ETV Bharat / sports

Wrestlers Protest : पहलवानों के सपोर्ट में आए दो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट समेत कई खिलाड़ी, इन दिग्गज क्रिकेटरों ने भी किया समर्थन - kapil dev on wrestlers protest

नई दिल्ली स्थित धरना स्थल जंतर मंतर पर अपनी मांगों को लेकर पिछले 6 दिनों से धरने पर बैठे देश के शीर्ष पहलवानों के समर्थन में अब कई दिग्गज खिलाड़ियों ने मोर्चा खोल दिया है. कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी पहलवानों को अपना सपोर्ट दिया है. इस खबर में जानिए अब तब कौन-कौन खिलाड़ी पहलवानों के समर्थन में आए हैं...

wrestler vinesh phogat and sakshi malik
पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 4:54 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर देश के शीर्ष पहलवान पिछले 6 दिनों से जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. पहलवानों की मांगों को अभी तक सरकार ने नहीं माना है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट में आज दिल्ली पुलिस को बृज भूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को बोला है. सभी स्टार पहलवानों ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि वो अपनी मांगों के पूरा न होने तक धरने पर बैठे रहेंगे. पहलवानों के समर्थन में अब देश के कई दिग्गज खिलाड़ी भी आ गए हैं. कई खिलाड़ियों ने ट्विट कर पहलवानों को अपना समर्थन दिया है.

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा ने किया सपोर्ट
2008 के बीजिंग ओलंपिक में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में देश के लिए पहला व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने पहलवानों के समर्थन में ट्विट किया है. अभिनव ने अपने संदेश में लिखा है कि 'बतौर एथलीट वह और अन्य सभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए हर दिन कड़ी मेहनत करते हैं. लेकिन यह काफी चिंताजनक है कि यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर मामले में इंसाफ मांगने के लिए खिलाड़ियों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है'.

  • As athletes, we train hard every day to represent our country on the international stage. It is deeply concerning to see our athletes finding it necessary to protest on the streets regarding the allegations of harassment in the Indian wrestling administration. My heart goes out…

    — Abhinav A. Bindra OLY (@Abhinav_Bindra) April 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दिया समर्थन
2020 के टोक्यो ओलंपिक में एथलेटिक्स में देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाकर इतिहास रचने वाले स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने भी धरने पर बैठे पहलवानों का समर्थन किया है. चोपड़ा ने ट्विट पर अपनी प्रक्रिया देते हुए लिखा है कि, 'हमारे खिलाड़ियों को न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर देखकर मुझे दुख होता है. उन्होंने हमारे महान राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने और हमें गौरवान्वित करने के लिए कड़ी मेहनत की है. एक राष्ट्र के रूप में हम हर व्यक्ति या खिलाड़ी की अखंडता और सम्मान की रक्षा के लिए जिम्मेदार हैं. जो हो रहा है वो कभी नहीं होना चाहिए'. चोपड़ा ने आगे लिखा, 'यह एक संवेदनशील मुद्दा है और इसका निपटारा निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होना चाहिए. संबंधित अधिकारियों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए'.

क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी दिया समर्थन
जंतर मंतर पर धरने पर बैठी कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन विनेश फोगाट ने गुरुवार को एक मीडिया हाउस से कहा था कि देश के शीर्ष क्रिकेटर पहलवानों को अपना समर्थन नहीं दे रहे हैं क्योंकि वो अपने विज्ञापन खोने से डरते हैं. इसके बाद भारत के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पहलवानों के समर्थन में ट्विट किया है. सहवाग ने ट्विट करते हुए लिखा है कि, 'बहुत दुख की बात है की हमारे चैंपियंस जिन्होंने देश का बड़ा नाम किया है, झंडा लहराया है, हम सबको इतनी खुशियां दी हैं, उन्हें आज सड़क पर आना पड़ा है. बड़ा संवेदनशील मामला है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. उम्मीद है खिलाड़ियों को न्याय मिलेगा'.

  • बहुत दुःख की बात है की हमारे champions जिन्होंने देश का बड़ा नाम किया है , झंडा लहराया है , हम सबको इतनी ख़ुशियाँ दी हैं, उन्हें आज सड़क पर आना पड़ा है।
    बड़ा संवेदनशील मामला है और इसकी निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए। उम्मीद है खिलाड़ियों को न्याय मिलेगा। pic.twitter.com/A8KXqxbKZ4

    — Virender Sehwag (@virendersehwag) April 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व कप्तान कपिल देव ने उठाया सवाल
भारत को पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी पहलवानों को लेकर अपनी राय दी है. कपिल देव ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'क्या पहलवानों को कभी इंसाफ मिल पाएगा या नहीं?

कपिल देव की इंस्टाग्राम स्टोरी
कपिल देव की इंस्टाग्राम स्टोरी

वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज निकहत जरीन समर्थन में उतरी
मुक्केबाज निकहत जरीन ने ट्वीट किया है कि 'अपने ओलंपिक और विश्व पदक विजेताओं को इस हालत में देखकर मेरा दिल टूट गया है. खिलाड़ी गौरव और ख्याति लाकर देश की सेवा करते हैं. मैं पूरी उम्मीद और प्रार्थना करती हूं कि कानून अपना काम करे और पहलवानों को जल्द से जल्द न्याय मिले. जय हिन्द'.

  • It breaks my heart to see our Olympic & World medallists in this state. Sportspeople also serve the nation by bringing glory & laurels.
    I sincerely hope & pray that the law takes its own course and justice is served at the earliest🙏🏻
    Jai Hind.#IStandWithMyChampions https://t.co/w5eaJuwzSz

    — Nikhat Zareen (@nikhat_zareen) April 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने किया सपोर्ट
टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने ट्विटर पर लिखा 'एक एथलीट और एक महिला के रूप में यह देखना बहुत मुश्किल है. उन्होंने हमारे देश का नाम रोशन किया है और हम सभी ने उस पर उनके साथ जश्न मनाया है. यदि आपने ऐसा किया है तो अब समय आ गया है कि इसमें उनके साथ मुश्किल समय में भी खड़े हों. यह बेहद संवेदनशील मामला है और गंभीर आरोप हैं. मुझे आशा है कि जो भी सच्चाई है उसे न्याय दिया जाएगा'.

  • As an athlete but more as a woman this is too difficult to watch .. they’ve brought laurels to our country and we have all celebrated them , with them .. if you have done that then it’s time to now stand with them in this difficult time too .. this is a highly sensitive matter… pic.twitter.com/7mVVyz1Dr1

    — Sania Mirza (@MirzaSania) April 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नवजोत सिंह सिद्धू बोले सोमवार को धरने में होऊंगा शामिल
पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्विटर पर लिखा है कहा कि 9 नामी पहलवानों की शिकायत के बावजूद एफआईआर नहीं होना हैरान करने वाला है. कोई भी देश जो अपने आइकन का अपमान करता है, वह अपने ही गौरव को ठेस पहुंचाता है, इन महिला खिलाड़ियों ने सिर्फ देश का नाम रोशन नहीं किया है बल्कि लाखों लोगों की आकांक्षाओं को पंख दिए है, ऐसे में उनके स्वाभिमान को चोट पहुंचाना भारत के गौरव को चोट पहुंचा रहा है. क्या हमारे देश के बड़े लोग अब कानून से भी ऊपर हैं? कानून को एक निवारक स्थापित करना चाहिए कि पीढ़ियों को महिलाओं का अपमान करने से पहले कांपना चाहिए, एक अच्छा उदाहरण सबसे अच्छा उपदेश है जो आप दे सकते हैं'. सिद्धू ने आगे लिखा कि सोमवार को उनसे मिलने जाऊंगा और उनके सत्याग्रह में शामिल होऊंगा.

