चेन्नई : पाकिस्तान हॉकी टीम के कप्तान उमर भुट्टा ने रविवार को स्वीकार किया कि उनकी टीम को यह विश्लेषण करने की जरूरत है कि जीत के करीब पहुंचने के बाद वे लय को बनाये रखने में क्यों संघर्ष कर रही है. पाकिस्तान ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में जापान के खिलाफ कई बार बढ़त हासिल करने के बावजूद 3-3 से ड्रॉ खेला. इस ड्रॉ मुकाबले के बाद Umar Bhutta ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, " सबसे पहले हमें यह विश्लेषण करने की ज़रूरत है कि जीत के इतने करीब आकर भी हम मैच को अपने पक्ष में खत्म क्यों नहीं कर पा रहे हैं. जर्मनी जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ यह समझ में आता है, जो बढ़त लेने के बाद प्रतिद्वंद्वी टीम गोल करने से पहले तक आराम से खेलती है."
Pakistan Hockey Team Captain Umar Bhutta ने कहा, " हमें शुरू में छोटे पास देने के लिए संघर्ष करना पड़ा. अब हमने इसमें सुधार किया है और छोटे पास के साथ मैदानी गोल करने में सक्षम हुए है. अगर हम टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबलों में ऐसा करने में सफल रहते तो प्रतियोगिता में बेहतर स्थिति में रहते. Umar Bhutta ने कहा "कुल मिलाकर अगर मैं अपनी टीम और खिलाड़ियों का विश्लेषण करूं तो मैं उनके प्रदर्शन से प्रभावित हूं." Pakistan और japan ने एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के राउंड रॉबिन मैच में रविवार को 3-3 से ड्रॉ खेल. इससे दोनों टीमें सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई हैं. Asian Champions Trophy में पाकिस्तान पांचवें और जापान चौथे स्थान पर है.
-
Day 03
— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) August 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Match 08 Highlights
Pakistan vs Japan#Hero#HACT2023#asiahockey pic.twitter.com/XMLIEBzTPP
">Day 03
— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) August 6, 2023
Match 08 Highlights
Pakistan vs Japan#Hero#HACT2023#asiahockey pic.twitter.com/XMLIEBzTPPDay 03
— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) August 6, 2023
Match 08 Highlights
Pakistan vs Japan#Hero#HACT2023#asiahockey pic.twitter.com/XMLIEBzTPP
खेल की खबरें पढ़ें : |
दोनों टीमों ने शुरू ही से आक्रामक रूख बनाये रखा. पाकिस्तान के लिये नौवे मिनट में अब्दुल राणा ने गोल किया. मोहम्मद खान के शॉट को जापानी गोलकीपर ने बचा लिया लेकिन राणा ने रिबाउंड पर गोल दागा. japan के लिये चार मिनट बाद सेरेन तनाका ने बराबरी का गोल दाग दिया.दूसरे क्वार्टर में मोहम्मद खान ने Pakistan के लिये दूसरा गोल कर दिया.दूसरे हाफ में जापान ने जवाबी हमले बोले और योसेइ काटो ने बराबरी का गोल दागा. तीसरा क्वार्टर खत्म होने से पहले japan के कप्तान मसाकी ओहाशी ने एक और गोल करके टीम को बढत दिला दी.आखिरी क्वार्टर में जापान का फोकस सिर्फ गेंद पर कब्जा बनाये रखने पर रहा. पाकिस्तान को 55वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर मोहम्मद खान ने बराबरी का गोल दागा. Asian Champions Trophy 2023 .
(भाषा)