ETV Bharat / sports

Asian Games 2023 : टेनिस में भारत ने जीता स्वर्ण पदक, ऋतुजा भोंसले और रोहन बोपन्ना ने मिश्रित युगल टेनिस में दिलाया गोल्ड

एशियाई खेलों के लाइव अपडेट
रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोंसले
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 30, 2023, 7:50 AM IST

Updated : Sep 30, 2023, 2:24 PM IST

13:05 September 30

टेनिस में भारत ने जीता स्वर्ण पदक, देश के नाम नौंवा गोल्ड

रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोंसले ने मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीता. फाइनल में भारतीय जोड़ी ने ताइपे को 2-6, 6-3, 10-4 से हराया.

12:56 September 30

मीराबाई चानू का मुकाबला शुरू, गोल्ड पर निगाहें

भारत की ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू का मुकाबला शुरू हो गया है. देश को मीराबाई चानू से आज के पहले गोल्ड मेडल की उम्मीदें है.

12:36 September 30

बोक्सिंग के सेमिफाइनल में कोरिया को हराकार लवलीना बोरगोहेन ने फाइनल में प्रवेश किया

लवलीना बोरगोहेन ने एश‍ियाई खेल में मेडल पक्का कर लिया है. लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) में सेमीफाइनल मैच जीत लिया है. लवलीना ने कोरियाई मुक्केबाज को 5:0 से श‍िकस्त दी है. लवलीने से अब फाइनल में गोल्ड मेडल की उम्मीद है

12:25 September 30

मनिका बत्रा महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में 2-4 से हार गईं

मनिका बत्रा महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में विश्व नंबर 4 खिलाड़ी वांग यिडी से 2-4 के अंतर से हार गईं.

11:42 September 30

टेनिस के मिक्सड डबल इवेंट में गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मैच शुरु

टेनिस के मिक्सड डबल इवेंट में रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोंसले स्वर्ण पदक जीतने के इरादे से उतर गए हैं . उनकी निगाहें गोल्ड मेडल जीतने पर होगी. हालांकि इस मैच के बाद उनका पदक तो पक्का है.

10:51 September 30

एशियाई खेलों के अब तक 34 पदकों में से 19 शूटिंग में आए

भारतीय निशानेबाजों ने एशियाई खेलों में भारत का मान रखा हुआ है, भारत ने एशियाई खेलों के सातवें दिन शूटिंग में सिल्वर पदक जीता है. जिसके बाद भारत के एशियाई खेलों में 34 पदक हो गए हैं, आपको बता दें कि 34 पदकों में से 19 शूटिंग स्पर्धा में आए हैं. जिसमें 6 स्वर्ण, 8 सिल्वर और 5 कांस्य पदक है. अभी शूटिंग में और पदक आने की उम्मीद है.

09:32 September 30

10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में भारत ने जीता सिल्वर मेडल

भारत ने एशियाई खेलों के सातवें दिन का पहला पदक जीतकर खाता खोल लिया है. 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारतीय शूटिंग खिलाड़ी ने सिल्वर मेडल जीतकर देश के नाम 34वां मेडल किया है. यह मेडल सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस की जोड़ी ने दिलाया. चीन ने इस स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है

09:09 September 30

शूटिंग स्पर्धा के फाइनल में सरबजीत और दिव्या एक्शन में

  • Shooting Time!

    Sarabjot & Divya in action NOW in GOLD medal match

    📺 Sony Sports

    — India_AllSports (@India_AllSports) September 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शूटिंग में गोल्ड मेडल के लिए मैच शुरु हो चुका है. सरबजीत और दिव्या अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तैयार है, सुबह सरबजीत और दिव्या ने गोल्ड मेडल के लिए क्वालिफाई किया था.

08:23 September 30

एशियाई खेलों के सातवें दिन अब तक भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

शूटिंग : सरबजोत, दिव्या (फाइनल)

लंबी कूद : जेसविन, मुरली (फाइनल)

बाधा दौड़ : ज्योति, नित्या (फाइनल)

1500 मीटर दौड़ : जिंसन और अजय (फाइनल)

08:11 September 30

Golf प्रतिस्पर्धा के तीसरे राउंड में अदिति अशोक बढ़त बनाए हुए हैं

गोल्फ के तीसरे राउंड में भारत की अदिति अशोक, चीन की लिन शियू को पीछे छोड़कर लीड कर रही हैं.

