नई दिल्ली : अनुच्छेद-370 के हटने के बाद से कई राजनेताओं ने जम्मू एवं कश्मीर की महिलाओं पर विवादित बयान दिए हैं. इस बीच पहलवान बजरंग पूनिया ने शांति का संदेश लेकर आए. अनुच्छेद-370 के तहत जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा मिलता था, जिसे केंद्र सरकार ने समाप्त कर दिया.
पूनिया ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "ना कश्मीर में ससुराल चाहिए, ना ही वहां पर मकान चाहिए, बस कोई फौजी शरीर तिरंगे में लिपटकर न आये, अब ऐसा हिंदुस्तान चाहिए. जय हिंद जय भारत."
-
ना कश्मीर में ससुराल चाहिए , । ना ही वहां पर मकान चाहिए , बस कोई फौजी शरीर तिरंगे में लिपटकर न आये , अब ऐसा हिंदुस्तान चाहिए ।
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🇮🇳 जय हिंद जय भारत 🇮🇳
">ना कश्मीर में ससुराल चाहिए , । ना ही वहां पर मकान चाहिए , बस कोई फौजी शरीर तिरंगे में लिपटकर न आये , अब ऐसा हिंदुस्तान चाहिए ।
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 9, 2019
🇮🇳 जय हिंद जय भारत 🇮🇳ना कश्मीर में ससुराल चाहिए , । ना ही वहां पर मकान चाहिए , बस कोई फौजी शरीर तिरंगे में लिपटकर न आये , अब ऐसा हिंदुस्तान चाहिए ।
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 9, 2019
🇮🇳 जय हिंद जय भारत 🇮🇳
यह भी पढ़ें- बजरंग पुनिया ने जीता स्वर्ण, विनेश फोगाट फाइनल में पहुंचीं
इससे पहले, उत्तर प्रदेश में भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा था कि अब कश्मीर की महिलाओं से शादी करने के अधिकार का लाभ उठाए.