ETV Bharat / sports

एक्सलसेन और यामागुची दूसरी बार बने बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियन - एक्सलसेन दूसरी बार बने बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियन

विक्टर एक्सलसेन ने विटिडसर्न को 21-5, 21-16 से हराया. यामागुची ने ओलंपिक चैंपियन चेन युफेई को 21-12, 10-21, 21-14 से हराकर लगातार दूसरी बार इस खिताब को हासिल किया.

BWF World Champions 2022  Yamaguchi become second time Champion  axelsen become second time Champion  यामागुची दूसरी बार बनीं बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियन  एक्सलसेन दूसरी बार बने बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियन  बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप
BWF World Champions
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 4:51 PM IST

टोक्यो: विक्टर एक्सलसेन (Viktor Axelsen) ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप (BWF World Championship) के पुरुष एकल फाइनल में रविवार को कुनलावुत विटिडसर्न (Kunlavut Vitidsarn) को 21-5, 21-16 से हराकर अपना दूसरा खिताब हासिल किया. महिला वर्ग में अकाने यामागुची (Akane Yamaguchi) ने ओलंपिक चैंपियन चेन युफेई (Chen Yufei) को 21-12, 10-21, 21-14 से हराकर लगातार दूसरी बार इस खिताब को हासिल किया.

डेनमार्क के एक्सेलसन के अनुभव का पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच थाईलैंड के 21 साल विटिडसर्न कोई जवाब नहीं दे सके. एक्सेलसन की इस साल मार्च के बाद यह लगातार 37वीं जीत है. इससे पहले 2017 में विश्व चैम्पियन बनने वाले एक्सलसेन ने टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र में एक भी सेट नहीं गंवाया. विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज यामागुची ने इस घरेलू स्टेडियम में टोक्यो ओलंपिक की असफलता को पीछे छोड़ते हुए चीन की युफेई को तीन गेम तक चले मुकाबले में शिकस्त दी.

एक्सेलसेन ने कहा, मैं वास्तव में इस बात से खुश हूं कि मैंने कोर्ट पर हर चीज को नियंत्रित करने और उससे निपटने में कामयाबी हासिल की. जाहिर है कि मैं भी पसंदीदा था और मुझ पर बहुत दबाव था. लेकिन मैं इस दबाव में प्रदर्शन करने में कामयाब रहा, और मैं वास्तव में इस जीत से खुश हूं.

यह भी पढ़ें: यूएस ओपन में भी नहीं खेलेंगे जोकोविच, नडाल की नजरें नंबर एक रैंकिंग पर

टोक्यो: विक्टर एक्सलसेन (Viktor Axelsen) ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप (BWF World Championship) के पुरुष एकल फाइनल में रविवार को कुनलावुत विटिडसर्न (Kunlavut Vitidsarn) को 21-5, 21-16 से हराकर अपना दूसरा खिताब हासिल किया. महिला वर्ग में अकाने यामागुची (Akane Yamaguchi) ने ओलंपिक चैंपियन चेन युफेई (Chen Yufei) को 21-12, 10-21, 21-14 से हराकर लगातार दूसरी बार इस खिताब को हासिल किया.

डेनमार्क के एक्सेलसन के अनुभव का पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच थाईलैंड के 21 साल विटिडसर्न कोई जवाब नहीं दे सके. एक्सेलसन की इस साल मार्च के बाद यह लगातार 37वीं जीत है. इससे पहले 2017 में विश्व चैम्पियन बनने वाले एक्सलसेन ने टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र में एक भी सेट नहीं गंवाया. विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज यामागुची ने इस घरेलू स्टेडियम में टोक्यो ओलंपिक की असफलता को पीछे छोड़ते हुए चीन की युफेई को तीन गेम तक चले मुकाबले में शिकस्त दी.

एक्सेलसेन ने कहा, मैं वास्तव में इस बात से खुश हूं कि मैंने कोर्ट पर हर चीज को नियंत्रित करने और उससे निपटने में कामयाबी हासिल की. जाहिर है कि मैं भी पसंदीदा था और मुझ पर बहुत दबाव था. लेकिन मैं इस दबाव में प्रदर्शन करने में कामयाब रहा, और मैं वास्तव में इस जीत से खुश हूं.

यह भी पढ़ें: यूएस ओपन में भी नहीं खेलेंगे जोकोविच, नडाल की नजरें नंबर एक रैंकिंग पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.