ETV Bharat / sports

Asian wrestling championships: दिव्या काकरान ने स्वर्ण जीत रचा इतिहास, तीन और भारतीय महिला पहलवान फाइनल में - दिव्या काकरान news

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के 68 किग्रा वर्ग के फाइनल में नरूहा मातसुयुकी को हराकर दिव्या काकरान ने स्वर्ण पदक जीत लिया है. इसके साथ ही दिव्या ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय महिला पहलवान बन गईं.

Asian wrestling championships
Asian wrestling championships
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 6:28 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 11:43 PM IST

नई दिल्ली: दिव्या काकरान ने गुरुवार को यहां एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला पहलवान बन गईं.

उन्होंने अपने सारे मुकाबले प्रतिद्वंद्वियों को चित्त करके जीते, जिसमें जापान की जूनियर विश्व चैंपियन नरूहा मातसुयुकी को हराना भी शामिल रहा.

दिव्या ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच पहलवानों के 68 किग्रा वर्ग में अपने सभी 4 मुकाबले जीते जो राउंड रॉबिन प्रारूप में खेले गए.

Asian wrestling championships, Divya Kakran
दिव्या काकरान

नवजोत कौर एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं, जिन्होंने 2018 में किर्गिस्तान के बिशकेक में 65 किग्रा का खिताब जीता था.

मेजबानों के लिए दिन यादगार रहा, जिसमें सरिता मोर (59 किग्रा), पिंकी (55 किग्रा) और निर्मला देवी (50 किग्रा) ने अपने वजन वर्गों के फाइनल में पहुंचकर कम से कम रजत पदक पक्का कर दिया है.

चीन के पहलवानों की अनुपस्थिति में और जापान के अपने सर्वश्रेष्ठ पहलवानों को नहीं भेजने से चुनौती थोड़ी कमजोर पड़ गई थी. एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता दिव्या ने 68 किग्रा में पहले कजाखस्तान की एलबिना कैरजेलिनोवा को पस्त किया और फिर मंगोलिया की डेलगेरमा एंखसाइखान को पराजित किया.

Asian wrestling championships, Divya Kakran
दिव्या काकरान

मंगोलियाई पहलवान के खिलाफ उनका डिफेंस कुछ कमजोर दिखा लेकिन वह अपनी प्रतिद्वंद्वी को हराने में सफल रहीं. तीसरे दौर में दिव्या का सामना उज्बेकिस्तान की एजोडा एसबर्जेनोवा से था.

उन्होंने 4-0 की बढ़त बनाने के बाद अपनी प्रतिद्वंद्वी को महज 27 सेकेंड में मात दी. जापान की जूनियर विश्व चैंपियन के खिलाफ दिव्या ने 4-0 की बढ़त हासिल कर ली.

जापानी पहलवान ने दूसरे पीरियड में मजबूत शुरुआत की और भारतीय पहलवान के बाएं पैर पर हमला किया लेकिन उन्होंने अंक दाएं पैर पर आक्रमण से जुटाए, जिससे स्कोर 4-4 हो गया.

Asian wrestling championships, Divya Kakran
दिव्या काकरान की उपलब्धियां

दिव्या ने हालांकि फिर प्रतिद्वंद्वी को चित्त कर दिया. इसके बाद वह मैट से उतरकर कोचों के साथ जश्न मनाने लगीं, जिसके बाद रैफरी ने अधिकारिक रूप से उन्हें 6-4 से विजेता घोषित किया.

सरिता 2017 में 58 किग्रा में रजत पदक जीतने के बाद अपनी पहली एशियाई प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं. उन्होंने कजाखस्तान की मदीना बाकबेरजेनोवा और किर्गिस्तान की नाजिरा मार्सबेकिजी के खिलाफ अपने पहले दो मुकाबले तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हासिल किए.

इसके बाद उन्होंने जापान की युमी कोन पर 10-3 से जीत हासिल की. वह अब फाइनल में मंगोलिया की बातसेतेग अटलांटसेतसेग के सामने होंगी.

Asian wrestling championships, Divya Kakran
एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप

निर्मला देवी भी 50 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक की दौड़ में बनी हुई हैं. उन्होंने मंगोलिया की मुंखनार बाईयाम्बासुरेन को 6-4 और उज्बेकिस्तान की दौलेतबाइक याखशिमुरातोवा पर तकनीकी श्रेष्ठता से जीत हासिल की. अब वह जापान की मिहो इगाराशी से भिड़ेंगी.

पिंकी ने भी 57 किग्रा के फाइनल में प्रवेश कर लिया. उन्होंने उज्बेकिस्तान की शोकिदा अखमेदोवा को चित्त करके शुरुआत की और फिर अगले मुकाबले में जापान की काना हिगाशिकावा को पराजित किया.