07:59 September 30

100 मीटर बाधा दौड़ के सेमीफाइनल को जीतकर भारत ने फाइनल में प्रवेश किया

100 मीटर बाधा दौड़ के सेमीफाइनल में भारत की ज्योति याराजी और निथ्या रामराज ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. आज शाम वह स्वर्ण पदक के लिए अपना फाइनल मुकाबला खेलेंगी.

07:07 September 30

asian Games 2023 : लंबी कूद प्रतिस्पर्धा के सेमीफाइनल में भारत की जीत

हांगझोऊ : चीन के हांगझोऊ में एशियाई खेलों 2023 के सातवें दिन भारतीय खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है. भारतीय खिलाड़ी आज धमाल मचाने वाले हैं. इससे पहले भारत ने छठे दिन 8 पदक जीते थे जिसमें दो गोल्ड मेडल भी शामिल थे. एशियाई खेल के 6 दिनों में भारत ने अब तक कुल मिलाकर 8 स्वर्ण 12 सिल्वर 13 ब्रॉन्ज सहित 33 मेडल जीते हैं. आज भारत की ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू भी महिलाओं की 49 किग्रा वजन उठाने वाली प्रतिस्पर्धा में मुकाबला करेगी, साथ ही 55 किग्रा प्रतिस्पर्धा में बिंधा रानी भी नजर आएंगी.

बॉक्सिंग में लवलीना बोरगोहेन भी 75 किग्रा की प्रतिस्पर्धा में अपना दमखम दिखाने वाली हैं. बता दें, स्क्वैश में भारत का पाकिस्तान से गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मुकाबला होना है और आज ही भारत पाकिस्तान का हॉकी मुकाबला भी देखने को मिलेगा. वहीं, पुरुषों की लंबी कूद प्रतिस्पर्धा के सेमीफाइनल मैच में भारतीय एथलीट मुरली श्री शंकर, जेस्विन एल्ड्रिन को हराकर फाइनल में प्रवेश कर गए हैं. उन्होंने 7.97 मीटर की लंबी छलांग लगाई है.

13:05 September 30

टेनिस में भारत ने जीता स्वर्ण पदक, देश के नाम नौंवा गोल्ड

रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोंसले ने मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीता. फाइनल में भारतीय जोड़ी ने ताइपे को 2-6, 6-3, 10-4 से हराया.

12:56 September 30

मीराबाई चानू का मुकाबला शुरू, गोल्ड पर निगाहें

भारत की ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू का मुकाबला शुरू हो गया है. देश को मीराबाई चानू से आज के पहले गोल्ड मेडल की उम्मीदें है.

12:36 September 30

बोक्सिंग के सेमिफाइनल में कोरिया को हराकार लवलीना बोरगोहेन ने फाइनल में प्रवेश किया

लवलीना बोरगोहेन ने एश‍ियाई खेल में मेडल पक्का कर लिया है. लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) में सेमीफाइनल मैच जीत लिया है. लवलीना ने कोरियाई मुक्केबाज को 5:0 से श‍िकस्त दी है. लवलीने से अब फाइनल में गोल्ड मेडल की उम्मीद है

12:25 September 30

मनिका बत्रा महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में 2-4 से हार गईं

मनिका बत्रा महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में विश्व नंबर 4 खिलाड़ी वांग यिडी से 2-4 के अंतर से हार गईं.

11:42 September 30

टेनिस के मिक्सड डबल इवेंट में गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मैच शुरु

टेनिस के मिक्सड डबल इवेंट में रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोंसले स्वर्ण पदक जीतने के इरादे से उतर गए हैं . उनकी निगाहें गोल्ड मेडल जीतने पर होगी. हालांकि इस मैच के बाद उनका पदक तो पक्का है.

