ETV Bharat / sports

निशानेबाजी ट्रायल्स के आखिरी दिन जीते भवेश और आकांक्षा - shooting trials

भवेश ने फाइनल्स में 32 अंक बनाये और दिल्ली के अर्पित गोयल (27) को पीछे छोड़ा. हरियाणा के आदर्श सिंह 23 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

bhavesh and akansha
bhavesh and akansha
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 6:59 PM IST

नई दिल्ली : राजस्थान के भवेश शेखावत और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की आकांक्षा बंसल ने राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स के आखिरी दिन सोमवार को यहां क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के ट्रायल-दो में जीत दर्ज की.

भवेश ने फाइनल्स में 32 अंक बनाये और दिल्ली के अर्पित गोयल (27) को पीछे छोड़ा. हरियाणा के आदर्श सिंह 23 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

सेना के निशानेबाज और ट्रायल एक के विजेता गुरप्रीत सिंह ने क्वालीफाईंग दौर में 580 का स्कोर बनाकर पहला स्थान हासिल किया था. भवेश ने 576 अंक बनाकर छठे स्थान पर रहते हुए क्वालीफाई किया था.

यह भी पढ़ें- भारत से पिछली हार से भी बुरी होगी सीरीज ड्रॉ करना : रिकी पोंटिंग

महिला वर्ग में आकांक्षा ने 548 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया. उत्तर प्रदेश की अरुणिमा गौड़ (544) दूसरे और हरियाणा की तेजस्वी (542) तीसरे स्थान पर रही.

नई दिल्ली : राजस्थान के भवेश शेखावत और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की आकांक्षा बंसल ने राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स के आखिरी दिन सोमवार को यहां क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के ट्रायल-दो में जीत दर्ज की.

भवेश ने फाइनल्स में 32 अंक बनाये और दिल्ली के अर्पित गोयल (27) को पीछे छोड़ा. हरियाणा के आदर्श सिंह 23 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

सेना के निशानेबाज और ट्रायल एक के विजेता गुरप्रीत सिंह ने क्वालीफाईंग दौर में 580 का स्कोर बनाकर पहला स्थान हासिल किया था. भवेश ने 576 अंक बनाकर छठे स्थान पर रहते हुए क्वालीफाई किया था.

यह भी पढ़ें- भारत से पिछली हार से भी बुरी होगी सीरीज ड्रॉ करना : रिकी पोंटिंग

महिला वर्ग में आकांक्षा ने 548 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया. उत्तर प्रदेश की अरुणिमा गौड़ (544) दूसरे और हरियाणा की तेजस्वी (542) तीसरे स्थान पर रही.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.