  • Shocking that 9 women of recognition complained & no FIR is registered. it'll be a tear on the cheek of time in Indian history...... Any country that insults their women icons is hurting its own pride , these women have brought laurels to the nation. They have given wings to the… pic.twitter.com/cKZgCxKKQo

    — Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें - WFI Controversy : बृजभूषण सिंह पर FIR दर्ज करेगी दिल्ली पुलिस, सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी

नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर देश के शीर्ष पहलवान पिछले 6 दिनों से जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. पहलवानों की मांगों को अभी तक सरकार ने नहीं माना है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट में आज दिल्ली पुलिस को बृज भूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को बोला है. सभी स्टार पहलवानों ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि वो अपनी मांगों के पूरा न होने तक धरने पर बैठे रहेंगे. पहलवानों के समर्थन में अब देश के कई दिग्गज खिलाड़ी भी आ गए हैं. कई खिलाड़ियों ने ट्विट कर पहलवानों को अपना समर्थन दिया है.

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा ने किया सपोर्ट
2008 के बीजिंग ओलंपिक में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में देश के लिए पहला व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने पहलवानों के समर्थन में ट्विट किया है. अभिनव ने अपने संदेश में लिखा है कि 'बतौर एथलीट वह और अन्य सभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए हर दिन कड़ी मेहनत करते हैं. लेकिन यह काफी चिंताजनक है कि यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर मामले में इंसाफ मांगने के लिए खिलाड़ियों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है'.

  • As athletes, we train hard every day to represent our country on the international stage. It is deeply concerning to see our athletes finding it necessary to protest on the streets regarding the allegations of harassment in the Indian wrestling administration. My heart goes out…

    — Abhinav A. Bindra OLY (@Abhinav_Bindra) April 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दिया समर्थन
2020 के टोक्यो ओलंपिक में एथलेटिक्स में देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाकर इतिहास रचने वाले स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने भी धरने पर बैठे पहलवानों का समर्थन किया है. चोपड़ा ने ट्विट पर अपनी प्रक्रिया देते हुए लिखा है कि, 'हमारे खिलाड़ियों को न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर देखकर मुझे दुख होता है. उन्होंने हमारे महान राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने और हमें गौरवान्वित करने के लिए कड़ी मेहनत की है. एक राष्ट्र के रूप में हम हर व्यक्ति या खिलाड़ी की अखंडता और सम्मान की रक्षा के लिए जिम्मेदार हैं. जो हो रहा है वो कभी नहीं होना चाहिए'. चोपड़ा ने आगे लिखा, 'यह एक संवेदनशील मुद्दा है और इसका निपटारा निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होना चाहिए. संबंधित अधिकारियों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए'.

क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी दिया समर्थन
जंतर मंतर पर धरने पर बैठी कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन विनेश फोगाट ने गुरुवार को एक मीडिया हाउस से कहा था कि देश के शीर्ष क्रिकेटर पहलवानों को अपना समर्थन नहीं दे रहे हैं क्योंकि वो अपने विज्ञापन खोने से डरते हैं. इसके बाद भारत के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पहलवानों के समर्थन में ट्विट किया है. सहवाग ने ट्विट करते हुए लिखा है कि, 'बहुत दुख की बात है की हमारे चैंपियंस जिन्होंने देश का बड़ा नाम किया है, झंडा लहराया है, हम सबको इतनी खुशियां दी हैं, उन्हें आज सड़क पर आना पड़ा है. बड़ा संवेदनशील मामला है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. उम्मीद है खिलाड़ियों को न्याय मिलेगा'.

