गुवाहाटी : 2030 तक असम में फिर से राष्ट्रीय खेल आयोजित किये जायेंगे. मणिपुर में स्थिति धीरे-धीरे शांत हो गयी है. मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने उत्तरी गुवाहाटी के अमीनगांव में नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम के निर्माण की प्रगति का जायजा लेते हुए यह बात कही. इस बीच, मणिपुर की हालिया स्थिति के बारे में पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मणिपुर की स्थिति धीरे-धीरे शांत हो गई है. उन्होंने कहा कि कुछ ही समय में राज्य में सामान्य स्थिति लौट आएगी.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अमीनगांव में बन रहे इनडोर स्टेडियम का दौरा किया था. वहां उन्होंने संबंधित अधिकारियों से स्टेडियम निर्माण के विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली. दौरे के दौरान उन्होंने पूरे निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया. स्टेडियम के निरीक्षण के अंत में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग दो दशकों के बाद असम फिर से राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने के कगार पर है. इसके लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा अब पूरी तरह उपलब्ध है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'राष्ट्रीय खेल राज्य के अमीनगांव, चंद्रपुर और सरुसजाई जैसे स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे. दूसरी ओर, चंद्रपुर में विशेष रूप से सक्षम (दिव्यांगों) के लिए एक अत्याधुनिक स्टेडियम बनाया जाएगा'. वहीं उन्होंने कहा कि, 'अमीनगांव में नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम को देश के सबसे बड़े बैडमिंटन स्टेडियम के रूप में विकसित किया गया है. मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि स्टेडियम का निर्माण पूरा होने पर अमीनगांव बैडमिंटन स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी आएंगे'. मुख्यमंत्री ने मीडिया को यह भी बताया कि अमीनगांव इंडोर स्टेडियम 11 अगस्त को औपचारिक रूप से खोला जाएगा. वहीं, अमीनगांव स्टेडियम में एक विश्व स्तरीय स्विमिंग पूल भी बनाया गया है.
मुख्यमंत्री ने राज्य प्रशासन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, 'राज्य सरकार राज्य में नयी प्रशासनिक सेवाओं की दिशा में आगे बढ़ रही है. राज्य प्रशासन विभाग पूर्ण ई-ऑफिस की ओर बढ़ रहा है. परिणामस्वरूप, उपायुक्त कार्यालय, राजस्व मंडल कार्यालय आदि में कोई सार्वजनिक सभा नहीं होगी'. मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि, 'राज्य सरकार अगले कुछ दिनों में ई-ऑफिस के विचार के साथ आगे बढ़ेगी'. उन्होंने असम पुलिस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, 'अगले पांच साल में असम पुलिस को देश की स्वच्छ पुलिस बनाया जाएगा'.