ETV Bharat / sports

एएफआई ने डोपिंग में फंसे एथलीटों के नाम का खुलासा नहीं किया लेकिन कार्रवाई का भरोसा दिया

भारतीय एथलेटिक्स संघ (एएफआई) ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि हाल ही में डोपिंग के मामले में फंसे दोनों एथलीट ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा में ओलंपिक टिकट के दावेदार हैं लेकिन उन्होंने मंगलवार को वादा किया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Athletics Federation of India
Athletics Federation of India
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 2:37 PM IST

नई दिल्ली: पिछले महीने पटियाला में हुई इंडियन ग्रां प्री (आईजीपी) में कराए गए डोप परीक्षण में दो एथलीट विफल रहे, एएफआई अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला से जब पूछा गया कि ओलंपिक वर्ष में एथलीटों का डोपिंग मामले में फंसना क्या चिंताजनक बात नहीं है , तो उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया.

उन्होंने कहा, ''जब नाडा (राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी) ने एथलीट शब्द का इस्तेमाल किया तो यह एक सामान्य शब्द है. आप अन्य खेलों के बारे में भी जानते हैं जो एथलेटिक्स में आता है। एथलीट और एथलेटिक्स में थोड़ा अंतर है.''

AFI President Adille Sumariwalla
एएफआई अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला

उन्होंने कहा, ''ऐसे में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नीरज चोपड़ा या मुरली श्रीशंकर जैसे एथलीट भी डोपिंग के संदिग्धों में शामिल हो गए जिससे उन्हें बुरा लगता होगा. मैं इससे काफी निराश हूं.'' सुमरिवाला ने कहा कि एएफआई 'डोपिंग के प्रति शून्य सहिष्णुता' बरतता है.

उन्होंने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''अगर कोई डोपिंग मामले में पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ वाडा (विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी), नाडा और अन्य कानूनों के तहत कार्रवाई की जाएगी। हम डोपिंग करने वाले का समर्थन नहीं करेंगे, जो भी कार्रवाई करनी होगी वह की जाएगी.'' सुमरिवाला ने कहा कि एएफआई कोविड -19 महामारी के मद्देनजर भारतीय एथलीटों को कहां रखा जाए इस पर काम कर रहा है जिससे कि वे तोक्यो खेलों से पहले टूर्नामेंट में भाग ले सकें.

उन्होंने कहा, ''कोविड-19 मामलों के फिर से बढ़ने से पिछले एक सप्ताह में काफी बदलाव आया है. आधे यूरोप में फिर से लॉकडाउन जैसी स्थिति है, हम फिनलैंड के बारे में सोच रहे है, पोलैंड और तुर्की में स्थिति के बारे में हमें पता नहीं है। हमने स्थल ढूंढने का निर्देश दिया है.''

ये भी पढ़ें- लंबी कूद के खिलाड़ी श्रीशंकर ने अपना निजी रिकॉर्ड तोड़ा, हासिल किया ओलंपिक कोटा

उन्होंने कहा, ''उन्हें (एथलीटों को) दक्षिण अफ्रीका जाना था लेकिन अब ऐसा संभव नहीं है. हम डायमंड लीग के आयोजकों से संपर्क में है और खिलाड़ियों को यूरोप में कहीं रखने के बारे में सोचेंगे, जहां खिलाड़ी सुरक्षित रहे.''

लंबी कूद के खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर ने मंगलवार को 8.26 मीटर की कूद के साथ तोक्यो ओलंपिक का टिकट कटाया और सुमरिवाला ने उनकी तारीफ की. उन्होंने कहा, ''आज श्रीशंकर की 8.26 मीटर की कूद शानदार रही। यह कमाल का प्रदर्शन था. उसने हर कूद के साथ अपने प्रदर्शन में सुधार किया. वो बहुत प्रतिभाशाली हैं. इससे वो राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों और ओलंपिक के लिए बेहतर स्थिति में रहेंगे.

नई दिल्ली: पिछले महीने पटियाला में हुई इंडियन ग्रां प्री (आईजीपी) में कराए गए डोप परीक्षण में दो एथलीट विफल रहे, एएफआई अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला से जब पूछा गया कि ओलंपिक वर्ष में एथलीटों का डोपिंग मामले में फंसना क्या चिंताजनक बात नहीं है , तो उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया.

उन्होंने कहा, ''जब नाडा (राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी) ने एथलीट शब्द का इस्तेमाल किया तो यह एक सामान्य शब्द है. आप अन्य खेलों के बारे में भी जानते हैं जो एथलेटिक्स में आता है। एथलीट और एथलेटिक्स में थोड़ा अंतर है.''

AFI President Adille Sumariwalla
एएफआई अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला

उन्होंने कहा, ''ऐसे में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नीरज चोपड़ा या मुरली श्रीशंकर जैसे एथलीट भी डोपिंग के संदिग्धों में शामिल हो गए जिससे उन्हें बुरा लगता होगा. मैं इससे काफी निराश हूं.'' सुमरिवाला ने कहा कि एएफआई 'डोपिंग के प्रति शून्य सहिष्णुता' बरतता है.

उन्होंने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''अगर कोई डोपिंग मामले में पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ वाडा (विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी), नाडा और अन्य कानूनों के तहत कार्रवाई की जाएगी। हम डोपिंग करने वाले का समर्थन नहीं करेंगे, जो भी कार्रवाई करनी होगी वह की जाएगी.'' सुमरिवाला ने कहा कि एएफआई कोविड -19 महामारी के मद्देनजर भारतीय एथलीटों को कहां रखा जाए इस पर काम कर रहा है जिससे कि वे तोक्यो खेलों से पहले टूर्नामेंट में भाग ले सकें.

उन्होंने कहा, ''कोविड-19 मामलों के फिर से बढ़ने से पिछले एक सप्ताह में काफी बदलाव आया है. आधे यूरोप में फिर से लॉकडाउन जैसी स्थिति है, हम फिनलैंड के बारे में सोच रहे है, पोलैंड और तुर्की में स्थिति के बारे में हमें पता नहीं है। हमने स्थल ढूंढने का निर्देश दिया है.''

ये भी पढ़ें- लंबी कूद के खिलाड़ी श्रीशंकर ने अपना निजी रिकॉर्ड तोड़ा, हासिल किया ओलंपिक कोटा

उन्होंने कहा, ''उन्हें (एथलीटों को) दक्षिण अफ्रीका जाना था लेकिन अब ऐसा संभव नहीं है. हम डायमंड लीग के आयोजकों से संपर्क में है और खिलाड़ियों को यूरोप में कहीं रखने के बारे में सोचेंगे, जहां खिलाड़ी सुरक्षित रहे.''

लंबी कूद के खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर ने मंगलवार को 8.26 मीटर की कूद के साथ तोक्यो ओलंपिक का टिकट कटाया और सुमरिवाला ने उनकी तारीफ की. उन्होंने कहा, ''आज श्रीशंकर की 8.26 मीटर की कूद शानदार रही। यह कमाल का प्रदर्शन था. उसने हर कूद के साथ अपने प्रदर्शन में सुधार किया. वो बहुत प्रतिभाशाली हैं. इससे वो राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों और ओलंपिक के लिए बेहतर स्थिति में रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.