ETV Bharat / sports

Asian Champions Trophy 2023 : एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल आज, भारत ने की है चौथी बार खिताब जीतने की तैयारी - एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023

भारतीय हॉकी टीम आज एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल जीतने के लिए मलेशिया को टक्कर देगी. आज का मैच जीतकर चौथी बार खिताब जीतने की फिराक में है...

Asian Champions Trophy 2023 Final  Hockey Match India vs Malaysia
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 10:47 AM IST

चेन्नई : भारतीय हॉकी टीम एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आज चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में 8:30 बजे मलेशिया के साथ मुकाबला करेगी. भारत इस टूर्नामेंट के इतिहास में पांचवीं बार फाइनल मैच खेलने जा रहा है. अब तक खेले गए फाइनल मैचों में उसे एक बार हार मिली है, जबकि दो बार चैंपियन बनने का मौका मिला है. वहीं 2018 में भारत-पाकिस्तान के साथ संयुक्त विजेता घोषित हुआ था. वहीं मलेशिया की टीम की बात की जाय तो यह टीम पहली बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेलने जा रही है. उसने सेमीफाइनल में पिछले चैंपियन साउथ कोरिया को 6-2 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है.

भारत और मलेशिया ने एक दूसरे के खिलाफ अब तक कुल 34 मैच खेले हैं, जिसमें भारतीय टीम के पक्ष में अधिकांश मुकाबले रहे हैं. 34 मैचों में से 23 मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है, जबकि मलेशिया टीम को मात्र 7 मैचों में जीत मिली है. वहीं दोनों टीमों के बीच चार मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला है.

भारतीय हॉकी टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक पांच मैच जीते हैं और एक मैच ड्रॉ खेला है. भारतीय टीम का एकमात्र का मैच जापान के खिलाफ ग्रुप स्टेज में ड्रॉ हो गया था. इसके बाद सेमीफाइनल मैच में भारत ने जापान को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है.

भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने 6 मैचों में कुल 8 गोल दाग कर टॉप स्कोरर बने हुए हैं. इसके अलावा देखा जाए तो इंडियन टीम ने इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक 25 गोल दागे हैं. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के अब तक 15 गोल पेनल्टी कॉर्नर से आए हैं, जबकि 10 गोल फील्ड के खिलाड़ियों के द्वारा किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें..

चेन्नई : भारतीय हॉकी टीम एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आज चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में 8:30 बजे मलेशिया के साथ मुकाबला करेगी. भारत इस टूर्नामेंट के इतिहास में पांचवीं बार फाइनल मैच खेलने जा रहा है. अब तक खेले गए फाइनल मैचों में उसे एक बार हार मिली है, जबकि दो बार चैंपियन बनने का मौका मिला है. वहीं 2018 में भारत-पाकिस्तान के साथ संयुक्त विजेता घोषित हुआ था. वहीं मलेशिया की टीम की बात की जाय तो यह टीम पहली बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेलने जा रही है. उसने सेमीफाइनल में पिछले चैंपियन साउथ कोरिया को 6-2 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है.

भारत और मलेशिया ने एक दूसरे के खिलाफ अब तक कुल 34 मैच खेले हैं, जिसमें भारतीय टीम के पक्ष में अधिकांश मुकाबले रहे हैं. 34 मैचों में से 23 मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है, जबकि मलेशिया टीम को मात्र 7 मैचों में जीत मिली है. वहीं दोनों टीमों के बीच चार मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला है.

भारतीय हॉकी टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक पांच मैच जीते हैं और एक मैच ड्रॉ खेला है. भारतीय टीम का एकमात्र का मैच जापान के खिलाफ ग्रुप स्टेज में ड्रॉ हो गया था. इसके बाद सेमीफाइनल मैच में भारत ने जापान को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है.

भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने 6 मैचों में कुल 8 गोल दाग कर टॉप स्कोरर बने हुए हैं. इसके अलावा देखा जाए तो इंडियन टीम ने इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक 25 गोल दागे हैं. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के अब तक 15 गोल पेनल्टी कॉर्नर से आए हैं, जबकि 10 गोल फील्ड के खिलाड़ियों के द्वारा किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.