ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलियाई और चाइनीज ग्रां प्री के स्थगित होने के बाद बहरीन से शुरू होगा एफ1 सीजन 2021 - Formula 1 2021

मेलबर्न में 21 मार्च को ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री के साथ 2021 सत्र का आगाज होना था. एफवन के आयोजकों ने हालांकि 'कोविड-19 की मौजूदा स्थिति' के मद्देनजर इस रेस को 21 नवंबर के लिए स्थगित कर दिया.

Australian GP gets postponed, F1 season to start from baharain GP in march
Australian GP gets postponed, F1 season to start from baharain GP in march
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 4:07 PM IST

लंदन: कोरोना वायरस महामारी के कारण ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री के मार्च से नवंबर के लिए स्थगित होने के बाद फार्मूला वन रेस का आगामी सत्र एक सप्ताह की देरी से बहरीन जीपी से शुरू होगा.

देखिए वीडियो

इससे पहले मेलबर्न में 21 मार्च को ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री के साथ 2021 सत्र का आगाज होना था. एफवन के आयोजकों ने हालांकि 'कोविड-19 की मौजूदा स्थिति' के मद्देनजर इस रेस को 21 नवंबर के लिए स्थगित कर दिया.

चीन ग्रां प्री को भी स्थगित कर दिया गया है लेकिन उसकी नई तारीखों की घोषणा नहीं हुई है.

सत्र का आगाज 28 मार्च को बहरीन ग्रां प्री के साथ साखिर में शुरू होगा. पिछले साल नवंबर - दिसंबर में यहां 2020 सत्र के दो रेसों का आयोजन हुआ था.

फार्मूला वन से जारी बयान में कहा गया, "यह सही फैसला है और हम नए कार्यक्रम में सहयोग के लिए फार्मूला वन प्रबंधन का शुक्रिया अदा करते है."

कार्यक्रम के मुताबिक इस साल कुल 23 रेसों का आयोजन आयोजन होगा जिसका समापन 12 दिसंबर को अबुधाबी में होगा.

लंदन: कोरोना वायरस महामारी के कारण ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री के मार्च से नवंबर के लिए स्थगित होने के बाद फार्मूला वन रेस का आगामी सत्र एक सप्ताह की देरी से बहरीन जीपी से शुरू होगा.

देखिए वीडियो

इससे पहले मेलबर्न में 21 मार्च को ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री के साथ 2021 सत्र का आगाज होना था. एफवन के आयोजकों ने हालांकि 'कोविड-19 की मौजूदा स्थिति' के मद्देनजर इस रेस को 21 नवंबर के लिए स्थगित कर दिया.

चीन ग्रां प्री को भी स्थगित कर दिया गया है लेकिन उसकी नई तारीखों की घोषणा नहीं हुई है.

सत्र का आगाज 28 मार्च को बहरीन ग्रां प्री के साथ साखिर में शुरू होगा. पिछले साल नवंबर - दिसंबर में यहां 2020 सत्र के दो रेसों का आयोजन हुआ था.

फार्मूला वन से जारी बयान में कहा गया, "यह सही फैसला है और हम नए कार्यक्रम में सहयोग के लिए फार्मूला वन प्रबंधन का शुक्रिया अदा करते है."

कार्यक्रम के मुताबिक इस साल कुल 23 रेसों का आयोजन आयोजन होगा जिसका समापन 12 दिसंबर को अबुधाबी में होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.