चेन्नई : पवन कुमार सहरावत के एक और सुपर टेन के दम पर मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में तमिल थलाइवाज को 32-21 से हरा दिया. बेंगलुरु बुल्स की ये पांचवीं जीत है और वो 27 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. तमिल थलाइवाज को होम लेग के अपने पहले ही मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
बुल्स के लिए पवन ने सुपर टेन लगाते हुए 11 अंक लिए. पवन ने इस सीजन में अपने 100 प्वाइंट्स भी पूरे कर लिए हैं और वे ऐसा करने वाले इस सीजन के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
यह भी पढ़े- टेटे : हरमीत देसाई नेशनल रैंकिंग के सेमीफाइनल में पहुंचे
उनके अलावा सौरभ नंदल ने पांच अंक जुटाए. तमिल थलाइवाज की ओर से प्रतिष्ठित अर्जुन अवार्ड के लिए चयनित किए गए अजय ठाकुर ने चार अंक लिए.
बेंगलुरु ने रेड से 15, टैकल से 10, ऑलआउट से 4 और 3 अतिरिक्त अंक जुटाए. तमिल थलाइवाज को रेड से 15 और टैकल से 6 अंक मिले.