ब्यूनस आयर्स: अर्जेटीना के राष्ट्रपति अल्बटरे फर्नांडीज ने कोरोनावायरस लॉकडाउन के बाद देश के ओलंपिक एथलीटों को फिर से ट्रेनिंग करने को मंजूरी दे दी है. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अर्जेटीना के 143 पुरुष और महिला खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक के लिए अब तक क्वालीफाई कर चुके हैं, जिन्हें फिर से ट्रेनिंग करने की अनुमति दी गई है.
राष्ट्रपति फर्नांडीज ने कहा कि उन खिलाड़ियों को भी जल्द ही ट्रेनिंग करने की इजाजत दी जाएगी, जिन्होंने अब तक ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं किया है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वो अर्जेटीना की राष्ट्रीय टीम में जगह बनाएंगे.
बता दें कि कोरोना काल में लॉकडाउन हटने के बाद कई देशों में खेलों को वापस से शुरू करने की इजाजत दी गई है जिसमें स्पेन भी आगे आया है.
स्पेन में इसस महीने से स्पेनिश लीग की शुरूआत होनी है लेकिन इसके मैच खाली स्टेडियमों में बिना दर्शकों के खेले जाएंगे जिसको लेकर स्पेनिश फुटबॉल लीग के अध्यक्ष जेवियर तेबास ने कहा है कि वो जल्द से जल्द स्टेडियमों में प्रशंसकों के साथ मैचों के आयोजन के पक्ष में हैं.
स्पेन में लॉकडाउन में छूट मिल रही है. तेबास का कहना है कि कुछ शहरों में प्रशंसक मैच देख सकते हैं और ये उस एरिया में कोरोनावायरस की स्थिति पर निर्भर करता है.
तेबास ने कहा, "मैं जल्द से जल्द प्रशंसकों के सामने मैचों के आयोजन के पक्ष में हूं. यह संभव है कि यह कुछ शहरों में हो सकता है और मैं इसके पक्ष में हूं."