ETV Bharat / sports

विश्व की नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने लिया संन्यास

वर्ल्ड नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने संन्यास का ऐलान किया. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बार्टी ने पहले भी टेनिस ब्रेक लिया था लेकिन इस बार वह वापसी नहीं करेंगी. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके, फैंस को अपने इस फैसले के बारे में जानकारी दी.

ash barty
एश्ले बार्टी
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 10:44 AM IST

Updated : Mar 23, 2022, 11:24 AM IST

ब्रिसबेन: वर्ल्ड नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने बुधवार को संन्यास का ऐलान किया. इससे पहले भी इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने टेनिस ब्रेक लिया था लेकिन अब वह कोर्ट पर वापसी नहीं करेंगी. यह जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके दी. उनके प्रशंसकों के लिए यह फैसला काफी चौंकाने वाला रहा. इस साल की शुरुआत में ही, उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया था. 44 सालों में यह खिताब जीतने वाली वह पहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी थी. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े खिलाड़ियों में गिना जाता है.

ash barty
एश्ले बार्टी

बार्टी मौजूदा समय में विश्व में महिला टेनिस खिलाड़ियों की फेहरिस्त में पहले स्थान पर काबिज हैं. ऐसे में किसी को भी इस बात की उम्मीद नहीं थी कि वह इतनी जल्दी संन्यास ले लेंगी. उनके इस फैसले से प्रशंसकों के साथ ही टेनिस की दुनिया के अन्य दिग्गज भी काफी हैरान हो गए. बार्टी ने अपनी करीबी दोस्त और पत्रकार के साथ इंटरव्यू करते हुए इस बात का ऐलान किया कि वह अपने टेनिस करियर को अलविदा कह रही हैं. बता दें कि बार्टी ने अपने टेनिस करियर में तीन ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.

ash barty
एश्ले बार्टी

यह भी पढ़ें-न्यूजीलैंड के दिग्गज रॉस टेलर सफेद गेंद के मैचों से भी लेंगे संन्यास

वीडियो में 25 वर्षीय बार्टी ने बताया कि, उन्हें नहीं लगता कि उनका शरीर अब वह सबकुछ देने के लिए अब तैयार है जो एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टॉप में बने रहने के लिए चाहिए. उन्होंने बताया कि यह फैसला उन्होंने अचानक नहीं लिया, बल्कि वह पिछले साल विंबलडन के बाद से ही इसके बारे में सोच रहीं थीं. बार्टी ने कहा, 'मैं काफी समय से संन्यास के बारे में सोच रही थी. मेरे करियर में कई शानदार पल आए जो कि काफी अहम थे. पिछले साल विंबलडन ने मुझे एक खिलाड़ी के तौर पर काफी बदला.'

ash barty
एश्ले बार्टी

उन्होंने यह भी कहा कि, 'मैंने कई बार अपनी टीम से कहा कि मेरे अंदर अब वह दम और इच्छाशक्ति नहीं है. मैं शारीरिक तौर पर खुद को तैयार नहीं कर पा रही हूं और मुझे नहीं लगता कि अब मैं कुछ और कर सकती हूं. मैंने इस खेल को अपना सबकुछ दिया और मैं उससे काफी खुश हूं. मेरे लिए यही असली कामयाबी है.'

ब्रिसबेन: वर्ल्ड नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने बुधवार को संन्यास का ऐलान किया. इससे पहले भी इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने टेनिस ब्रेक लिया था लेकिन अब वह कोर्ट पर वापसी नहीं करेंगी. यह जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके दी. उनके प्रशंसकों के लिए यह फैसला काफी चौंकाने वाला रहा. इस साल की शुरुआत में ही, उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया था. 44 सालों में यह खिताब जीतने वाली वह पहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी थी. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े खिलाड़ियों में गिना जाता है.

ash barty
एश्ले बार्टी

बार्टी मौजूदा समय में विश्व में महिला टेनिस खिलाड़ियों की फेहरिस्त में पहले स्थान पर काबिज हैं. ऐसे में किसी को भी इस बात की उम्मीद नहीं थी कि वह इतनी जल्दी संन्यास ले लेंगी. उनके इस फैसले से प्रशंसकों के साथ ही टेनिस की दुनिया के अन्य दिग्गज भी काफी हैरान हो गए. बार्टी ने अपनी करीबी दोस्त और पत्रकार के साथ इंटरव्यू करते हुए इस बात का ऐलान किया कि वह अपने टेनिस करियर को अलविदा कह रही हैं. बता दें कि बार्टी ने अपने टेनिस करियर में तीन ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.

ash barty
एश्ले बार्टी

यह भी पढ़ें-न्यूजीलैंड के दिग्गज रॉस टेलर सफेद गेंद के मैचों से भी लेंगे संन्यास

वीडियो में 25 वर्षीय बार्टी ने बताया कि, उन्हें नहीं लगता कि उनका शरीर अब वह सबकुछ देने के लिए अब तैयार है जो एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टॉप में बने रहने के लिए चाहिए. उन्होंने बताया कि यह फैसला उन्होंने अचानक नहीं लिया, बल्कि वह पिछले साल विंबलडन के बाद से ही इसके बारे में सोच रहीं थीं. बार्टी ने कहा, 'मैं काफी समय से संन्यास के बारे में सोच रही थी. मेरे करियर में कई शानदार पल आए जो कि काफी अहम थे. पिछले साल विंबलडन ने मुझे एक खिलाड़ी के तौर पर काफी बदला.'

ash barty
एश्ले बार्टी

उन्होंने यह भी कहा कि, 'मैंने कई बार अपनी टीम से कहा कि मेरे अंदर अब वह दम और इच्छाशक्ति नहीं है. मैं शारीरिक तौर पर खुद को तैयार नहीं कर पा रही हूं और मुझे नहीं लगता कि अब मैं कुछ और कर सकती हूं. मैंने इस खेल को अपना सबकुछ दिया और मैं उससे काफी खुश हूं. मेरे लिए यही असली कामयाबी है.'

Last Updated : Mar 23, 2022, 11:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.