ETV Bharat / sports

माटेओ पेलिकोन कुश्ती : सरिता को रजत, कुलदीप को कांस्य

author img

By

Published : Mar 6, 2021, 1:46 PM IST

भारत की सरिता मोर ने रोम में चल रही माटेओ पेलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरीज में रजत पदक जीता जबकि कुलदीप मलिक को कांस्य पदक मिला.

Asian champion Sarita Mor
Asian champion Sarita Mor

नई दिल्ली: भारतीय पहलवानों ने शुक्रवार को ग्रीको रोमन वर्ग में तीन पदक जीते जिससे भारत के कुल पदकों की संख्या पांच हो गई.

एशियाई चैम्पियन सरिता ने क्वार्टर फाइनल में कजाखस्तान की अल्तीने एस को 57 किलो वर्ग में 4 . 1 से हराया । इसके बाद सेमीफाइनल में एम्मा तिसिना को मात दी. वो फाइनल में बुल्गारिया की जियुलिया पेनालबेर से 2 . 4 से हार गई.

इसी भारवर्ग में भारत की अंशु मलिक को पेनालबेर ने सेमीफाइनल में 10-7 से हराया. वो कांस्य पदक के मुकाबले में इटली की फ्रांसिस्का इंडेलिकैटो से हार गई. वहीं 68 किलो वर्ग में निशा क्वालीफायर में ही हारकर बाहर हो गई. ओलंपिक 2016 चैम्पियन कजाखस्तान की एलमिरा एस ने क्वार्टर फाइनल में भारत की किरण को 10-3 से मात दी.

ये भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक की नई अध्यक्ष ने लोगों को सुरक्षा का आश्वासन दिया

पुरूषों में कुलदीप मलिक ने 2014 के विश्व चैम्पियन रूस के चिंगिज लाबाजानोव को 10-9 से हराया. पिछले साल के स्वर्ण पदक विजेता गुरप्रीत सिंह को 82 किलो वर्ग के क्वालीफिकेशन दौर में अमेरिका के रिचर्ड पर्किंस ने 12-11 से हरा दिया. इसी वर्गमें भारत के हरप्रीत सिंह भी क्वालीफायर दौर में हारकर बाहर हो गए.

नई दिल्ली: भारतीय पहलवानों ने शुक्रवार को ग्रीको रोमन वर्ग में तीन पदक जीते जिससे भारत के कुल पदकों की संख्या पांच हो गई.

एशियाई चैम्पियन सरिता ने क्वार्टर फाइनल में कजाखस्तान की अल्तीने एस को 57 किलो वर्ग में 4 . 1 से हराया । इसके बाद सेमीफाइनल में एम्मा तिसिना को मात दी. वो फाइनल में बुल्गारिया की जियुलिया पेनालबेर से 2 . 4 से हार गई.

इसी भारवर्ग में भारत की अंशु मलिक को पेनालबेर ने सेमीफाइनल में 10-7 से हराया. वो कांस्य पदक के मुकाबले में इटली की फ्रांसिस्का इंडेलिकैटो से हार गई. वहीं 68 किलो वर्ग में निशा क्वालीफायर में ही हारकर बाहर हो गई. ओलंपिक 2016 चैम्पियन कजाखस्तान की एलमिरा एस ने क्वार्टर फाइनल में भारत की किरण को 10-3 से मात दी.

ये भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक की नई अध्यक्ष ने लोगों को सुरक्षा का आश्वासन दिया

पुरूषों में कुलदीप मलिक ने 2014 के विश्व चैम्पियन रूस के चिंगिज लाबाजानोव को 10-9 से हराया. पिछले साल के स्वर्ण पदक विजेता गुरप्रीत सिंह को 82 किलो वर्ग के क्वालीफिकेशन दौर में अमेरिका के रिचर्ड पर्किंस ने 12-11 से हरा दिया. इसी वर्गमें भारत के हरप्रीत सिंह भी क्वालीफायर दौर में हारकर बाहर हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.