ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया ओपन : सुमित नागल दूसरे दौर में हारे, बोपन्ना-एबडेन युगल वर्ग में जीते - रोहन बोपन्ना

ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे राउंड में पहुंचकर इतिहास रचने वाले सुमित नागत दूसरे राउंड में हार गए. हालांकि बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी ने युगल वर्ग में दूसरे राउंड में जीत हासिल की.

sumit nagal and rohan bopanna
सुमित नागल और रोहन बोपन्ना
author img

By PTI

Published : Jan 18, 2024, 9:13 PM IST

मेलबर्न : भारत के सुमित नागल का शानदार सफर आस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में चीन के जुनचेंग शांग के हाथों गुरुवार को मिली हार के साथ समाप्त हो गया.

नागल ने पहले दौर के मुकाबले में शीर्ष 30 में शामिल खिलाड़ी को पराजित किया था और गुरुवार को भी आक्रामक अंदाज में शुरूआत की लेकिन वह दो घंटे 50 मिनट तक चले मुकाबले में 18 साल के वाइल्डकार्ड से प्रवेश करने वाले शांग से 2-6 6-3 7-5 6-4 से हार गये.

शांग ने तीसरे सेट के बाद से अच्छी सर्विस की और मैच में 'बैकहैंड बॉल्स' से परेशानी के बावजूद जीत हासिल की. इसके बावजूद 26 वर्षीय नागल मेलबर्न पार्क से खुशनुमा याद के साथ बाहर होंगे क्योंकि हरियाणा के झज्जर के इस खिलाड़ी ने पहले क्वालीफायर से मुख्य ड्रॉ में जगह बनायी और फिर दुनिया के 27वें नंबर के खिलाड़ी एलेक्जेंडर बुबलिक पर जीत हासिल की.

  • By our calculations, Sumit Nagal won $ 180,000 (2nd round main draw) + $ 65000 (for 3 Qualifying round wins) = Rs 1.33 crores for the effort #AusOpen https://t.co/fRuYT0TAh1

    — India_AllSports (@India_AllSports) January 18, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नागल को इस प्रदर्शन से 180,000 आस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 95 लाख रुपये) मिलेंगे. उनका 2024 टूर का ज्यादातर बजट इस राशि से पूरा हो जाना चाहिए.

वहीं युगल ड्रॉ में भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके आस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू इबडेन ने शुरूआती सेट में 0-5 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जेम्स डकवर्थ और मार्क पोलमैंस की स्थानीय टीम को पराजित किया.

  • 𝐼𝑡'𝑠 𝑁𝑜𝑡 𝑂𝑣𝑒𝑟, 𝑈𝑛𝑡𝑖𝑙 𝐼𝑡'𝑠 𝑂𝑣𝑒𝑟

    What a nerve-wracking #AustralianOpen R-1 match it has been, but @rohanbopanna / @mattebden show us what Champions are made of 🔥

    From 0-5 down to 7⁷-6⁵ taking Set 1 and winning the 3rd Set Tiebreak with a commanding 10-2… pic.twitter.com/fDhSz0TN46

    — Anurag Thakur (@ianuragthakur) January 18, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विजय सुंदर प्रशांत और अनिरूद्ध चंद्रशेखर की भारतीय जोड़ी को हंगरी के मार्टन फुक्सोविक्स और फैबियन मारोजसान की जोड़ी से 3-6 4-6 से हार झेलनी पड़ी. एन श्रीराम बालाजी और रोमानिया के विक्टर व्लाड कोर्निया शुक्रवार को अपना अभियान इटली के माटियो अर्नाल्डी और आंद्रिया पेलेग्रिनो के खिलाफ शुरू करेंगे.

नागल ने शुरू में चीन के खिलाड़ी को बेसलाइन में उलझाया और पहले गेम में ही फोरहैंड विनर से पहला ब्रेक प्वाइंट हासिल किया. उन्हें दूसरा मौका भी मिला जिसमें चीन के खिलाड़ी की बैकहैंड गलती से उन्होंने अंक हासिल किया.

शांग ने अपने स्ट्रोक्स में तेजी लाने की कोशिश करते हुए दमदार शॉट लगाये लेकिन नागल भी तैयार थे और वह 3-1 से बढ़त बनाने में सफल रहे. शांग पांचवें गेम में 0-30 से पिछड़ रहे थे लेकिन अच्छी सर्विस से संभल गये.

