नई दिल्ली: न्यूजपेपर के मुताबिक पिछले महीने दोहा एशियन चैंपियनशिप में 800 मीटर में स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला एथलीट गोमती मारिमुथु प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन की दोषी पाई गई हैं. उनके सैंपल में नोरैनड्रोस्ट्रेरोन की मात्रा पाई गई है.
डोप टेस्ट में दोषी पाई गई एथलीट गोमती मारिमुथु का बड़ा बयान, कहा - मैं इस खबर से सदमें में हूं - गोमती मारिमुथु
भारतीय एथलीट गोमती मारिमुथु को डोप टेस्ट में दोषी पाया है. ऐसी एक न्यूजपेपर में खबर छपी थी लेकिन भारतीय एथलीट गोमती मारिमुथु ने इस रिपोर्ट को लेकर अब नाराजगी जताई है. उनसे इस रिपोर्ट को लेकर कोई प्रतिक्रिया भी नहीं ली गई है.
नई दिल्ली: न्यूजपेपर के मुताबिक पिछले महीने दोहा एशियन चैंपियनशिप में 800 मीटर में स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला एथलीट गोमती मारिमुथु प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन की दोषी पाई गई हैं. उनके सैंपल में नोरैनड्रोस्ट्रेरोन की मात्रा पाई गई है.
भारतीय एथलीट गोमती मारिमुथु को डोप टेस्ट में दोषी पाया है. ऐसा एक न्यूजपेपर में खबर छपी थी लेकिन भारतीय एथलीट गोमती मारिमुथु ने इस रिपोर्ट को लेकर अब नाराजगी जताई है. उनसे इस रिपोर्ट को लेकर कोई प्रतिक्रिया भी नहीं ली गई है.
नई दिल्ली: न्यूजपेपर के मुताबिक पिछले महीने दोहा एशियन चैंपियनशिप में 800 मीटर में स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला एथलीट गोमती मारिमुथु प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन की दोषी पाई गई हैं. उनके सैंपल में नोरैनड्रोस्ट्रेरोन की मात्रा पाई गई है.
2019 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता गोमती मारीमुथु गोमती प्रतिबंधित पदार्थ के उनके सैंपल में पॉजिटिव पाए जाने के बाद वो सदमें में हैं.
उन्होंने कहा, "मैं परिणामों के बारे में पता करने के लिए हैरान हूं," गोमती ने कहा, 'मैं निश्चित रूप से मेरे बी नमूने का परीक्षण करने के लिए कहूंगी. मैं आज स्पला (पोलैंड) जाने वाली थी.
हालांकि अभी तक उन्हें AFI से ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है. गोमती ने कहा, "किसी ने अभी तक मुझसे संपर्क नहीं किया है. मुझे अखबार से टेस्ट परिणाम के बारे में पता चला."
"मुझे नहीं पता कि उन्हें ये जानकारी कहां से मिली और वे उन्होंने इसके बारे में मेरे से पूछा भी नहीं. मुझे इस बारे में अभी जानकारी मिली है और मैं अभी भी मामले को देख रही हूं.
Conclusion: