बीजिंग: बीजिंग अपने शहर के पश्चिमी क्षेत्र में एक विंटर ओलंपिक पार्क का निर्माण करेगा.
ये भी पढ़े: आईओसी के वरिष्ठ सदस्य को यकीन नहीं कि टोक्यो ओलंपिक होंगे
कहा गया है कि ये निर्माण इस साल सितम्बर के अंत तक पूरा हो जाएगा. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक जिला अधिकारियों ने कहा है कि नया पार्क शीजिंगशान जिले में स्थित होगा और इसका क्षेत्रफल 1141 हेक्टेयर होगा.
यह पार्क योंगडिंग नदी के आसपास के इलाकों को घेरेगा, जो बीजिंग के दक्षिणपश्चिमी क्षेत्र से होकर बहती है.
ये भी पढ़े: कोरोना मामले बढ़ने के कारण ओलंपिक टॉर्च प्रदर्शनी टाली गई
इस पार्क का निर्माण पूरा होने के बाद बीजिंग के पास एक ब्रांड न्यू मैराथन रूट होगा, जो कि लोगों के लिए उपयोग में लाई जाने वाली सड़कों से अलग होगा. नए रूट में 5, 10, 21 और 42 किमी के अलग-अलग ट्रैक होंगे.