीत पक्की की.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.