साखिर [बहरीन]: रेड बुल की टीम ने एफ1 सीजन 2021 के पहली रेस बहरीन जीपी में पोल पोजिशन पर कब्जा जमाते हुए ये साफ कर दिया है कि वो इस सीजन ऑर्डर में फेरबदल करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
रेड बुल ड्राइवर मैक्स वेर्स्टाप्पेन ने एफ1 2021 की सीजन ओपनर रेस में पोल पोजिशन हासिल की है. वेर्स्टाप्पेन, विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन से 0.388 तेज निकले.
मर्सिडीज को चौंकाते हुए रेड बुल ड्राइवर ने पोल पोजिशन तो हासिल कर ली सिल्वर एरोज ने टॉप 3 की फाइट को जिंदा रखते हुए तीसरे नंबर पर अपने स्थान ग्रहण किया है. जिससे मर्सिडीज की तरफ से वाल्टेरी बोटास ने अपने नाम किया है.
चौथे स्थान पर रहे फरारी ड्राइवर चार्ल्स लेक्लेर. वहीं पांचवे स्थान पर अल्फाटोरी के पियरे गैस्ली रहे.
ये भी पढ़े- VIDEO: बीच मैच में रोनाल्डो ने फेंका कैप्टन्स आर्मबैंड और मैदान से बाहर चले गए...
रेस से पहले सात बार के चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने मर्सिडीज के साथ एक साल का अनुबंध किया है और उन्होंने स्वीकार किया है कि वो इस सीजन की पहली दौड़ में शामिल होने को लेकर काफी उत्साहित हैं साथ ही वो इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.