  • News Flash:
    Rohan Bopanna & Mathhew Ebden advance into 2nd round of Men's Doubles at Australian Open.

    The 2nd seeded Indo-Australian Express made a stunning comeback from 0-5 down in 1st set to take it via a tie-break and eventually won 7-6, 4-6, 7-6 (10-2) #AusOpen pic.twitter.com/3ImxFQEoiH

    — India_AllSports (@India_AllSports) January 18, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नागल को शांग की फोरहैंड गलती से फिर एक और ब्रेक मिला जिससे उन्हें 5-2 से आगे होने का मौका मिला. लेकिन चीन के खिलाड़ी ने ड्रॉप शॉट से इसे बचा लिया. शांग ने दो और मौके बंचाये लेकिन डबल फॉल्ट से नागल को चौथा ब्रेकप्वाइंट मिला.

शांग की 17वीं सहज गलती से एक और ब्रेक मिला जिससे भारतीय खिलाड़ी ने अगले गेम में पहला सेट जीत लिया. दूसरे सेट में शांग ने बेहतर और आक्रामक खेल दिखाया. उन्हें नागल को दबाव में डालने का मौका मिला, पर वह दूसरे गेम में दो ब्रेक प्वाइंट का फायदा नहीं उठा सके.

शांग ने कम गलतियां की, अच्छी सर्विस की और कोर्ट कवरेज में सुधार दिखा, इससे उन्होंने दो ब्रेक के साथ 5-2 से बढ़त बना ली. नागल ने इसके बाद सहज गलती से शुरूआत की, पर संभल गये. शांग को ऊंची बैकहैंड बॉल से परेशानी हो रही थी लेकिन उन्होंने ताकतवर फोरहैंड से दूसरा सेट अपने पक्ष में कर लिया.

तीसरा सेट कड़ी टक्कर वाला रहा जिसमें दोनों 5-5 की बराबरी पर थे. नागल ने दो ब्रेक प्वाइंट बचाये लेकिन चीन के खिलाड़ी को एक और मौका दे दिया जिन्होंने 'डाउन द लाइन' फोरहैंड विनर से इसे अंक में तब्दील किया. चौथे सेट में शांग का खेल बेहतर रहा और उन्होंने 3-3 की बराबरी के बाद स्कोर 4-3 और 5-3 करके जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें :-

मेलबर्न : भारत के सुमित नागल का शानदार सफर आस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में चीन के जुनचेंग शांग के हाथों गुरुवार को मिली हार के साथ समाप्त हो गया.

नागल ने पहले दौर के मुकाबले में शीर्ष 30 में शामिल खिलाड़ी को पराजित किया था और गुरुवार को भी आक्रामक अंदाज में शुरूआत की लेकिन वह दो घंटे 50 मिनट तक चले मुकाबले में 18 साल के वाइल्डकार्ड से प्रवेश करने वाले शांग से 2-6 6-3 7-5 6-4 से हार गये.

शांग ने तीसरे सेट के बाद से अच्छी सर्विस की और मैच में 'बैकहैंड बॉल्स' से परेशानी के बावजूद जीत हासिल की. इसके बावजूद 26 वर्षीय नागल मेलबर्न पार्क से खुशनुमा याद के साथ बाहर होंगे क्योंकि हरियाणा के झज्जर के इस खिलाड़ी ने पहले क्वालीफायर से मुख्य ड्रॉ में जगह बनायी और फिर दुनिया के 27वें नंबर के खिलाड़ी एलेक्जेंडर बुबलिक पर जीत हासिल की.

  • By our calculations, Sumit Nagal won $ 180,000 (2nd round main draw) + $ 65000 (for 3 Qualifying round wins) = Rs 1.33 crores for the effort #AusOpen https://t.co/fRuYT0TAh1

    — India_AllSports (@India_AllSports) January 18, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नागल को इस प्रदर्शन से 180,000 आस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 95 लाख रुपये) मिलेंगे. उनका 2024 टूर का ज्यादातर बजट इस राशि से पूरा हो जाना चाहिए.

वहीं युगल ड्रॉ में भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके आस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू इबडेन ने शुरूआती सेट में 0-5 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जेम्स डकवर्थ और मार्क पोलमैंस की स्थानीय टीम को पराजित किया.

