हांगझोऊ : चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियाई खेल 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने 7 दिनों में अब तक कुल 38 पदक जीतें हैं, जिसमें 10 गोल्ड, 14 सिल्वर, 14 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. आज भारत को अपने एथलीट से काफी उम्मीदें है. आठवें दिन जब भारतीय एथलीट मैदान पर उतरेंगे तो उनका इरादा ज्यादा से ज्यादा गोल्ड मेडल अपनी झोली में डालने का होगा.
-
Schedule: Day 8⃣ of #AsianGames2022
— SAI Media (@Media_SAI) September 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Keep chanting #Cheer4India 🇮🇳 & watch out for your fav events & athletes! #HallaBol #JeetegaBharat #BharatAtAG22 pic.twitter.com/9uVB5uSwlm
">Schedule: Day 8⃣ of #AsianGames2022
— SAI Media (@Media_SAI) September 30, 2023
Keep chanting #Cheer4India 🇮🇳 & watch out for your fav events & athletes! #HallaBol #JeetegaBharat #BharatAtAG22 pic.twitter.com/9uVB5uSwlmSchedule: Day 8⃣ of #AsianGames2022
— SAI Media (@Media_SAI) September 30, 2023
Keep chanting #Cheer4India 🇮🇳 & watch out for your fav events & athletes! #HallaBol #JeetegaBharat #BharatAtAG22 pic.twitter.com/9uVB5uSwlm
आज ट्रैक पर ज्योति याराजी, तजिंदरपाल सिंह तूर, मुरली श्रीशंकर और जेस्विन एल्ड्रिन अपनी दावेदारी पेश करेंगे. आज ही रविवार को भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम हांगझोऊ में एशियाई खेल 2023 में स्वर्ण पदक जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. एचएस प्रणॉय, लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी और ध्रुव कपिला/एमआर अर्जुन की टीमों ने सेमीफाइनल में कोरिया को हराकर पहले ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
अब भारतीय खिलाड़ियों के पास बैडमिंटन में भारत के लिए पहला एशियाई खेलों का गोल्ड मेडल जीतने का मौका है. आज भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम का चीन से फाइनल में मुकाबला होगा. भारत ने अभी तक एशियाई खेलों के बैडमिंटन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल नहीं जीता है. 2018 में जकार्ता में आयोजित प्रतियोगिता में पीवी सिंधु का महिला एकल रजत पदक महाद्वीपीय प्रतियोगिता में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.
साथ ही आज, दो बार की बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन निकहत जरीन महिलाओं के 50 किग्रा फाइनल में स्वर्ण पदक जीतने के इरादे से उतरेगी. वहीं, एथलेटिक्स इवेंट में भारत के कुछ शीर्ष एथलीट मैदान पर दिखाई देंगे. पुरुषों के 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल मुकाबले में भारतीय धावक अविनाश साबले पर सभी की नजर होगी. महिलाओं के हर्डल रेस फाइनल में ज्योति याराजी, पुरुषों के शॉट पुट में तजिंदरपाल सिंह तूर, पुरुषों की लॉन्ग जंप में मुरली श्रीशंकर और जेसविन एल्ड्रिन अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. गोल्फ में अदिति अशोक के साथ ही भारतीय महिला टीम भी हांगझोऊ में अपने मुकाबले खेलेंगी.