ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रियाई ग्रां प्री: नस्लवाद के खिलाफ F1 ड्राइवर्स ने दिखाई एकजुटता - F1 ड्राइवर्स

बोटास ने विजेताओं की ट्रॉफी प्राप्त करने के लिए घुटने टेके वहीं पोडियम पर मौजूद तीनों खिलाडियों ने एक ब्लैक टी-शर्ट पकड़ रखी थी जिसमें "एंड रेसिज्म" लिखा था.

F1 drivers
F1 drivers
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 8:32 AM IST

Updated : Jul 6, 2020, 12:16 PM IST

पीलबर्ग: वाल्टेरी बोटास ने कोरान वायरस काल के बाद का सीज़न-ओपनिंग ऑस्ट्रियन ग्रैंड प्री जीता, जबकि फॉर्मूला वन चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने एक लंबे समय के बाद चौथा स्थान हासिल किया.

बोटास ने विजेताओं की ट्रॉफी प्राप्त करने के लिए घुटने टेके वहीं पोडियम पर मौजूद तीनों खिलाडियों ने एक ब्लैक टी-शर्ट पकड़ रखी थी जिसमें "एंड रेसिज्म" लिखा था.

देखिए वीडियो

फॉर्मूला-वन के सभी 20 ड्राइवर सत्र की पहली ऑस्ट्रियाई ग्रां प्री में नस्लवाद के खिलाफ लड़ाई के प्रति एकजुटता दिखाते दिखे. ये सभी ड्राइवर सामूहिक रूप से नहीं बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर इस लड़ाई का समर्थन दे रहे थे. इससे पहले इंग्लैंड और जर्मनी में फुटबॉलरों ने 'ब्लैक लाइव्स मैटर' आंदोलन को समर्थन किया था.

F1 drivers
जश्न मनाते वाल्टेरी बोटास

ग्रां प्री ड्राइवर संघ ने कहा, 'सभी 20 ड्राइवर और उनकी टीमें नस्लवाद के खिलाफ लड़ाई के समर्थन में है. सभी को अपने तरीके से इसे जाहिर करने का अधिकार है.'

अमेरिका के मिनियापोलिस में अश्वेत अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस बर्बरता के बाद मौत के बाद से दुनिया भर में नस्लवाद के खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं. मौजूदा ग्रां प्री में एफवन के एकमात्र अश्वेत ड्राइवर और छह बार के चैंपियन लुईस हैमिल्टन पहले भी इस मामले में बोल चुके हैं.

पीलबर्ग: वाल्टेरी बोटास ने कोरान वायरस काल के बाद का सीज़न-ओपनिंग ऑस्ट्रियन ग्रैंड प्री जीता, जबकि फॉर्मूला वन चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने एक लंबे समय के बाद चौथा स्थान हासिल किया.

बोटास ने विजेताओं की ट्रॉफी प्राप्त करने के लिए घुटने टेके वहीं पोडियम पर मौजूद तीनों खिलाडियों ने एक ब्लैक टी-शर्ट पकड़ रखी थी जिसमें "एंड रेसिज्म" लिखा था.

देखिए वीडियो

फॉर्मूला-वन के सभी 20 ड्राइवर सत्र की पहली ऑस्ट्रियाई ग्रां प्री में नस्लवाद के खिलाफ लड़ाई के प्रति एकजुटता दिखाते दिखे. ये सभी ड्राइवर सामूहिक रूप से नहीं बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर इस लड़ाई का समर्थन दे रहे थे. इससे पहले इंग्लैंड और जर्मनी में फुटबॉलरों ने 'ब्लैक लाइव्स मैटर' आंदोलन को समर्थन किया था.

F1 drivers
जश्न मनाते वाल्टेरी बोटास

ग्रां प्री ड्राइवर संघ ने कहा, 'सभी 20 ड्राइवर और उनकी टीमें नस्लवाद के खिलाफ लड़ाई के समर्थन में है. सभी को अपने तरीके से इसे जाहिर करने का अधिकार है.'

अमेरिका के मिनियापोलिस में अश्वेत अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस बर्बरता के बाद मौत के बाद से दुनिया भर में नस्लवाद के खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं. मौजूदा ग्रां प्री में एफवन के एकमात्र अश्वेत ड्राइवर और छह बार के चैंपियन लुईस हैमिल्टन पहले भी इस मामले में बोल चुके हैं.

Last Updated : Jul 6, 2020, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.