  • 𝐼𝑡'𝑠 𝑁𝑜𝑡 𝑂𝑣𝑒𝑟, 𝑈𝑛𝑡𝑖𝑙 𝐼𝑡'𝑠 𝑂𝑣𝑒𝑟

    What a nerve-wracking #AustralianOpen R-1 match it has been, but @rohanbopanna / @mattebden show us what Champions are made of 🔥

    From 0-5 down to 7⁷-6⁵ taking Set 1 and winning the 3rd Set Tiebreak with a commanding 10-2… pic.twitter.com/fDhSz0TN46

    — Anurag Thakur (@ianuragthakur) January 18, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विजय सुंदर प्रशांत और अनिरूद्ध चंद्रशेखर की भारतीय जोड़ी को हंगरी के मार्टन फुक्सोविक्स और फैबियन मारोजसान की जोड़ी से 3-6 4-6 से हार झेलनी पड़ी. एन श्रीराम बालाजी और रोमानिया के विक्टर व्लाड कोर्निया शुक्रवार को अपना अभियान इटली के माटियो अर्नाल्डी और आंद्रिया पेलेग्रिनो के खिलाफ शुरू करेंगे.

नागल ने शुरू में चीन के खिलाड़ी को बेसलाइन में उलझाया और पहले गेम में ही फोरहैंड विनर से पहला ब्रेक प्वाइंट हासिल किया. उन्हें दूसरा मौका भी मिला जिसमें चीन के खिलाड़ी की बैकहैंड गलती से उन्होंने अंक हासिल किया.

शांग ने अपने स्ट्रोक्स में तेजी लाने की कोशिश करते हुए दमदार शॉट लगाये लेकिन नागल भी तैयार थे और वह 3-1 से बढ़त बनाने में सफल रहे. शांग पांचवें गेम में 0-30 से पिछड़ रहे थे लेकिन अच्छी सर्विस से संभल गये.

  • News Flash:
    Rohan Bopanna & Mathhew Ebden advance into 2nd round of Men's Doubles at Australian Open.

    The 2nd seeded Indo-Australian Express made a stunning comeback from 0-5 down in 1st set to take it via a tie-break and eventually won 7-6, 4-6, 7-6 (10-2) #AusOpen pic.twitter.com/3ImxFQEoiH

    — India_AllSports (@India_AllSports) January 18, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नागल को शांग की फोरहैंड गलती से फिर एक और ब्रेक मिला जिससे उन्हें 5-2 से आगे होने का मौका मिला. लेकिन चीन के खिलाड़ी ने ड्रॉप शॉट से इसे बचा लिया. शांग ने दो और मौके बंचाये लेकिन डबल फॉल्ट से नागल को चौथा ब्रेकप्वाइंट मिला.

शांग की 17वीं सहज गलती से एक और ब्रेक मिला जिससे भारतीय खिलाड़ी ने अगले गेम में पहला सेट जीत लिया. दूसरे सेट में शांग ने बेहतर और आक्रामक खेल दिखाया. उन्हें नागल को दबाव में डालने का मौका मिला, पर वह दूसरे गेम में दो ब्रेक प्वाइंट का फायदा नहीं उठा सके.

शांग ने कम गलतियां की, अच्छी सर्विस की और कोर्ट कवरेज में सुधार दिखा, इससे उन्होंने दो ब्रेक के साथ 5-2 से बढ़त बना ली. नागल ने इसके बाद सहज गलती से शुरूआत की, पर संभल गये. शांग को ऊंची बैकहैंड बॉल से परेशानी हो रही थी लेकिन उन्होंने ताकतवर फोरहैंड से दूसरा सेट अपने पक्ष में कर लिया.

तीसरा सेट कड़ी टक्कर वाला रहा जिसमें दोनों 5-5 की बराबरी पर थे. नागल ने दो ब्रेक प्वाइंट बचाये लेकिन चीन के खिलाड़ी को एक और मौका दे दिया जिन्होंने 'डाउन द लाइन' फोरहैंड विनर से इसे अंक में तब्दील किया. चौथे सेट में शांग का खेल बेहतर रहा और उन्होंने 3-3 की बराबरी के बाद स्कोर 4-3 और 5-3 करके जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.