नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने शनिवार को दो खिलाड़ियों के आयु से अधिक पाए जाने के बाद उनकी आईडी (पहचान पत्र) डिएक्टिवेट (निष्क्रिय) कर दी. लेकिन इनकी सजा पर फैसला बाद में आयु धोखाधड़ी समिति द्वारा किया जाएगा.
हैदराबाद में हुए अखिल भारतीय सब जूनियर अंडर-13 रैंकिंग टूर्नामेंट (19 से 25 जून तक) के दौरान और मोहाली में चल रहे अंडर-13 में आयु संबंधित धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए. बात तब ज्यादा बढ़ गई, जब 60 से ज्यादा माता-पिता ने तुरंत कार्रवाई नहीं करने के लिए बीएआई के खिलाफ विरोध किया, जिससे आयोजकों को मैच रोकने और इन्हें एक दिन के लिए स्थगित करने के लिए बाध्य होना पड़ा.
यह भी पढ़ें: थॉमस कप में ऐतिहासिक सफलता के बाद गोपीचंद को राष्ट्रमंडल खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद
बीएआई के सचिव संजय मिश्रा ने पीटीआई से कहा, राजस्थान के दो खिलाड़ियों के खिलाफ शिकायतें मिली थीं और उम्र धोखाधड़ी का सबूत मिलने के बाद हमने उनकी आईडी निष्क्रिय कर दी. उन पर सजा का फैसला आयु धोखाधड़ी समिति द्वारा किया जाएगा.