इसके बाद उन्होंने सेमीफाइनल में मारिना जुयेवा को 6-0 से हराया. वह मंगोलिया की डुलगुन बोलोरमा से भिड़ेंगी. किरण 76 किग्रा में पदक की दौड़ से बाहर हो गईं. वह अपने तीन में से दो मुकाबले हारकर पदक दौड़ से बाहर हुईं.

नई दिल्ली: दिव्या काकरान ने गुरुवार को यहां एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला पहलवान बन गईं.

उन्होंने अपने सारे मुकाबले प्रतिद्वंद्वियों को चित्त करके जीते, जिसमें जापान की जूनियर विश्व चैंपियन नरूहा मातसुयुकी को हराना भी शामिल रहा.

दिव्या ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच पहलवानों के 68 किग्रा वर्ग में अपने सभी 4 मुकाबले जीते जो राउंड रॉबिन प्रारूप में खेले गए.

Asian wrestling championships, Divya Kakran
दिव्या काकरान

नवजोत कौर एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं, जिन्होंने 2018 में किर्गिस्तान के बिशकेक में 65 किग्रा का खिताब जीता था.

मेजबानों के लिए दिन यादगार रहा, जिसमें सरिता मोर (59 किग्रा), पिंकी (55 किग्रा) और निर्मला देवी (50 किग्रा) ने अपने वजन वर्गों के फाइनल में पहुंचकर कम से कम रजत पदक पक्का कर दिया है.

चीन के पहलवानों की अनुपस्थिति में और जापान के अपने सर्वश्रेष्ठ पहलवानों को नहीं भेजने से चुनौती थोड़ी कमजोर पड़ गई थी. एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता दिव्या ने 68 किग्रा में पहले कजाखस्तान की एलबिना कैरजेलिनोवा को पस्त किया और फिर मंगोलिया की डेलगेरमा एंखसाइखान को पराजित किया.

Asian wrestling championships, Divya Kakran
दिव्या काकरान

मंगोलियाई पहलवान के खिलाफ उनका डिफेंस कुछ कमजोर दिखा लेकिन वह अपनी प्रतिद्वंद्वी को हराने में सफल रहीं. तीसरे दौर में दिव्या का सामना उज्बेकिस्तान की एजोडा एसबर्जेनोवा से था.

उन्होंने 4-0 की बढ़त बनाने के बाद अपनी प्रतिद्वंद्वी को महज 27 सेकेंड में मात दी. जापान की जूनियर विश्व चैंपियन के खिलाफ दिव्या ने 4-0 की बढ़त हासिल कर ली.

जापानी पहलवान ने दूसरे पीरियड में मजबूत शुरुआत की और भारतीय पहलवान के बाएं पैर पर हमला किया लेकिन उन्होंने अंक दाएं पैर पर आक्रमण से जुटाए, जिससे स्कोर 4-4 हो गया.

Asian wrestling championships, Divya Kakran
दिव्या काकरान की उपलब्धियां

दिव्या ने हालांकि फिर प्रतिद्वंद्वी को चित्त कर दिया. इसके बाद वह मैट से उतरकर कोचों के साथ जश्न मनाने लगीं, जिसके बाद रैफरी ने अधिकारिक रूप से उन्हें 6-4 से विजेता घोषित किया.

सरिता 2017 में 58 किग्रा में रजत पदक जीतने के बाद अपनी पहली एशियाई प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं. उन्होंने कजाखस्तान की मदीना बाकबेरजेनोवा और किर्गिस्तान की नाजिरा मार्सबेकिजी के खिलाफ अपने पहले दो मुकाबले तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हासिल किए.

इसके बाद उन्होंने जापान की युमी कोन पर 10-3 से जीत हासिल की. वह अब फाइनल में मंगोलिया की बातसेतेग अटलांटसेतसेग के सामने होंगी.

Asian wrestling championships, Divya Kakran
एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप

निर्मला देवी भी 50 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक की दौड़ में बनी हुई हैं. उन्होंने मंगोलिया की मुंखनार बाईयाम्बासुरेन को 6-4 और उज्बेकिस्तान की दौलेतबाइक याखशिमुरातोवा पर तकनीकी श्रेष्ठता से जीत हासिल की. अब वह जापान की मिहो इगाराशी से भिड़ेंगी.

पिंकी ने भी 57 किग्रा के फाइनल में प्रवेश कर लिया. उन्होंने उज्बेकिस्तान की शोकिदा अखमेदोवा को चित्त करके शुरुआत की और फिर अगले मुकाबले में जापान की काना हिगाशिकावा को पराजित किया.

इसके बाद उन्होंने सेमीफाइनल में मारिना जुयेवा को 6-0 से हराया. वह मंगोलिया की डुलगुन बोलोरमा से भिड़ेंगी. किरण 76 किग्रा में पदक की दौड़ से बाहर हो गईं. वह अपने तीन में से दो मुकाबले हारकर पदक दौड़ से बाहर हुईं.

Last Updated : Mar 1, 2020, 11:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.