ETV Bharat / sports

Asia Cup Archery: भारत रिकर्व मिश्रित फाइनल में, सात पदक पक्के

भारतीय तीरंदाज पार्थ सालुंके और रिद्धि फोर एशिया कप रिकर्व मिश्रित वर्ग के फाइनल में पहुंच गए.

Asia Cup Archery  एशिया कप तीरंदाजी  भारतीय तीरंदाज पार्थ सालुंके  रिद्धि  खेल समाचार  खेल की खबरें  खेल की ताजा अपडेट  तीरंदाजी  Indian Archer Parth Salunke  Riddhi  Sports News  Sports News  Latest Sports Updates
Asia Cup Archery
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 9:29 AM IST

फुकेट: भारतीय तीरंदाज पार्थ सालुंके और रिद्धि फोर एशिया कप रिकर्व मिश्रित वर्ग के फाइनल में पहुंच गए. जबकि व्यक्तिगत वर्ग में वे पहले दौर से बाहर हो गए थे. कंपाउंड मिश्रित वर्ग में हालांकि ऋषभ और साक्षी चौधरी पहले दौर में मलेशियाई टीम से हारकर बाहर हो गए.

भारत ने अब सात फाइनल और कांस्य पदक के दो प्लेआफ मुकाबलों में जगह बना ली है. इस टूर्नामेंट में दक्षिण कोरिया, चीन, जापान और चीनी ताइपै जैसी दिग्गज टीमें भाग नहीं ले रही हैं. सालुंके और रिद्धि को सेमीफाइनल तक बाय मिला और सेमीफाइनल में उन्होंने मलेशिया की टीम को 6.2 से हराया. अब उनका सामना शनिवार को बांग्लादेश से होगा.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड चैम्पियनशिप: लक्ष्य सेन स्वर्ण के करीब पहुंचे

कम्पाउंड में दमदार प्रदर्शन

भारत के लिए सफलता लेकर आए कम्पाउंड इवेंट में आठ सदस्यों के दल में दूसरे वरीय ऋषभ यादव ने बांग्लादेश के नवाज अहमद और ईरान के सैयद कोवसार को हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना स्वर्ण पदक के लिये ईरान के चौथे वरीय मोहम्मदसालेह पालीजबान से होगा. कम्पाउंड पुरूष व्यक्तिगत स्पर्धा में भी कांस्य पदक की उम्मीद है जिसमें प्रथमेश जाखड़ का सामना कोवसार से होगा.

इनके अलावा कम्पाउंड महिला व्यक्तगित स्पर्धा के फाइनल में दोनों भारतीय आमने सामने होंगी जिसमें परनीत कौर अपनी साथी साक्षी चौधीर से भिड़ेंगी. भारत ने पुरूष और महिला कम्पाउंड टीम स्पर्धाओं के भी फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

फुकेट: भारतीय तीरंदाज पार्थ सालुंके और रिद्धि फोर एशिया कप रिकर्व मिश्रित वर्ग के फाइनल में पहुंच गए. जबकि व्यक्तिगत वर्ग में वे पहले दौर से बाहर हो गए थे. कंपाउंड मिश्रित वर्ग में हालांकि ऋषभ और साक्षी चौधरी पहले दौर में मलेशियाई टीम से हारकर बाहर हो गए.

भारत ने अब सात फाइनल और कांस्य पदक के दो प्लेआफ मुकाबलों में जगह बना ली है. इस टूर्नामेंट में दक्षिण कोरिया, चीन, जापान और चीनी ताइपै जैसी दिग्गज टीमें भाग नहीं ले रही हैं. सालुंके और रिद्धि को सेमीफाइनल तक बाय मिला और सेमीफाइनल में उन्होंने मलेशिया की टीम को 6.2 से हराया. अब उनका सामना शनिवार को बांग्लादेश से होगा.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड चैम्पियनशिप: लक्ष्य सेन स्वर्ण के करीब पहुंचे

कम्पाउंड में दमदार प्रदर्शन

भारत के लिए सफलता लेकर आए कम्पाउंड इवेंट में आठ सदस्यों के दल में दूसरे वरीय ऋषभ यादव ने बांग्लादेश के नवाज अहमद और ईरान के सैयद कोवसार को हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना स्वर्ण पदक के लिये ईरान के चौथे वरीय मोहम्मदसालेह पालीजबान से होगा. कम्पाउंड पुरूष व्यक्तिगत स्पर्धा में भी कांस्य पदक की उम्मीद है जिसमें प्रथमेश जाखड़ का सामना कोवसार से होगा.

इनके अलावा कम्पाउंड महिला व्यक्तगित स्पर्धा के फाइनल में दोनों भारतीय आमने सामने होंगी जिसमें परनीत कौर अपनी साथी साक्षी चौधीर से भिड़ेंगी. भारत ने पुरूष और महिला कम्पाउंड टीम स्पर्धाओं के भी फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.