ETV Bharat / sports

एशियाई चैम्पियन संजीत को बाय, मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप के ड्रॉ घोषित - एआईबीए

एशियाई चैम्पियन संजीत और सचिन कुमार को एआईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के पहले दौर में बाय मिला है.

Sports News  Sports Boxing India  Boxing India  खेल समाचार  बॉक्सिंग  एशियाई चैम्पियन  एशियाई चैम्पियन संजीत  एआईबीए  विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप
Asian champion
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 2:56 PM IST

बेलग्रेड: एशियाई चैम्पियन संजीत (92 किलो) और सचिन कुमार (80 किलो) को एआईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के पहले दौर में बाय मिला है. जबकि विभिन्न भार वर्गों के ड्रॉ का सोमवार को एलान किया गया.

सचिन 30 अक्टूबर को दूसरे दौर में अमेरिका के रॉबी गोंजालेस से खेलेंगे. वहीं संजीत का सामना 29 अक्टूबर को रूस के आंद्रे स्तोत्स्की से होगा. चैम्पियनशिप में 100 से अधिक देशों के 600 से अधिक मुक्केबाज भाग ले रहे हैं. कई वर्गों में तो क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने के लिए तीन मुकाबले जीतने होंगे. पांच बार के एशियाई पदक विजेता शिवा थापा (63.5 किलो) को भी ऐसा ही वर्ग मिला है.

यह भी पढ़ें: भारत पर जीत के बाद आंसुओं पर काबू नहीं रख पाए बाबर के अब्बाजान

थापा पहले दौर में कीनिया के विक्टर ओ नियाडेरा से खेलेंगे. एशियाई रजत पदक विजेता दीपक कुमार (51 किलो) का सामना किर्गीस्तान के अजात उसेनालीव से होगा. पहली बार खेल रहे गोविंद सहानी (48 किलो) की टक्कर इक्वाडोर के बिली जोओ ओर्तिज से होगी.

आकाश कुमार 54 किलोवर्ग में जर्मनी के उमर सालाह से खेलेंगे. रोहित मोर 57 किलो में इक्वाडोर के जीन केइसेडो का सामना करेंगे. आकाश 67 किलो में तुर्की के फुरकान एडम से खेलेंगे.

यह भी पढ़ें: नई गेंद से यॉर्कर डालना मेरी ताकत, इसका फल मिला : शाहीन शाह

वरिंदर सिंह (60 किलो) का सामना बुधवार को आर्मेनिया के कारेन टी से होगा. जबकि निशात देत (71 किलो) की टक्कर हंगरी के लाज्लो कोजाक से होगी. लक्ष्य चाहर (86 किलो) का सामना कोरिया के किम हियोंगक्यू से होगा. सुमित (75 किलो) मंगलवार को जमैका के डामोन ओनील से खेलेंगे. प्लस 92 किलो में नरेंदर का सामना पोलैंड के ओस्कार सफारियान से होगा.

बेलग्रेड: एशियाई चैम्पियन संजीत (92 किलो) और सचिन कुमार (80 किलो) को एआईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के पहले दौर में बाय मिला है. जबकि विभिन्न भार वर्गों के ड्रॉ का सोमवार को एलान किया गया.

सचिन 30 अक्टूबर को दूसरे दौर में अमेरिका के रॉबी गोंजालेस से खेलेंगे. वहीं संजीत का सामना 29 अक्टूबर को रूस के आंद्रे स्तोत्स्की से होगा. चैम्पियनशिप में 100 से अधिक देशों के 600 से अधिक मुक्केबाज भाग ले रहे हैं. कई वर्गों में तो क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने के लिए तीन मुकाबले जीतने होंगे. पांच बार के एशियाई पदक विजेता शिवा थापा (63.5 किलो) को भी ऐसा ही वर्ग मिला है.

यह भी पढ़ें: भारत पर जीत के बाद आंसुओं पर काबू नहीं रख पाए बाबर के अब्बाजान

थापा पहले दौर में कीनिया के विक्टर ओ नियाडेरा से खेलेंगे. एशियाई रजत पदक विजेता दीपक कुमार (51 किलो) का सामना किर्गीस्तान के अजात उसेनालीव से होगा. पहली बार खेल रहे गोविंद सहानी (48 किलो) की टक्कर इक्वाडोर के बिली जोओ ओर्तिज से होगी.

आकाश कुमार 54 किलोवर्ग में जर्मनी के उमर सालाह से खेलेंगे. रोहित मोर 57 किलो में इक्वाडोर के जीन केइसेडो का सामना करेंगे. आकाश 67 किलो में तुर्की के फुरकान एडम से खेलेंगे.

यह भी पढ़ें: नई गेंद से यॉर्कर डालना मेरी ताकत, इसका फल मिला : शाहीन शाह

वरिंदर सिंह (60 किलो) का सामना बुधवार को आर्मेनिया के कारेन टी से होगा. जबकि निशात देत (71 किलो) की टक्कर हंगरी के लाज्लो कोजाक से होगी. लक्ष्य चाहर (86 किलो) का सामना कोरिया के किम हियोंगक्यू से होगा. सुमित (75 किलो) मंगलवार को जमैका के डामोन ओनील से खेलेंगे. प्लस 92 किलो में नरेंदर का सामना पोलैंड के ओस्कार सफारियान से होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.