10:51 September 30

एशियाई खेलों के अब तक 34 पदकों में से 19 शूटिंग में आए

भारतीय निशानेबाजों ने एशियाई खेलों में भारत का मान रखा हुआ है, भारत ने एशियाई खेलों के सातवें दिन शूटिंग में सिल्वर पदक जीता है. जिसके बाद भारत के एशियाई खेलों में 34 पदक हो गए हैं, आपको बता दें कि 34 पदकों में से 19 शूटिंग स्पर्धा में आए हैं. जिसमें 6 स्वर्ण, 8 सिल्वर और 5 कांस्य पदक है. अभी शूटिंग में और पदक आने की उम्मीद है.

09:32 September 30

10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में भारत ने जीता सिल्वर मेडल

भारत ने एशियाई खेलों के सातवें दिन का पहला पदक जीतकर खाता खोल लिया है. 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारतीय शूटिंग खिलाड़ी ने सिल्वर मेडल जीतकर देश के नाम 34वां मेडल किया है. यह मेडल सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस की जोड़ी ने दिलाया. चीन ने इस स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है

09:09 September 30

शूटिंग स्पर्धा के फाइनल में सरबजीत और दिव्या एक्शन में

  • Shooting Time!

    Sarabjot & Divya in action NOW in GOLD medal match

    📺 Sony Sports

    — India_AllSports (@India_AllSports) September 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शूटिंग में गोल्ड मेडल के लिए मैच शुरु हो चुका है. सरबजीत और दिव्या अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तैयार है, सुबह सरबजीत और दिव्या ने गोल्ड मेडल के लिए क्वालिफाई किया था.

08:23 September 30

एशियाई खेलों के सातवें दिन अब तक भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

शूटिंग : सरबजोत, दिव्या (फाइनल)

लंबी कूद : जेसविन, मुरली (फाइनल)

बाधा दौड़ : ज्योति, नित्या (फाइनल)

1500 मीटर दौड़ : जिंसन और अजय (फाइनल)

08:11 September 30

Golf प्रतिस्पर्धा के तीसरे राउंड में अदिति अशोक बढ़त बनाए हुए हैं

गोल्फ के तीसरे राउंड में भारत की अदिति अशोक, चीन की लिन शियू को पीछे छोड़कर लीड कर रही हैं.

07:59 September 30

100 मीटर बाधा दौड़ के सेमीफाइनल को जीतकर भारत ने फाइनल में प्रवेश किया

100 मीटर बाधा दौड़ के सेमीफाइनल में भारत की ज्योति याराजी और निथ्या रामराज ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. आज शाम वह स्वर्ण पदक के लिए अपना फाइनल मुकाबला खेलेंगी.

07:07 September 30

asian Games 2023 : लंबी कूद प्रतिस्पर्धा के सेमीफाइनल में भारत की जीत

हांगझोऊ : चीन के हांगझोऊ में एशियाई खेलों 2023 के सातवें दिन भारतीय खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है. भारतीय खिलाड़ी आज धमाल मचाने वाले हैं. इससे पहले भारत ने छठे दिन 8 पदक जीते थे जिसमें दो गोल्ड मेडल भी शामिल थे. एशियाई खेल के 6 दिनों में भारत ने अब तक कुल मिलाकर 8 स्वर्ण 12 सिल्वर 13 ब्रॉन्ज सहित 33 मेडल जीते हैं. आज भारत की ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू भी महिलाओं की 49 किग्रा वजन उठाने वाली प्रतिस्पर्धा में मुकाबला करेगी, साथ ही 55 किग्रा प्रतिस्पर्धा में बिंधा रानी भी नजर आएंगी.

बॉक्सिंग में लवलीना बोरगोहेन भी 75 किग्रा की प्रतिस्पर्धा में अपना दमखम दिखाने वाली हैं. बता दें, स्क्वैश में भारत का पाकिस्तान से गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मुकाबला होना है और आज ही भारत पाकिस्तान का हॉकी मुकाबला भी देखने को मिलेगा. वहीं, पुरुषों की लंबी कूद प्रतिस्पर्धा के सेमीफाइनल मैच में भारतीय एथलीट मुरली श्री शंकर, जेस्विन एल्ड्रिन को हराकर फाइनल में प्रवेश कर गए हैं. उन्होंने 7.97 मीटर की लंबी छलांग लगाई है.

Last Updated : Sep 30, 2023, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.