  • बहुत दुःख की बात है की हमारे champions जिन्होंने देश का बड़ा नाम किया है , झंडा लहराया है , हम सबको इतनी ख़ुशियाँ दी हैं, उन्हें आज सड़क पर आना पड़ा है।
    बड़ा संवेदनशील मामला है और इसकी निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए। उम्मीद है खिलाड़ियों को न्याय मिलेगा। pic.twitter.com/A8KXqxbKZ4

    — Virender Sehwag (@virendersehwag) April 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व कप्तान कपिल देव ने उठाया सवाल
भारत को पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी पहलवानों को लेकर अपनी राय दी है. कपिल देव ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'क्या पहलवानों को कभी इंसाफ मिल पाएगा या नहीं?

कपिल देव की इंस्टाग्राम स्टोरी
कपिल देव की इंस्टाग्राम स्टोरी

वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज निकहत जरीन समर्थन में उतरी
मुक्केबाज निकहत जरीन ने ट्वीट किया है कि 'अपने ओलंपिक और विश्व पदक विजेताओं को इस हालत में देखकर मेरा दिल टूट गया है. खिलाड़ी गौरव और ख्याति लाकर देश की सेवा करते हैं. मैं पूरी उम्मीद और प्रार्थना करती हूं कि कानून अपना काम करे और पहलवानों को जल्द से जल्द न्याय मिले. जय हिन्द'.

  • It breaks my heart to see our Olympic & World medallists in this state. Sportspeople also serve the nation by bringing glory & laurels.
    I sincerely hope & pray that the law takes its own course and justice is served at the earliest🙏🏻
    Jai Hind.#IStandWithMyChampions https://t.co/w5eaJuwzSz

    — Nikhat Zareen (@nikhat_zareen) April 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने किया सपोर्ट
टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने ट्विटर पर लिखा 'एक एथलीट और एक महिला के रूप में यह देखना बहुत मुश्किल है. उन्होंने हमारे देश का नाम रोशन किया है और हम सभी ने उस पर उनके साथ जश्न मनाया है. यदि आपने ऐसा किया है तो अब समय आ गया है कि इसमें उनके साथ मुश्किल समय में भी खड़े हों. यह बेहद संवेदनशील मामला है और गंभीर आरोप हैं. मुझे आशा है कि जो भी सच्चाई है उसे न्याय दिया जाएगा'.

  • As an athlete but more as a woman this is too difficult to watch .. they’ve brought laurels to our country and we have all celebrated them , with them .. if you have done that then it’s time to now stand with them in this difficult time too .. this is a highly sensitive matter… pic.twitter.com/7mVVyz1Dr1

    — Sania Mirza (@MirzaSania) April 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नवजोत सिंह सिद्धू बोले सोमवार को धरने में होऊंगा शामिल
पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्विटर पर लिखा है कहा कि 9 नामी पहलवानों की शिकायत के बावजूद एफआईआर नहीं होना हैरान करने वाला है. कोई भी देश जो अपने आइकन का अपमान करता है, वह अपने ही गौरव को ठेस पहुंचाता है, इन महिला खिलाड़ियों ने सिर्फ देश का नाम रोशन नहीं किया है बल्कि लाखों लोगों की आकांक्षाओं को पंख दिए है, ऐसे में उनके स्वाभिमान को चोट पहुंचाना भारत के गौरव को चोट पहुंचा रहा है. क्या हमारे देश के बड़े लोग अब कानून से भी ऊपर हैं? कानून को एक निवारक स्थापित करना चाहिए कि पीढ़ियों को महिलाओं का अपमान करने से पहले कांपना चाहिए, एक अच्छा उदाहरण सबसे अच्छा उपदेश है जो आप दे सकते हैं'. सिद्धू ने आगे लिखा कि सोमवार को उनसे मिलने जाऊंगा और उनके सत्याग्रह में शामिल होऊंगा.

  • Shocking that 9 women of recognition complained & no FIR is registered. it'll be a tear on the cheek of time in Indian history...... Any country that insults their women icons is hurting its own pride , these women have brought laurels to the nation. They have given wings to the… pic.twitter.com/cKZgCxKKQo

    — Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें - WFI Controversy : बृजभूषण सिंह पर FIR दर्ज करेगी दिल्ली पुलिस, सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.